EPF ATM CARD

EPF ATM CARD कब, कैसे और किसको मिलेगा

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

EPF ATM CARD: आज के वर्तमान समय में अगर आप किसी सरकारी डिपार्टमेंट या प्रायेवेट कम्पनियों में कार्य करके छोड़ दे रहें हैं। और उसमें आपका कटा हुआ epf, पेंशन आदि का पैसा कभी–कभी रोक दिया जाता है। इस तरीके से EPF ATM CARD से पैसा वापस मिल जाएगा।

नई प्रणाली में समर्पित पीएफ निकासी EPF ATM CARD पेश किये जायेंगे। जो एक नियमित बैंक एटीएम कार्ड की तरह EPF ATM CARD भी काम करेंगे। आपातकालीन स्थितयों के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए

पीएफ बैलेंसे के 50% तक निकासी की सीमा तय की जायेगी। आखिर में श्रम सचिव सुमिता डावरा के दावा के मुताविक इन प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए आईटी सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है।

ईपीएफ एटीएम कार्ड के बारे में

अगर आप भी EPFO के तहत पीएफ खाताधारी हैं। और EPF के नये EPF ATM CARD को लेकर उत्सुक हैं। तो ऐसे में बता दें की विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के हवाले से आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी निकल कर आ रही है।

EPF ATM CARD

जिसके तहत केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने EPF ATM CARD और मोबाइल लाँच से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है। जो की इसी साल 2025 में जून-जुलाई से पहले तक लांच कर दी जायेगी। तो ये कब, कैसे और किसको मिलेगा EPF ATM CARD उसके बारे में चर्चा करते हैं।

जैसा की मित्रो आप सभी लोग जान ही रहें हैं। की EPF का पैसा निकालने के लिए थोडा बहुत तो हर कर्मचारी को दिक्क़त उठानी ही पड़ती है। मगर इसके लिए अर्ताथ पैसा निकालने के लिए आपको अगर EPF ATM CARD मिल जाय तो कितनी अच्छी बात है।

आवेदन प्रक्रिया और इस्तेमाल तरीका 

कहा जा रहा है की EPFO खाताधारकों को जैसे ही जून में EPF ATM CARD उपलब्ध कराए जायेंगे। उसके कुछ समय बाद ही वह अपने EPF ATM CARD का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। 2024 के आखिर में श्रम सचिव सुमिता डावरा ने भी कहा था।

EPF ATM CARD

की EPFO के उपभोक्ता 2025 तक एटीएम के माध्यम से अपने पीएफ में जमा राशि को EPF ATM CARD से निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा था की कोई भी पीएफ खाताधारक अपने खाते में मौजूद कुल राशि का 50% तक ही निकाल सकता है।

जिसके चलते EPFO के द्वारा साफ्टवेयर अपडेट करके नया ऐप भी बनाया जा रहा है। जिसके बाद पीएफ मेम्बरों को पीएफ के साथ-साथ बैंकिंग की सुविधा भी दी जायेगी। जिसे वह अपने पीएफ का पैसा EPF ATM CARD से निकाल पाएंगे। जिसके तहत पीएफ खाता में कुल बैलेन्स की तुलना में एक लिमिट तय की जायेगी।

ईपीएफ एटीएम कार्ड के फायदे

EPF ATM CARD

  1. सबसे पहले आपको EPF ATM CARD मिल जायेगा। और इसके लिए न कोई फार्म भरना पड़ेगा न ही कहीं अप्लाई करना पड़ेगा और न ही आँफिस के चक्कर EPF ATM CARD के लिए नहीं लगाना पड़ेगा।
  2. सीधे आप बैंक जायेंगे और अपना ATM लगाकर पैसे निकाल सकते हैं। जैसा की अभी तक दावा किया जा रहा है।
  3. मेरी तरफ से तो ये है की आप पीएफ का पैसा जल्दी – जल्दी न निकालें इसमें आपको चक्रवृधि ब्याज मिलता है। इतना ब्याज तो कोई भी बैंकें नहीं देती हैं।
  4. साथ ही पीएफ का पैसा जितना जमा करते हैं। उसमें आपको डावुल पैसा मिलता है। क्योंकि आपके बेसिक और DA का 12% आप अपनी सैलरी से कटवा करके जमा करते / किया जाता है।
  5. ठीक उतना ही पैसा आपके इम्पलायर (कंपनी /सरकारी विभाग) के द्वारा जमा किया जाता है।
  6. जिससे आपके निकट भविष्य में आपके साथ–साथ फैमिली मेम्बर को भी अच्छा सा पैसा जमा होकर मिल जाता है।
  7. इस लिए आप सबके लिए एक पीएफ / EPF ATM CARD जारी किया जा रहा है। ताकि भविष्य में आपके समय और दौड़ भाग आदि की समस्याओं से बचने के लिए सरकार एक का अच्छा कदम उठाने जा रही है।

दोस्तों मेरी इस जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top