Tech Info

Google Pay के लिए UPI आईडी बनाना सीखें बिलकुल आसान तरीके से

Google Pay के बारे में

दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको Google Pay की UPI आईडी बनाने के लिए बताऊंगा। Google Pay की यूपीआई आईडी कैसे बनाएं। अगर आप भी Google Pay का इस्तेमाल करते हैं।

उसके लिए अगर आपको पता नहीं है की Google Pay की यूपीआई आईडी कैसे बनाई जाती है। तो फिर इस लेख को ध्यान से लास्ट तक पढ़ना जिसमें आज के इस लेख में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं। जिसमें आप भी अपने गूगल पे का UPI आईडी बना सकते हैं। हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे techlabnol.com में तो दोस्तों चलिए लेख को बताना स्टार्ट करते हैं।

Google Pay यूपीआई आईडी बनाना

अगर आपने अभी तक Google Pay को डाउनलोड नहीं किया तो लेख के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आपको यहां पे गूगल पे का लिंक मिल जाएगा। यहां पे क्लिक करने के बाद जो है आप गूगल पे को डाउनलोड कर लीजिए। और इंस्टॉल कर लीजिए और डाउनलोड इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकरके रजिस्टर कर लेना है। अब यहां पर जैसे ही आप रजिस्टर कर लेते हैं। कुछ इस प्रकार के होम पेज पर आप आ जाते हैं।

यहां पे आने के बाद आपको ऊपर के साइड में एक ऑप्शन देखने को मिलेगा एड बैंक अकाउंट सिंपली आपको यहां पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप यहां पर आ जाते हैं। यहां पे सभी बैंक का नाम आपको देखने को मिल जाता है। आपका कौन सा बैंक है आपको ऊपर के साइड में क्लिक करके उसे सर्च कर लेना है। चलिए यहां पे हम अपना बैंक जो है सर्च कर लेते हैं।

यहां पे आप देख सकते हैं। हमारा पेटीएम पेमेंट बैंक ए अगर आपका एसबीआई तो यहां पर आपको एसबीआई लिखना है। और यहां पर जो है आपको क्लिक कर देना है। उसका जो यहां पे कंटिन्यू का एक ऑप्शन आपको देखने को मिल जाता है। इस पर आपको क्लिक कर देना है। और यहां पे फाइनली आप देख सकते हैं। फाइंडिंग बैंक अकाउंट हो रहा है और यहां पे थोड़ा सा टाइम लगेगा और यहां पे जो है आपका बैंक अकाउंट एड हो जाएगा।

जैसे आपका बैंक अकाउंट यहां पे एड हो जाता है। तो आप जो है अब यूपीआई आईडी बना सकते हैं यहां पे जो है सिंपली आप सेट यूपीआई पी पर क्लिक करने के बाद अपने एटीएम कार्ड का लास्ट सिक्स डिजिटल और एक्सपायरी डेट डालने के बाद यूपीआई पी भी बना सकते हैं।

Google Pay का मेरा यूपीआई भी पहले से बना हुआ है। तो यहां पे सिंपली हम नोट 9 पर क्लिक कर देंगे। अब दोस्तों यहां पे मुझे यूपीआई आईडी बनाना है। इसके लिए सिंपली ऊपर के साइड में हम प्रोफाइल पर क्लिक कर देंगे। प्रोफाइल पे क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आपके सामने आ जाता है। यहां पे आपको बैंक अकाउंट वाला जो ऑप्शन देखने को मिलता है। उस पर आपको क्लिक कर देना है। जैसा आप यहां पर आ जाते हैं। यहां पे जो भी बैंक अकाउंट आपके गूगल पे से लिंक होगा। यहां पे देखने को मिल जाएगा।

Google Pay के लिए यहां पे सिंपली आपको जो है। बैंक के नाम पे क्लिक कर देना है। जैसे आप यहां पर आ जाते हैं। अब यहां पे आप देख सकते हैं। मैनेज यूपीआई आईडी यहां पर ऑप्शन दिया हुआ है। इस पर आपको क्लिक कर देना है। जैसा आप यहां पर आ जाते हैं। कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आपको देखने को मिलेगा। और यहां पे आपको जो है एक तीर का निशान देखने को मिल जाएगा। इस पर आपको क्लिक कर देना है। यहां पे आने के बाद आप देख सकते हैं।

फिलहाल एक Google Pay UPI आईडी हमारा बना हुआ है। ओके एचडीएफसी बैंक यहां पे अगर आपको दूसरा यूपीआई आईडी बनाना है। यहां पे आप एड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। और यहां पे आपको कंटिन्यू वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है। यहां पे कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरा यूपीआई आईडी भी यहां पे बन जाएगा। कुछ इस प्रकार से मैसेज सेंड होगा। और वेरीफाई नंबर होगा। और आपका यूपीआई आईडी बन जाएगा। UPI आईडी बनने के बाद अगर आपको जो है।

अपना यूपीआई आईडी को डिलीट करना है। तो सिंपली आप थ्री डॉट पर क्लिक कर दीजिए। और यहां पर डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। यहां पे क्लिक करने के बाद आपका जो है। यूपीआई आईडी डिलीट भी हो जाएगा। यहां पे सिंपली हम डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे। और दोस्तों यहां पे कोई भी यूपीआई आईडी को डिलीट भी कर सकते हैं।

कुछ इस प्रकार से और UPI आईडी एड करने के लिए सिंपली आप यहां पर क्लिक करते हैं। तो उस पर क्लिक करने के बाद जितना भी UPI होगा वैसे ही यूपीआई आईडी यहां पे एड हो जाएगा। फिलहाल यहां पर एक यूपीआई आईडी एड हो गया है। और दोस्तों कुछ सर्वर इशू की वजह से कभी-कभी समस्सया आ सकती है। आप इसको ट्राई की जिएगा

UPI ID या VPA धोखाधड़ी के प्रकार

फर्जी UPI भुगतान, सिम क्लोनिंग, स्कैमर्स, विशिंग(बैंक प्रतिनिधि बनकर फोन करना), फर्जी UPI QR कोड, फर्जी भुगतान स्क्रीनशार्ट, स्क्रीन माँनिटरिंग ऐप्स, मैलवेयर(नकली ईमेल अटैचमेंट), मनी म्यूल(म्ध्यस्त खाते का इस्तेमाल), भ्रमक UPI हैंडल आदि प्रकार की धोखाधड़ी से लोग पैसे ऐंठ लेते हैं।

UPI के लाभ

दोस्तों जैसा की आपलोग अधिकांशतः जानते ही हैं। की यूपीआई के द्वारा पैसे भेजने और मंगाने का कार्य किया जाता है। आपकी UPI ID या VPA के अन्तर्गत यह सब वर्चुअल पेमेन्ट एड्रेस का इस्तेमाल करके किया जाता है। यह VPA एड्रेस एक यूनिक प्रकार का इंटरनेट पर एड्रेस होता है। जिसकी एक यूनिक पंहचान होती है। जैसे की घर का पता और यह आईडी किसी और व्यक्ति की एक जैसी नहीं हो सकती है।

Google Pay UPI ID के उदाहरण

Amazon Pay UPI ID : 94150XXXXX@apl, Phone Pay UPI ID : 94150XXXXX@ybl, Paytm UPI ID : 94150XXXXX@paytm, Freecharge UPI ID : 94150XXXXX@freecharge, Google Pay UPI ID : 94150XXXXX@okaxis

UPI चालक के लिए सावधानियाँ:-

बैंक से कोई भी फोन काल्स आने पर आप अपने फोन में कोई भी अप्लिकेशन डाऊनलोड न करें। अपने अप्लिकेशन से सम्बन्धित अपना यूजर नेम, व्यक्तिगत पासवर्ड / पिनकोड और आपकी आईडी क्या है। कभी भी किसी को न बतायें। उसके द्वारा कहे गये परमीशन को न Allow करें। और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें। कभी-कभी लोग जल्दबाजी के चक्कर में अपना ATM कार्ड और अन्य KYC वहीँ भूल जाते हैं।

जिसमें कुछ लोग असावधानी के रहते अपना पिनकोड और यूजर नेम आदि उसी पर/ अपनी डायरी में लिखे हुए होते हैं। और उनके व्यक्तिगत डिटेल्स और पासवर्ड का इस्तेमाल करके सारा बैंक बैलेन्स खाली कर देते हैं। इसलिए मित्रों आज के इस धोखाधड़ी के चलते हुए। अपने व्यक्तिगत डेटा को कभी शेयर नहीं करना चाहिए। चाहे कोई कितना भी ख़ास क्यों न हो।

दोस्तों मेरी इस Google Pay की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

UPI Bhugtan Limit बढ़ीं में लेनदेन करें यहाँ से

UPI Bhugtan Limit में अब आप UPI के द्वारा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख…

1 hour ago

Svamitva Scheme में जमीनी झगड़े खत्म हो रहा है तुरंत देखें इसे

Svamitva Scheme के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी रिकार्ड को डिजिटल तरीके से तैयार करके…

2 days ago

UPI ID Banana सीखें अपने मोबाइल या लैपटॉप से

UPI ID Banana दोस्तों मोबाइल पर अपने Paytm, Phonepay, googlepay, फ्रीचार्ज या Amazon या अन्य…

3 days ago

Sukanya Samriddhi Yojna 2025 में आ गया है दोहरा लाभ यहाँ पढ़ें।

Sukanya Samriddhi Yojna 2025 (SSY 2025) में अब आप न्यूनतम 250 रूपये से लेकर अधिकम…

4 days ago

Your toilet online खुदा भी यहाँ मोबाइल से कर सकते हैं।

Your toilet online में सरकार की कुछ नई स्कीमों के बारे में अवगत कराना चाहता…

5 days ago

PF Card यदि लेना है तो ये जल्दी करें

PF Card के बारे में PF Card दोस्तों 10 अप्रैल 2025 से सभी कर्मचारियों के…

6 days ago