MNREGA job card: आप खुद से घर बैठे बना सकते हो 2025 के नियम से जिसमें आप लोगों को 8 से 10 हजार तक प्रति माह मिलते रहेंगे। तो दोस्तों MNREGA job card के लिए निम्न तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
A. क्या है मनरेगा MNREGA job card
• महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी (मनरेगा) योजना के तहत काम करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल के ऊपर होना चाहिए।
• इसमें आवेदक प्रतिदिन 9 घन्टे काम करने में से 1 घंटा आराम कर सकता है। अर्थात इसमें श्रमिक को 8 घन्टे का काम करने की अपेक्षा की जाती है।
• मनरेगा श्रमिकों के लिए औसत मजदूरी 261 से बढ़ाकर 289 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से कर दिया गया है।
B. आवश्यक दस्तावेज
• आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पैनकार्ड, बैंक डिटेल्स (पासबुक), दो पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पंहचान पत्र में आयु 18 से 60 के बीच में होना चाहिए।
1. Login to MeriPehchaan
• सबसे पहले किसी ब्राउजर (google/crome) या Umang app में MeriPehchaan लिखकर सेर्च करना है। जिसमें पहले आप्शन पर लॉग इन के लिए क्लिक कर दीजिये।
• या MNREGA job card के लिए आधिकारिक वेवसाईट-https://web.umang.gov.in पर जाकर आपना आवेदन आँनलाइन कर सकते हैं।
• अगले इन्टरफेस में डिजिलाकर या e-Premaan या जनपरिचय अकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं। यदि इनमें से कोई एकाउंट आपने नहीं बनाया है।
• तो नीचे थोड़ा आकर register now पर ok पर क्लिक कर देना है। तब आगे अपना मोबाइल नंबर डालकर Sign up कर लेना है।
• फिर आगे आये हुए otp को डालकर next कर दीजिये। इसको करने पर आगे आपना व्यक्तिगत विवरम भर दीजिये।
2. MNREGA job card के लिए आवेदन प्रक्रिया
• उपरोक्तनुसार अपना यूजरनेम, जन्म तिथि और आगे अपना यूजर नाम डालना है।
• आगे अपना लॉग इन करने के लिए पासवर्ड डालकर अपने लिए नोटडाउन करके भी इसे रख लेना है।
• फिर आगे वैसा ही पासवर्ड डालकर नीचे कैप्चा कोड डालते हुए थोड़ा नीचे आकर sign up कर लेना है। फिर आपका अकाउन्ट बन जाएगा।
• फिर बैक जाकर लॉग इन करने के लिए पहले वाला यूजर नाम और पासवर्ड डालकर नीचे आकर sign in कर लेना है।
• अगले इन्टरफेस में अपना राज्य सेलेक्ट करके आने वाले पेज में Jain slogan का आप्शन मिलेगा उसको ok कर देना है।
• फिर आये हुए पेज में view all service के ऊपर क्लिक कर देना है। तब आपके सामने काफी सर्विसेस आ जायेंगी।
• जिसमें नीचे आकर MNREGA job card लिखकर सेर्च करने पर पहले ही अप्लीकेशन इसूयिन्ग mg नरेगा आप्शन आ जाएगा। तब उस पर क्लिक कर दीजिये।
• क्लिक करने पर MNREGA job card फार्म आपके सामने आ जाएगा।
3. Application Form Complete for job card
• उस फार्म में पहले राज्य, जिला, ब्लाँक, पंचायत और ग्राम सेलेक्ट कर लेना है। फिर नीचे आने पर अपने घर के मुखिया का नाम आदि सूचनाओं को भर दीजिये।
• आगे बैंक विवरण को भरते हुए अपना मोबाइल नंबर डालकर नीचे I agree के ऊपर टिक करके नीचे वाला कैप्चा कोड डालकर फार्म को सम्मिट कर दीजिये।
• फिर बैक आकर मीनू आप्शन में स्टेटस को चेक कर लेना है। जिसमें आगे पेज में जिस डेट में फार्म आपने भरा था वह दिनाँक सेलेक्ट कर लेना है।
• फिर अपना अप्लीकेशन नंबर डालकर गेट स्टेटस पर क्लिक कर देना है। तब आपको पता हो जायेगा की मेरा जाँब कार्ड कब तक बनकर मेरे डाले गये पते पर आ जायेगा ।
4. आँफलाइन तरीका से MNREGA job card
• आँफलाइन तरीका से बात करें तो MNREGA form भरने के लिए फार्म को अपने ग्राम पंचायत प्रधान या सेक्रेटरी से ले सकते हैं। और भरकर अपनी ग्रामपंचायत में जमा किया जा सकता है।
• इसमें आवेदन लिखित और मौखिक दोनों तरीके से किया जा सकता है। फिर ग्राम पंचायत आवेदन की जाच करके 15 दिनों के भीतर जाँब कार्ड जारी कर दिया जाता है।
भाईयों यदि ये MNREGA job card की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।