देश भर के Epfo धारकों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सदस्यों की प्रोफाइल अपडेट करने के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। हाल ही में किए गए नए बदलाव के साथ Epfo सदस्य बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपलोड किए आधार से जुड़े यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को पर्सनल डिटेल्स के साथ अपडेट कर सकते हैं।
• अगर UAN को आधार के माध्यम से मान्य किया गया तो Epfo सदस्य बिना कोई डॉक्यूमेंट अपलोड किए।
• अपना नाम जन्मतिथि लिंक राष्ट्रीयता पिता या माता का नाम वैवाहिक स्थिति पति-पत्नी का नाम शामिल होने की डेट और छोड़ने की जैसी व्यक्तिगत जानकारियों के साथ अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं।
• इससे पहले सदस्यों को अपना प्रोफाइल अपडेट करने के लिए अपने एंप्लॉयर से अप्रूवल लेना पड़ता था।
• जिसके कारण औसतन लगभग 28 दिनों की देरी होती थी। Epfo के एक बयान के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में Epfo के नियुक्ति ओनलाइन रिक्वेस्ट से लगभग 45 प्र को अब सदस्य खुद मंजूर कर सकते हैं।
• बिना नियुक्त या Epfo की मंजूरी के लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है। कि अगर यूएन 1 अक्टूबर 2017 से पहले जारी किया गया है।
• तो प्रोफाइल में किसी भी तरह का अपडेट करने के लिए नियोक्ता की मंजूरी जरूरी होगी। हालांकि सदस्यों को किसी भी अपडेट या निकासी के लिए अपने आधार और पेन को अपने ईपीएफ खाते से लिंक करना होगा।
• ईपीएफ डिटेल्स और आधार के बीच कोई भी दिक्कत है। तो मंजूरी में देरी हो सकती है। ऐसे में नियोक्ता और Epfo की मंजूरी के आधार पर कुछ हफ्तों का समय लग सकता है।
• तो आइए जानते हैं। कि आखिर अपना ईपीएफ प्रोफाइल आप कैसे अपडेट कर सकते हैं।
सबसे पहले आप ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर पर जाए। फिर यूएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा जैसी डिटेल्स भरकर सदस्य पोर्टल पर लॉगइन करें।
• इसके बाद मेनू के ऊपर दिए गए मैनेज ऑप्शन पर क्लिक करें। मॉडिफाई बेसिक डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• इसके बाद अपने आधार कार्ड के अनुसार पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें। और सबमिट करें ट्रैक रिक्वेस्ट ऑप्शन का इस्तेमाल करके प्रोफाइल अपडेशन की प्रक्रिया को ट्रैक करें।
• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इस कदम से देश भर से लाखों Epfo धारकों को फायदा होगा। और उन्हें दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना होगा।
• सदस्य बिना किसी अप्रूवल के ही खुद अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकेंगे। आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सर्वर से जुड़ी शिकायतों में कमी आई है।
• ईपीएफ पोर्टल से जुड़े सॉफ्टवेयर एवं आईटी सिस्टम को अपडेट किए जाने के बाद अधिकांश अफसरों का कहना है। की सर्वर ठीक से काम कर रहा है।
• लेकिन क्लेम के निस्तारण में अब तक समय लगा है। क्लेम करने के बाद धनराशि को EPFO member के खाते में ट्रांसफर होने में लंबा समय लग रहा है।
• इसको लेकर लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं। खास तौर पर सोशल मीडिया पर Epfo को टैग किये जाने वाली शिकायत बढ़ गई हैं।
• कई मामलों में Epfo सदस्य को क्लेम करने के बाद एक महीने या उससे अधिक का इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ मामले ऐसे भी आए हैं।
• जिसमें दावों के बिना किसी ठोस कारण के खारिज किया जा रहा है। यहां तक कि दावा आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी के बाद भी उन्हें खारिज कर रहा है।
• उधर Epfo से जुड़े अधिकारी कहते हैं। कि विभाग उन सभी रुकावट को दूर करने पर काम कर रहा है।
• जिनके जरिए एक सदस्य को अपनी जमा राशि को पीएफ खाते से निकालने में परेशानी होती है। काफी सारे सुधार किए जा चुके हैं।
• और आने वाले महीनों में कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं। आईटी सिस्टम 3.पर काम कर रहा है। जो जून 2025 तक काम करने लगेगा।
दोस्तों मेरी इस Epfo की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।
UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…
दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…
नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…
UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…
आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…
UPI PIN के बारे में दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…