Tech Info

Epfo Dharkon हों जायें सावधान बदल गये ये 5 नियम तुरन्त करें ये काम वरना

देश भर के Epfo Dharkon के लिए अच्छी खबर है। Epfo Dharkon के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सदस्यों की प्रोफाइल अपडेट करने के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं।

हाल ही में किए गए नए बदलाव के साथ Epfo सदस्य बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपलोड किए आधार से जुड़े यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को पर्सनल डिटेल्स के साथ अपडेट कर सकते हैं।

Epfo Dharkon के बारे में

Epfo Dharkon के लिए अगर UAN को आधार के माध्यम से मान्य किया गया तो Epfo सदस्य बिना कोई डॉक्यूमेंट अपलोड किए। अपना नाम जन्मतिथि लिंक, राष्ट्रीयता, पिता या माता का नाम, वैवाहिक स्थिति, पति-पत्नी का नाम शामिल होने की डेट और छोड़ने की जैसी व्यक्तिगत जानकारियों के साथ अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं। हाल ही में किए गए नए बदलाव के साथ ईपीएफ सदस्य बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपलोड किए गये आधार से जुड़े यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को पर्सनल डिटेल्स के साथ अपडेट कर सकते हैं। अगर यूएन को आधार के माध्यम से मान्य किया गया है।

तो ईपीएफ सदस्य बिना कोई डॉक्यूमेंट अपलोड किए अपना नाम जन्मतिथि लिंक राष्ट्रीयता पिता या माता का नाम वैवाहिक स्थिति पति-पत्नी का नाम शामिल होने की डेट और छोड़ने की जैसी व्यक्तिगत जानकारियों के साथ अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं। इससे पहले सदस्यों को अपनी प्रोफाइल अपडेट करने के लिए अपने एंप्लॉयर से अप्रूवल लेना पड़ता था। जिसके कारण औसतन लगभग 28 दिनों की देरी होती थी।

Epfo Dharkon के लिए वित्तीय वर्ष 2025 26 के नियम

ईपीएफओ के एक बयान के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025 26 में ईपीएफओ के नियुक्तिओनलाइन रिक्वेस्ट से लगभग 45 % तक को अब सदस्य खुद मंजूर कर सकते हैं। बिना नियुक्त या ईपीएफओ की मंजूरी के लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है। कि अगर यूएन 1 अक्टूबर 2017 से पहले जारी किया गया है। तो प्रोफाइल में किसी भी तरह का अपडेट करने के लिए नियोक्ता की मंजूरी जरूरी होगी।

हालांकि सदस्यों को किसी भी अपडेट या निकासी के लिए अपने आधार और पैन नंबर को अपने ईपीएफ खाते से लिंक करना होगा। जिसमें ईपीएफ डिटेल्स और आधार के बीच कोई भी दिक्कत है। तो मंजूरी में देरी हो सकती है। ऐसे में नियोक्ता और ईपीएफओ की मंजूरी के आधार पर कुछ हफ्तों का समय लग सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर अपना ईपीएफ प्रोफाइल आप कैसे अपडेट कर सकते हैं।

Epfo Dharkon प्रोफाइल अपडेशन की प्रक्रिया

सबसे पहले आप ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर पर जाए फिर यूए नंबर पासवर्ड और कैप्चा जैसी डिटेल्स भरकर सदस्य पोर्टल पर लॉगइन करें। इसके बाद मेनू के ऊपर दिए गए मैनेज ऑप्शन पर क्लिक करें। मॉडिफाई बेसिक डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने आधार कार्ड के अनुसार पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें। और सबमिट करें। ट्रैक रिक्वेस्ट ऑप्शन का इस्तेमाल करके प्रोफाइल अपडेशन की प्रक्रिया को ट्रैक करें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इस कदम से देश भर से लाखों ईपीएफ धारकों को फायदा होगा।

और उन्हें दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। और सदस्य बिना किसी अप्रूवल के ही खुद अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकेंगे। आपको बता दें। कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सर्वर से जुड़ी शिकायतों में कमी आई है। ईपीएफ पोर्टल से जुड़े सॉफ्टवेयर एवं आईटी सिस्टम को अपडेट किए जाने के बाद अधिकांश अफसरों पर सर्वर ठीक से काम कर रहा है। लेकिन क्लेम के निस्तारण में अब तक समय लगा है। क्लेम करने के बाद धनराशि को ईपीएफओ सदस्य के खाते में ट्रांसफर होने में लंबा समय लग रहा है।

इसको लेकर लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं। खास तौर पर सोशल मीडिया पर ईपीएफओ को टैग किये जाने वाली शिकायत बढ़ गई हैं। कई मामलों में ईपीएफ सदस्य को क्लेम करने के बाद एक महीने या उससे अधिक का इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ मामले ऐसे भी आए हैं। जिसमें दावों के बिना किसी ठोस कारण के खारिज किया जा रहा है। यहां तक कि दावा आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी के बाद भी उन्हें खारिज कर रहा है।

उधर ईपीएफओ से जुड़े अधिकारी कहते हैं। कि विभाग उन सभी रुकावटों को दूर करने का काम कर रहा है। जिनके जरिए एक सदस्य को अपनी जमा राशि को पीएफ खाते से निकालने में परेशानी होती है। काफी सारे सुधार किए जा चुके हैं। और आने वाले महीनों में कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं। इससे पहले सदस्यों को अपना प्रोफाइल अपडेट करने के लिए अपने एंप्लॉयर से अप्रूवल लेना पड़ता था। जिसके कारण औसतन लगभग 28 दिनों की देरी होती थी।

Epfo के एक बयान के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में Epfo के नियुक्ति ओनलाइन रिक्वेस्ट से लगभग 45% को अब सदस्य खुद मंजूर कर सकते हैं। बिना नियुक्त या Epfo की मंजूरी के लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है। कि अगर यूएन 1 अक्टूबर 2017 से पहले जारी किया गया है।

तो प्रोफाइल में किसी भी तरह का अपडेट करने के लिए नियोक्ता की मंजूरी जरूरी होगी। हालांकि सदस्यों को किसी भी अपडेट या निकासी के लिए अपने आधार और पेन को अपने ईपीएफ खाते से लिंक करना होगा। ईपीएफ डिटेल्स और आधार के बीच कोई भी दिक्कत है। तो मंजूरी में देरी हो सकती है। ऐसे में नियोक्ता और Epfo Dharkon की मंजूरी के आधार पर कुछ हफ्तों का समय लग सकता है। तो आइए जानते हैं। कि आखिर अपना ईपीएफ प्रोफाइल आप कैसे अपडेट कर सकते हैं।

Epfo Dharkon की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in Epfo Dharkon की सबसे पहले आप ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर पर जाए। फिर यूएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा जैसी डिटेल्स भरकर सदस्य पोर्टल पर लॉगइन करें। इसके बाद मेनू के ऊपर दिए गए मैनेज ऑप्शन पर क्लिक करें। मॉडिफाई बेसिक डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने आधार कार्ड के अनुसार पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें।

और सबमिट करें ट्रैक रिक्वेस्ट ऑप्शन का इस्तेमाल करके प्रोफाइल अपडेशन की प्रक्रिया को ट्रैक करें। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इस कदम से देश भर से लाखों Epfo Dharkon को फायदा होगा। और उन्हें दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना होगा। सदस्य बिना किसी अप्रूवल के ही खुद अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकेंगे। आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सर्वर से जुड़ी शिकायतों में कमी आई है।

Epfo Dharkon के लिए अन्य जानकारियाँ

ईपीएफ पोर्टल से जुड़े सॉफ्टवेयर एवं आईटी सिस्टम को अपडेट किए जाने के बाद अधिकांश अफसरों का कहना है। की सर्वर ठीक से काम कर रहा है। लेकिन Epfo Dharkon के क्लेम के निस्तारण में अब तक समय लगा है। क्लेम करने के बाद धनराशि को EPFO member के खाते में ट्रांसफर होने में लंबा समय लग रहा है। इसको लेकर लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं। खास तौर पर सोशल मीडिया पर Epfo Dharkon को टैग किये जाने वाली शिकायत बढ़ गई हैं।

कई मामलों में Epfo सदस्य को क्लेम करने के बाद एक महीने या उससे अधिक का इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ मामले ऐसे भी आए हैं।जिसमें दावों के बिना किसी ठोस कारण के खारिज किया जा रहा है। यहां तक कि दावा आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी के बाद भी उन्हें खारिज कर रहा है। उधर Epfo से जुड़े अधिकारी कहते हैं। कि विभाग उन सभी रुकावट को दूर करने पर काम कर रहा है।

जिनके जरिए एक सदस्य को अपनी जमा राशि को पीएफ खाते से निकालने में परेशानी होती है। काफी सारे सुधार किए जा चुके हैं। और आने वाले महीनों में कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं। आईटी सिस्टम 3.पर काम कर रहा है। जो जून 2025 तक काम करने लगेगा।

दोस्तों मेरी इस Epfo Dharkon की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

Your toilet online खुदा भी यहाँ मोबाइल से कर सकते हैं।

Your toilet online में सरकार की कुछ नई स्कीमों के बारे में अवगत कराना चाहता…

3 hours ago

PF Card यदि लेना है तो ये जल्दी करें

PF Card के बारे में PF Card दोस्तों 10 अप्रैल 2025 से सभी कर्मचारियों के…

1 day ago

Upi Id Se Paisa चोरी होने से बचें ऐसे

Upi Id Se Paisa भाइयों आज कल की धोखाधड़ी / फ्रॉड के चलते हुए लोग…

2 days ago

Money stolen from your Savings Account अर्थात पैसे चोरी हो सकता है,1 जुलाई 2025 के नये नियम से देखकर बचें ऐसे

Money stolen from your Savings Account में दोस्तों मिली जानकारी के अनुसार अगर हम लोग…

3 days ago

Post office interest rates increased में नई ब्याज दरें जुलाई 2025 से

Post office interest rates increased में नई ब्याज दरें जुलाई 2025 से जैसा की आप…

4 days ago

Passport Banaye सिर्फ 2 मिनट में जुलाई 2025 के नियम से

अपने Passport Banaye में को डिजीलाकर, आधार नंबर और आधार OTP के थ्रू अपने लेपटॉप…

5 days ago