Kisan Card: आज के वर्तमान समय में प्रत्येक किसान के पास Kisan Card होना बहुत ही अनिवार्य/ जरुरी हो गया है। क्योंकि इसी Kisan Card के माध्यम से सरकारी योजनाओं का पूर्णतयः लाभ उठा सकते हो। तो आइये दोस्तों देखते हैं।
दोस्तों यह Kisan Card किसानों के लिए अभी लाँच हुआ है। जोकि सभी राज्यों के लिए बनवाना आवश्यक है। सबसे पहले अपने फोन में Play Store को खोलकर उसमें सेर्च आप्शन में Farmer Registry लिख करके क्लिक करना है।
जिसमें आपके राज्य के अनुसार आप्शन खुलेगा। जिसे डाऊनलोड कर लेना है। अगले इन्टरफेस में e-Hastakshar अप्लिकेशन को सेर्च करके इसको भी डाऊनलोड कर लीजिये।
क्योंकि इसी से आपका रजिस्ट्रेशन होगा। आगे Welcome पेज में अकाउंट बनाने के लिए Sign Up पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने पर तुरन्त अपने आधार के अनुसार Authentication करना होगा जो अपने OTP या Face से करवा सकते हो।
अपना आधार नम्बर डालकर OTP भरकर रीडायरेक्ट / वेरीफाई कर लीजिये। इसे करने पर अगले इन्टरफेस में आपकी डिटेल्स वेरीफाई हो जायेगी।
जिसमें आपका विवरण भर जाने पर अगले पेज में आधार के अनुसार फोटो दिखाई देने लगेगा। जिसमें Next के आप्शन पर क्लिक कर देना है। अगले में अपना मोबाइल नम्बर Agristack के थ्रू लिन्क करना है। डालने के बाद अपना OTP भरकर वेरीफाई कर लिजिये।
फिर आगे Set Password में लॉग इन करने के लिए अपना स्ट्रोंग पासवर्ड (जैसे Yadav@1235A इसे प्रयोग न करें) डालकर Next पर क्लिक कर दीजिये।
इस पर क्लिक करने पर आप लॉग इन / Welcome वाले पेज में आ जायेंगे। जिसमें अपना Username (मोबाइल नम्बार) और वही स्ट्रोंग पासवर्ड डालते हुए कैप्चा कोड भरकर Sign In करके लॉग इन कर लेना है।
जिसके बाद आपका अप्लिकेशन खुल जाएगा जिसमें Register as Farmer आप्शन पर क्लिक करके अपने Mobile Number Change Confermation पर Yes / No में से एक पर क्लिक कर लीजिये।
अगले में आप्शनल के अनुसार या तो अपना gmail डालकर Next कर लीजिये। फिर नीचे आकर अगले वाले पेज में माँगी गयी सूचना को भरकर अपने फोटो को देखते हुए फिर Next पर क्लिक कर देना है।
इसमें आपको अपने निवास का विवरण KYC / माँगी गयी सूचना के अनुसार भरना है। और उसमें यदि आपको लगता है की मेरा एड्रेश आधार के अनुसार पुराना हो गया है।
नीचे आने पर Insert Latest Residential Details पर क्लिक करेंगे। तब थोड़ा नीचे आकर अपना विवरण भर सकते हो यदि न करना हो तो नीचे अन चेक पर क्लिक करेंगे।
तो आपका वही आटोमेटिक एड्रेश पहले वाला ही रहेगा। फिर Land Ownership डिटेल्स में किसान का Type / प्रकार सेलेक्ट करके Next वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।
जिससे Kisan Card से अपना व्यवसाय / Occupation चेक करने पर अपने भूमि / Land का विवरण Survey / Khasra Number डालकर नीचे आकर सम्मिट कर देना होता है।
भूमि मालिक को उसके नाम के अनुसार सेलेक्ट करना है। सारा विवरण आने के बाद नीचे ऐड वाले आप्शन में क्लिक करके आगे आ जाना है। जहां वेरीफाई लैंड पर भी क्लिक करने पर Next को ओके कर देना होगा।
जिससे आगे Social Registry Details आने पर आपके पास उपलब्ध होने पर भरकर Next पर क्लिक कर देना होगा। और थोड़ा नीचे आने पर Agriculture / Revenue पर टिक करके I agree पर क्लिक करें।
फिर आप Consent बॉक्स के साथ नीचे आकर चेक बॉक्स को भी टिक कर देना है। फिर आगे Proceed in e Sign पर क्लिक कर दीजिये।
Hastakshar अप्लिकेशन को डाऊनलोड किया है / या नहीं किया है तब No. Redirect to Play Store पर क्लिक कर दें।
जिसमें अगले पेज को भरने पर आगे वाले विवरण को भी भर दीजिये। जिससे आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट / Successful होने का मैसेज आ जाएगा। और आगे आपका इनरोलमेंट नम्बर भी देखने को मिल जायेगा। इस तरह Kisan Card आईडी आप बना लीजिये।
भाईयों यदि ये Kisan Card की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।
भारत सरकार के द्वारा एक बहुत ही बड़ी सर्विस 5 Lakh Maaf को लॉन्च किया…
UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…
दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…
नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…
UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…
आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…