Tech Info

EPF Umang App Se ऐसे निकालें 2025 के नये तरीके से

EPF Umang App Se दोस्तों आज के वर्तमान समय में अगर आप सरकारी डिपार्टमेंट या प्रायेवेट कम्पनियों में कार्य करके छोड़ देते हैं। तब आप का कटा हुआ EPF Umang App Se और पेंशन आदि का पैसा ऐसे निकाल सकते हैं।

Use of Umang App

EPF Umang App Se दोस्तों आज Umang App का इस्तेमाल करके अपने रुके हुए pf और पेंशन का पैसा निकालने के साथ-साथ समय की भी बचत होती है। महीने में EPF कितना कटता है

EPF Umang App Se नियोक्ता / कंपनी के योगदान पर 12% तक होता है। (हांलांकि कर्मचारी / नियोक्ता अपनी इच्छा से अधिक का योगदान कर सकते हैं) इस EPF Umang App Se की योजना के लिए नियोक्ता / कंपनी और कर्मचारी दोनों को हर महीने 1800 रु. कटौती करना होता है।
EPF Umang App se PF (प्रोविडेट फंड) का पैसा निकालने के लिए इन्हें ध्यान रखें Umang app में आधार नंबर और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। EPF service में जाकर रजिस्टर्ड आधार नंबर और मोबाइल नंबर को लॉग इन करें। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP को डालना पड़ेगा।

EPF Umang App Se में PF Withdrawal पर जाकर claim form पर क्लिक करके जरुरी सूचनायें डालकर सम्मिट कर दीजिये। फिर एक बार आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP को भर दीजिये। आपका पैसा Umang App se PF से आने के लिए प्रोसेस में लग जाएगा और समय–समय पर अपना क्लेम स्टेटस चेक करते रहिये।

सबसे पहले Umang App se PF को अपने स्मार्टफोन या लेपटॉप में डाऊनलोड कर लीजिये। उसके बाद EPF सेक्शन में जाकर View passbook या claim आँप्शन पर क्लिक करना है। जिसमें UAN और आधार लिंक मोबाइल नंबर की मदद से वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा करवा लीजिये।

EPF Umang App Se PF का पैसा निकालने के लिए निम्न कार्यों को करना पड़ेगा आपका आधार नंबर UAN नम्बर से लिंक होना अनिवार्य है। समय – समय पर आपकी KYC अपडेट होना चाहिए। अपनी नौकरी के कार्यकाल में अपने UAN नंबर को सक्रिय रखना पड़ेगा। आपने UAN नंबर को अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर से समय – समय पर चेक करते रहना चाहिए। पीएफ का पैसा निकालने के लिए, उमंग ऐप के अलावा, EPFO पोर्टल का इस्तेमाल किया जाता है। EPF Umang App Se पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए आँनलाइन करें

मित्रों अपने EPF Umang App Se के अन्तर्गत PF का पूरा पैसा निकालने के लिए आप अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का उपयोग करके EPFO पोर्टल पर जाकर लॉग इन करना पड़ेगा।

फिर EPF Umang App Se के लिए ‘’फाँर्म 19’’ अनुभाग के तहत दावा प्रस्तुत करना पड़ेगा। आपको यह सुनिष्चित करना होगा की आपका KYC विवरण समया नुसार अपडेट रहता है। और साथ ही साथ आपको इसके लिए बैंक विवरण सत्यापित रखना पड़ेगा। अगर कोई कर्मचारी अपनी नौकरी खो देता है। तो वह एक महीना बेरोजगार रहने के बाद Umang App se PF से 75% और दो महीनें के बाद पूरा पैसा 100% निकाल सकते हो।

सबसे पहले EPFO के पोर्टल पर जाकर अपना UAN नम्बर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर दीजिये। जिसके बाद आँनलाइन सर्विसे पर जायेंगे और वहाँ क्लेम सेक्शन को सेलेक्ट करेंगे। उसके बाद अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करेंगे फिर ‘’Proceed for online claim’’ वाले आप्शन पर क्लिक कर दीजिये। उसके बाद PF एडवांस फार्म 19 सेलेक्ट करके आगे के प्रोसेस में माँगी गयी सूचनाओं को भरकर सम्मिट कर दीजिये।

EPFO में क्लेम बढ़ाना

दोस्तों आप EPF Umang App Se के अन्तर्गत PF को अपने लेपटॉप या मोबाइल से epf पोर्टल को लॉग इन करना पड़ेगा। उसके बाद अपना UAN नम्बर और पासवर्ड डालकर सम्मिट करना पड़ेगा।अगलेइन्टरफेस के मेन्यू बार से आँनलाइन सेवाएं चुनकार आगे के लिए प्रोसेस कर दीजिये। उसके बाद आपको क्लेम टैब आप्शन को चुना पड़ेगा। जिसमें फार्म नंबर 19, 31 और फार्म 10C शामिल हैं।

फिर EPF Umang App se अगले पेज में माँगी गयी सूचनाओं के साथ – साथ आपकी ऐतिहासिक डिटेल्स, KYC सम्बन्धित सूचनाओं / आवश्यकताओं के साथ–साथ आपके सदस्यता का विवरण भी देखा जाता है। की आप अपनी नौकरी पेशेवर के अन्तर्गत कोई शिकायत आदि कमियों को कहीं पर तो नहीं किया है उन सभी सत्यापित अहर्ताओं को देखते हुए आपका क्लेम बढ़ाया जा सकता है।

PF कितनी बार निकाल सकतें हैं

EPF धारक एक साल में शादी और शिक्षा के लिए तीन बार से अधिक एडवांस के अन्तर्गत नहीं निकाल सकते हैं। यानी कि उस फॉर्म को अप्लाई नहीं कर सकते हैं। तो सबसे पहले मैं यहां पे दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आप यहां पे एक बार यदि क्लाइम किए हैं तो दूसरा बार क्लाइम करने के लिए कब इनिज है। यहां पे दूसरा बार आज आपका क्लाइम यदि सेटल्ड हो गया है। तो आप कल फिर से यहां पे आप अपना क्लाइम अप्लाई कर सकते हैं।

यानी कि आपका यहां पे जो पीएफ अकाउंट है। दोस्तों यहां पे आपका सिर्फ बैलेंस अवेलेबल रहना चाहिए जो भी आपका एब्रॉड शेयर है। और इंप्लोर शेयर है यहां पे नीचे मैं आपको मैं मार्क लगा देता हूं। सबसे नीचे स्टार्टिंग यहां पे जो क्लोजिंग बैलेंस दिखाया जा रहा है।

यदि यहां पे आपका बैलेंस अवेलेबल है। आप मान लीजिए 10000 या 20000 निकाल लिए हैं। फिर भी आपका यहां पे 15 से 20000 बचा हुआ है। तो उस अमाउंट को निकालने के लिए फिर से सेम फॉर्म यहां पे जो अप्लाई किया हैं। फ्रॉम 31 ये एडवांस के जरिए से आप अपना पीएफ का पैसा दोबारा निकाल सकते हैं।

सिर्फ एक ही दिन या तो फिर दो दिन भी गैप रहेगा। तो कोई भी प्रॉब्लम नहीं है लेकिन आप यहां पे निकाल सकते हैं सिर्फ आपका यहां पे कमें आपका बैलेंस अवेलेबल रहना चाहिए आपके पीएफ अकाउंट में देन अब यहां पे बात करेंगे। कि आखिर आप कितना बार पीएफ क्लाइम कर सकते हैं।

EPF Umang App Se के अन्यतर्हांगत पे देख सकते हैं। ये मल्टीपल वर कितना 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 बार किया है। बट उसमें कुछ-कुछ यहां पे इसका क्लम्स रिजेक्ट हो गया है। कोई कारण बस बहुत सारे पीर का होता है। कभी पासबुक का तो कभी नाम का मिस मैच कुछ भी होता रहता है।

समथिंग का तो उसका ध्यान में नहीं रखना अभी यहां पे देख सकते हैं। इसका क्लाइम यहां पे सेटल हुआ है बहुत सारा भी तो अब यहां पे बात रहा कि आखिर में कितना बार कर सकते हैं। तो मैं आपको बता दूं कि साल में तीन बार मैक्सिमम आप कर सकते हैं। तीन से चार बार भी कर सकते हैं। लेकिन वही आपका जो बैलेंस है।

वो आपके पीएफ अकाउंट में अवेलेबल रहनी चाहिए। नहीं तो फिर आप यहां पे पीएफ का पैसा नहीं निकाल सकते आपका अकाउंट में पीएफ का पैसा रहेगा ही नहीं तो आप चार पांच बार अप्लाई करने से भी आपका पीएफ का पैसा आने वाला नहीं है। बस आपका यहां पे जो राशि है। यह आपके पीएफ अकाउंट में रहनी चाहिए उसके बाद यहां पे आप मल्टीपल बार यहां पे आप अप्लाई कर सकते हैं।

कोई भी दिक्कत नहीं है। सिर्फ आपका यहां पे पासबुक में पैसा जमा रनी चाहिए ठीक है। तो यहां पे दो क्वेश्चंस का जवाब दे दिया हूं दोस्तों उसके बाद यहां पे फुल इन फाइनल यानी कि ए टू जेड पीएफ का पैसा आप कब निकाल सकते हैं।

कंपनी को छोड़ने के बाद डेट ऑफ एग्जिट मेंशन रहना चाहिए यानी कि दोस्तों यहां पे रीजन अपडेट रहना चाहिए डेट ऑफ एग्जिट यहां पे मेंशन रहना चाहिए आपके पीएफ अकाउंट में देन आप उसके लिए फुल एंड फाइनल के लिए यहां पे फ्रॉम 19 और यहां पे फ्रॉम 10 स ये दो फॉर्म्स होता है। दोस्तों एक पीएफ के लिए और एक हमारा यहां पे ये पेंशन अमाउंट के लिए मैं आपको दिखा दूं ये हमारा ये दोनों जो है।

यहां पे ये EPF Umang App Se हमारा हो गया और ये हमारा पेंशन कंट्रीब्यूशन हो गया जो कि यहां पे ऊपर में लिखा हुआ भी देखने के लिए मिल रहा है। तो ये दो अमाउंट के लिए हमको यहां पे दो फॉर्म्स को अप्लाई करना पड़ता है। फुल एंड फाइनल के लिए सबसे पहले में हम अप्लाई करते हैं। फ्रॉम 19 देन उसके बाद यहां पे फ्रॉम 10 स जो कि हमारा पेंशन का पैसा पूरा विथड्रावल हो जाता है। तो उसके लिए यहां पे क्या प्रोसेस है।

मैं वो भी आपको बता दिया हूं सबसे पहले मैं आपका जो डेट ऑफ एग्जिट मेंशन रहना चाहिए देन तभी आप यहां पे फुल इन फाइनल निकाल सकते हैं। देन यहां पे एक बार यदि आप यहां पे अप्लाई कर दिए फुल इन फाइनल फिर दोबारा इस फॉर्म को आप अप्लाई नहीं कर सकते हैं जब तक आप दूसरा कंपनी में जॉइनिंग नहीं कर लेते हैं। जब तक दूसरा मेंबर आईडी नहीं बन जाता है।

EPF Umang App Se तब तक यहां पे आप फिर से दोबारा क्लाइम नहीं कर सकते हैं। ये फ्रॉम 19 और फ्रॉम डसी यहां पे अप्लाई किया देन उसके बाद यहां पे इसका मेंबर आईडी चेंज हो गया यानी कि ये कंपनी चेंज किया है। देन उसके बाद यहां पे ये एडवांस के जरिए से अभी निकलता जा रहा है। उसके बाद अभी फुल इन फाइनल के लिए फ्रॉम 19 यहां पे अप्लाई नहीं किया है। यानी कि ये अभी कंपनी को नहीं छोड़ा है।

EPF Umang App Se और इसके लिए इसको कभी भी पैसा का आवश्यकता होता है तो 31 एडवांस फ्रॉम 31 की के जरिए से ये पीएफ का पैसा निकाल लेता है। तो आप भी यहां पे सेम यही प्रोसेस कीजिए दोस्तों यदि आप कोई भी कंपनी में जॉब कर रहे हैं। और आपको बीच में पैसा का आवश्यकता पड़ जाता है तो एडवांस के जरिए से आप अपना पीएफ का पैसा निकाल ले

गोल्ड के माध्यम से

इसमें दोस्तों थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। गोल्ड परचेज के तरीके में इसमें माना की 400 रूपये का गोल्ड खरीदने के लिए बाई One time पर क्लिक करके आपको वहाँ पर बाई कर लेना होता है। और अगले बॉक्स में जितने रूपये का चाहिए। उतने भरकर प्रोसीड वाले पर क्लिक कर दें। जैसे – जैसे गोल्ड का प्राईज बढेगा वैसे ही PhonePe money से आपको फायदा मिलेगा।

उस पैसे को आप सेल गोल्ड आप्शन पर क्लिक करके अपने बैन्क अकाउंट में ट्रांसफर कर सकतें हो। इस तरीके से दोस्तों ढेर सारा आप पैसा कमा सकतें हैं।

भाईयों यदि ये EPF Umang App se PF की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

Phone Falling and Hang हो रहा है इसे ऐसे ठीक करें पावरफुल टिप्स के साथ

Phone Falling and Hang में आज के वर्तमान समय में हर व्यक्ति के पास अपना…

4 hours ago

PM Pashupalan Yojana 2025 में अब मिलेंगे 50 लाख आवेदन यहाँ से ऐसे करें

PM Pashupalan Yojana के अन्तर्गत भाइयों राष्ट्रीय पशुधन मिशन/NLM (National livestock mission) की शुरुवात 2014-15…

2 days ago

CM Yuva Udyam Vikas योजना में अब सभी को मिलेंगे 5 लाख

CM Yuva Udyam Vikas योजना में अब सभी लोगों के लिए इस बेरोजगारी के दौर…

4 days ago

Bank Transaction लिमिट से ज्यादा करने पर FY 2025-26 में आ सकता है Income Tax Notice

Bank Transaction यानी की बैंक से लेन-देन करने की अद्यतन सीमाएँ क्या हैं? आप बैंक…

5 days ago

PhonePe Account Unblock करें सिर्फ 5 मिनट में अब New Proccess 2025 से

मित्रों आज सीखेंगे की अपने ब्लाक हुए फोन पे अकाउंट को कैसे अनब्लॉक कर सकते…

6 days ago

UPI FRAUD से पूरा बैंक अकाउंट खाली में ऐसी गलती न करें

दोस्तों आज के इस लेख में मैं बताऊंगा की UPI FRAUD से बचना क्यों बहुत…

7 days ago