Government ID card: सभी दोस्तों को सादर प्रणाम, मित्रों उम्मींद करते हैं की आप सभी लोग अच्छे होंगे। जैसा की आप जान रहें हैं की आज के वर्तमान समय में इतनी बेरोजगारी आँन पडी है।
- इस मंहगाई में कोई शुद्ध / सकुशल तरीके सेअपना जीवन यापन नहीं कर पा रहा है। आजकल की जो भी सरकारें बन रहीं हैं। ओ आयेदिन मंहगाई ही बढ़ाती जा रहीं हैं। इन सभी को देखते हुए Government ID card की तरफ से यदि हमें कहीं से कोई चार पैसा मिलते है।
- वह हमारे लिए कॉफ़ी लाभदायक होते हैं। लेकिन हम अधिकांशतः लोग ब्लाक स्तर हो/ ग्रामपंचायत के अन्तर्गत आयी आयी हुयी नई– नई स्कीमों Government ID card के बारे में कम ही जान पाते हैं।
- इसी को देखते हुए एक नई स्कीम के बारे में जो Government ID card स्वयं से बना लेना / बनवा लेना के अन्तर्गत निम्न / मध्यम वर्ग के लोगों को 3000 रूपये प्रति माँह मिल सकते हैं।
Govt. ID कार्ड बनाना या बनवाना
- मित्रों सबसे पहले Government ID card के लिए आप अपने लेपटॉप या मोबाईल में किसी एक ब्राउजर को ओपेन करके उसमें सेर्च के आप्शन पर मानधन योजना टाईप करके लिखना है।
- और सेर्च करने के बाद पहले वाले इन्टरफेस में पहले लिन्क पर क्लिक करना है। जिसके बाद एक सरकारी पोर्टल खुलके आ जाएगा। उसमें कई आप्शनों में से Servicese वाले पर क्लिक करने पर अगले इन्टरफेस में तीन अलग – अलग प्रकार के आप्शन खुलके आ जायेंगे।
- जिसमें Self Envirenment के पहले आप्शन पर क्लिक कर देना है। इसमें दोस्तों आपके मोबाईल पर OTP आने पर ही आप अप्लाई और लॉग इन कर सकते हैं। आगे पेज/ इन्टरफेस में अपना मोबाईल नम्बर और OTP डालकर प्रोसीड कर लेना है। उसके बाद दोस्तों आप उस पोर्टल/ डैश्बोर्ड पर लॉग इन हो जायेंगे।
- वहाँ पर अप्लाई करने के लिए Servicese वाले आप्शन में इनरोलमेंट पर क्लिक कर देना है। यहाँ पर पहला ही सर्विस आ जाता है। इनरोलमेंट और इसी पर क्लिक करने पर तीन अलग – अलग योजना दिखेंगे।
प्रधानमन्त्री योगी श्रम मानधन योजना
- हमें महीने का तीन हजार चाहिए तो उसमें से पहले वाली योजना प्रधानमन्त्री योगी श्रम मानधन योजना पर अप्लाई करने के लिए क्लिक करना है। तो अगले इन्टरफेस में e-Shram कार्ड या Government ID card वाला आप्शन दिखेगा यदि आपके पास है।
- तो Yes करें नहीं है तो No पर क्लिक करें। इसमें अप्लाई करने के लिए e-Shram कार्ड बनवाना पडेगा। क्योंकि इस योजना के लिए e-Shram कार्ड व Government ID card जरुरी है। और आगे इन्टरफेस में फार्म खुलकर आ जायेगा।
पहला स्टेप इनरोलमेंट फार्म
- इसमें दोस्तों अपना e-Shram कार्ड के माध्यम से डिटेल भरना है। जैसे कलेण्डर से डेट, आधार, मोबाईल नम्बर आदि भरकर वेरीफाई पर क्लिक कर देना है। बाकी सूचनायें अपने आप e-Shram कार्ड से उठ कर आ जाती हैं।
- और नीचे एड्रेश आदि सेलेक्ट कर लेना है और नीचे आने पर दिए गये सदस्यों, इनकमटैक्स में हैं। तो Yes करें नहीं तो No, थोडा नीचे कंसल्ट देकर सबमिट कर दीजिये। तब आपका Government ID card कार्ड बन जायेगा
दूसरा स्टेप नामिनी और बैन्क विवरण
- इसमें बैन्क विवरण के बाद आप नामिनी का नाम मेन्शन करके सबमिट कर दीजिये।
तीसरा स्टेप डाऊनलोड मेंडेड फार्म
- इस डाऊनलोड मेंडेड फार्म को प्रिन्ट करके माँगी गयी सूचना के अनुसार भर देना है। इसी फार्म / स्टेप में फोटो भी लगाना होता है।
चौथा स्टेप अपलोड मेंडेड फार्म
- मित्रों तीसरे स्टेप में जो फार्म भरा है उसे यहाँ पर अपलोड करके सबमिट कर दीजिये।
पाँचवा स्टेप पेमेन्ट फार्म
- इसमें उम्र के हिसाब से यदि आप 18 वर्ष के हैं तो 60 साल तक 55 रूपये / माँह आपको जमा करना पडेगा।
- जिसमें 55 रूपये /माँह सरकार आपके खाते में (110 रूपये) चार्ट के अनुसार जमा करेगी जिस उम्र के हैं उसी अनुसार जमा होंगे।
छठा स्टेप
- इस स्टेप में आपको Government ID card बना हुआ मिल जायेगा। जिसे आप डाऊनलोड करके रख लीजये। इसी Government ID card के अनुसार आपको प्रधानमन्त्री योगी श्रम मानधन योजना के अन्तर्गत तीन हजार रूपये प्रति माँह मिलते रहेंगे।
दोस्तों अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय हमें जरुर दीजिये।