Tech Info

Karja / Loan किसी का भी हो ऐसे खत्म कर सकते हैं

Karja / Loan के बारे में

Karja / Loan आज के समय में 90 % तक हमारे देश की जनता ने ले रखा है। चाहे बाइक का लोन हो, जमीन, शादी व्याह और बिजनेश आदि का Karja / Loan लिया जरुर है। फिर इसमें कई लोग बुरी तरह फंस जाते हैं। दोस्तों कर्ज एक बहुत बड़ी बीमारी है।

तो आइए आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा। कि आप कर्ज मुक्त कैसे हो सकते हो। ध्यान से पढ़ना इस लेख को और कम से कम पांच उन लोगों को शेयर करना जो आपके हिसाब से Karja / Loan की जिंदगी जी रहे हैं। तो सबसे पहले आपको क्या करना है।

Karja / Loan की लिस्ट और सम्बन्धित विवरण

एक लिस्ट बनाइए एक्सेल में बनाइए कागज में बनाइए डायरी में बनाइए। कि कौन-कौन सा Karja / Loan है। क्रेडिट कार्ड का लोन कितना है। 50000 एक लाख दो लाख 3 लाख उसके ऊपर ब्याज कितना भर रहे हो। अगर मिनिमम पेमेंट कर रहे हो तो 40 पर ब्याज भर रहे हो दूसरा पर्सनल लोन कितना है। उसको लिख लो उसके अंदर भी 12 से 14 % पर ब्याज भर रहे हो फिर होम लोन कितना है।

उसके ऊपर आपका तकरीबन 8 ₹ लाख की धनराशी है। उस पर ब्याज भर रहे हो और बिजनेस लोन कितना है। तो ये सारी चीजों की एक लिस्ट बना लो और ऐसे बनाना जो सबसे ज्यादा इंटरेस्ट वाली है। उनको ऊपर रखना फिर आपको करना क्या है कि ज्यादा इंटरेस्ट वाली धनराशी को पहले चुकाना है।

या ज्यादा स्ट्रेस वाली कई लोग क्या करते हैं। इतना तकाजा करेंगे जिसमें कलेक्शन एजेंसी वाले दिन रात आपके घर के चक्कर मारेंगे 5050 दिन में फोन करेंगे। टेंशन करके रख देंगे तो अगर स्ट्रेस से छुटकारा पाना है। तो उसको थोड़ा ऊपर लिख लो तो एक लिस्ट बनाना जरूरी है। कि यह मेरे दुश्मन हैं। मैंने अब भैया देने वाले लोन का लिस्ट बना लिया है।

अब उसम पहले आपको उधार चुकाने काटारगेट करना है। भैया ज्यादा ब्याज वाले या ज्यादा स्ट्रेस वाले को जल्दी हटाना है। लेकिन हटाए कैसे ये तो समझ में आ रहा है। तो अब लिखो अपनी इनकम कितनी है। और अपने खर्चे कितने हैं। जैसे बैलेंस शीट बनती है ना इधर इनकम इधर खर्चे अब उसमें देखो गुंजाइश कहां है।

उन सारी देनदारी को लिख लो खर्चों में मान लो इनकम एक लाख रप या 5 लाख ₹ लाख रप जॉब है। या बिजनेस है। जो भी आपका दूसरी तरफ अपने खर्चे लिखो अब देखो वहां पर गुंजाइश क्या है। 50 पर तो आवश्यक है भाई उसमें भी कोशिश करके थोड़ी सी बजटिंग करो। थोड़ा सा फैंसी खाने घर पर कम बनाओ डाउन ग्रेड करना पड़े कोई बुराई नहीं है।

यार कर्ज मुक्त होने में जो शांति और मजा है। यार उसम जो आपको एक कहावत कहते हो की प्याज के साथ भी रोटी खाओगे तो मजा आने लगेगा। कोई कर्जा तो नहीं है। नींद बढ़िया आएगी तो जहां कट डाउन कर सकते हो करना चाहिए। चलो 50 पर आपने आवश्यकता के लिए रख लिया है।
बाकी के 50 पर में देखो भैया क्या कट कर सकते हो जैसे मूवीज, रेस्टोरेंट कट कर सकते हो कोई हर्ज नहीं यार कर दो लेकिन एक बार उस पैसे से धीरे धीरे अपना कर्जा हटाना शुरू कर दो। बाकी के 50 पैसे में जितना भी डाउन ग्रेड कर सकते हो कट डाउन कर सकते हो पहले अपने कर्जे से मुक्ति हो जाओ ना।

अगर लाइफ स्टाइल कंट्रोल नहीं किया ना य जो इंपल्सिव बाइंग जब दिल किया जो मर्जी क्रेडिट कार्ड निकाला ठक से खरीद लिया। यहाँ पर ले लिया तो तक फाइनेंशियल फ्रीडम तो भाई नहीं मिलेगी।

यह मैं लिख के दे सकता हूं। क्योंकि जिसके खर्चे कंट्रोल में है। जिसके इंपल्स कंट्रोल में है। इंपल्सिव बाइंग जो कहते हैं। दिल किया खरीद लिया और रेस्टोरेंट में चले गए दिल किया दोस्तों को दिखाने के लिये तथा उन पर खर्चा करते हो। उनको दिखाने के लिए डाल दिया मैं इस रेस्टोरेंट में खा रहा हूं।

भैया आज यह गाड़ी लेके आया हूं भैया यह आईफोन लाया हूं। ये बंद कर दो यार ये झूठा दिखाओ इससे कोई फायदा नहीं है। अपनी जिंदगी यार खराब कर रहे हो अप जिंदी को स्ट्रेस में डाल रहे हो। अब उसके बाद क्या है कि छोटे छोटे लोन भी जो जल्दी क्लियर होते हैं।

Karja / Loan चुकाने / अदाकरने के बारे में

भाई 5 से 20 हजार तक ही उसको क्लियर करने अर्थात चुकाने / अदाकरने पर थोड़ा उसको मोटिवेशन मिलेगा। और आपकी उधारी चुकाने वाली मंजिल सामने दिखने लगेगी। साफ तो हो गया भाई कर्जे का प्लानिंग और अपनी बजटिंग करके प्रॉपर हर खर्चे को लिखो। लिखने से चीजें क्या है साफ़ रहती हैं। आपसे यदि कोई गलती भी हो गई है। आज इपल्स बाइंग हो गई।

भाई लेकिन लिखोगे तो महसूस होगी कि मेरे से गलती क्या हो रही है। कहां पर मैं मिस्टेक किया हूँ और कल से नहीं करूंगा। तो यह जब लिखना शुरू करोगे डेली अपने बजट को तो आपके सामने पिक्चर क्लियर होती चली जाएगी। कि पहले पहले हाई इंटरेस्ट और हाई स्ट्रेस वाले लोन को पहले चुकाना है। फिर लो इंटरेस्ट वाले को धीरे धीरे करके टारगेट करो

अब सवाल आता है। की क्या इससे पूरा हो जाएगा नहीं होगा। इससे आपको इनकम भी बढ़ानी है। यार अब इनकम कैसे बढ़े मैं तो जॉब करता हूं। मेरी तो सैलरी फिक्स है। तब कोई साइड इनकम का काम करो यार शाम के टाइम में वीकेंड में कुछ भी काम करो। अपनी कंपनी में ज्यादा काम करो प्रमोशन लो हर कंपनी को ज्यादा काम करने वालों की जरूरत होती है।

वहां पर प्रमोशन लो वहां से आपकी इनकम बढ़ सकती है। उसके अलावा साइड कार्य में वीडियो एडिटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग बहुत सारे काम आज फ्रीलांस इकॉनमी अपवर्क फाइ के थ्रू आप लोग कुछ भी नई स्किल सीख के एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हो।

वो एक्स्ट्रा इनकम पहले तो पूरे पूरे Karja / Loan की सफाया कर दो ऐसा नहीं एक्स्ट्रा इनकम आ गई तो खुश हो जाओ अब तो एक्स्ट्रा इनकम आ गई और खर्चा करते वो नहीं करना पहले लोन की सफाई और अब आता है। की कई Karja / Loan होते जा रहे हैं। जो बैलेंस ट्रांसफर से आप पैसा बचा सकते हो नेगोशिएट कर सकते हो।

अपने ही बैंक से मेरी एक स्टूडेंट है पुना से जब उनको मैंने यह बताया तो फटाफट जाकर उन्होंने अपने बैंक को बोला भाई मैं दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर रही हूं। लोन चुकाने ले लिए पहले दूसरे बैंक में बात कर लीजिये। उसके बाद उनको सीधा 1 लाख रूपये का फर्क पड़ गया भाई 4 करोड़ का होम लोन था।

आप बताओ 1 लाख रूपये पर ही ब्याज देना पड़ेगा। आज मुझसे कहती है की सर 30 या 40 हजार मेरे महीने के बचने शुरू हो गए हैं। तो आप ही नेगोशिएट कीजिए। बैलेंस ट्रांसफर में आपको इंटरेस्ट का फायदा हो सकता है।

Karja / Loan एमएसएमई और एमस स्कीम के तहत

उसके अलावा बिजनेस लोन लेते हैं वह महंगा है। एमएसएमई स्कीम के तहत लोन लीजिये उसमें थोड़ा सस्ता है। तो हर जगह थोड़ा सहज यूज कीजिए थोड़ी समझदारी यूज कीजिए। कि कैसे मैं अपने कम इंटरेस्ट के लोन को ले सकता हूं।

आसानी से लोन मिल रहा है। और आपने ले लिया और हाई इंटरेस्ट पे कर रहें हैं। और Karja / Loan के लिए एचडीफसी बैंक तो बिल्कुल मत जाना भाई वहाँ 18 से 20% पर लोन उपलब्ध करा दिया जाता है। तो एचडीफसी बैंक के बजाय आप अगर पीएसयू बैंक से लोन लेंगे तो रीजनेबल/सस्ता पड़ेगा।

आपको और एमस स्कीम के तहत लेंगे तो और भी आपको रीजनेबल/सस्ता लोन पड़ेगा। थोड़ी प्लानिंग की जरूरत होती है। मैंने कैसे अपने बैंक का लोन सेट किया मैंने बैंक में जाकर बात की और सेटलमेंट किया वहां पर ओटीएस होता था। सेटलमेंट के द्वारा अपना घर बेच करके के 15 करोड़ को 8 करोड़ में निपटाया अर्थात लोन निबट गया।

जिंदगी फिर से क्लीन स्तर से शुरू हो हुई। नहीं तो वही केस कोर्ट कचहरी में भुगत रहे होते अपनी फैक्ट्री बेच के सप्लायर्स का लोन तो नहीं था। लेकिन देनदारी थी वह निपटाया ऐसे प्लान करके मैंने अपने सारे कर्जे निपटा दिए। और लाइफ को दोबारा से शुरू किया।

तो आप भी अपनी लाइफ को स्मार्ट प्लानिंग करके दोबारा से शुरू कर सकतें हैं। इनकम बढ़ाने के साथ अपने बिजनेस को बढ़ा करके और एक नया तरीका हासिल करके मैंने एक नई कोचिंग स्किल को हासिल किया है। लाइफ कोचिंग को और इस लाइन में मैं आया जहां 80% पर ग्रॉस प्रॉफिट है।

उसकी स्किल हासिल की आज जूम ऐप पर घर बैठे हुए ऑफिस से करोड़ों रुपए की इनकम है। हजारों लोग मेरी कोचिंग लेते हैं। पूरे इंडिया में यहाँ तक की लोग दुबई और उसके आसपास देशों से भी आँनलाइन कोचिंग लेकर के वो लोग अपने स्किल को विकसित करते हैं। क्योंकि गवर्मेंट एक्सपोर्ट तरीके से बिजनेस बहुत ही हाई रिस्क के साथ लो रिवर्ड और बहुत कम मार्जिन वाला बिजनेस हो गया था।

दोस्तों अपना Karja / Loan चुकाने / अदाकरने पहले तो अपनी लिस्ट बनाओ क्या-क्या लोन है। और ऊपर से बनाओ बड़े ब्याज वाले कौन लोग हैं। उसके बाद देखो कि उस लोन को चुकाना कैसे है। जिसमें खर्चे कम करके चुकाना है। और अपनी इनकम बढ़ा के चुकाना है। इस तरीके से आप स्मार्टली अपनी प्लानिंग करके और बजटिंग के साथ लोन को चुका सकते हो

और यह बात ध्यान रखना कि Karja / Loan भी अच्छा और बुरा दो तरह का होता है। अच्छा Karja / Loan वो होता है जिससे आपको रिटर्न जनरेट हो अगर आप ब्याज भर रहे हैं। जिसमें क्रेडिट कार्ड का लोन बुरा लोन होता है। तो लोन में भी एक फर्क करके बड़ा वाला अवॉइड करो अच्छा वाला लो और उसको भी जल्दी से पे ऑफ अर्थात अदा कर दो।

और अगर बिजनेस ले रखा है। तो मेरे पास बहुत सारे ऐसे प्रोग्राम्स है। जिसमें स्केल अप प्रोग्राम, आईपीओ लाके और एसएमई एक्सचेंज में लिस्ट करके बगैर ब्याज का पैसा अरेंज करके अपना लोन चुका सकते हो।

दोस्तों लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट करें और बताएं की आप पर कितना लोन है। कैसे चुकाने का प्लान करोगे New Loan नहीं लोगे और उन लोगों के साथ शेयर करना जिनके ऊपर लोन है आप समझते हो उनको इस लेख से फायदा होगा

दोस्तों मेरी इस Karja / Loan की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

UPI Closed में 1 अप्रैल 2025 से इन नम्बरों की UPI बन्द हो जायेंगी

UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…

9 hours ago

ATM Se Cash ज्यादा निकालने पर अब 1 मई 2025 से चार्ज लगना शुरू

दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…

1 day ago

UPI AND ATM से निकलेगा PF का पैसा EPFO ने लिया बड़ा फैंसला

नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…

2 days ago

UPI PIN Change ऐसे करें सिर्फ दो मिनट में

UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…

3 days ago

Money Back में गलत UPI Transaction का पैसा वापस सिर्फ दो मिनट में

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…

4 days ago

UPI PIN यदि भूल गयें हैं तो New Update 2025 से ऐसे पता करें

UPI PIN के बारे में  दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…

5 days ago