Categories: Urgent Tech

Mobile battery फूली हुई है तो उसे 2 मिनट में ठीक करें ऐसे

Mobile Battery:  ज्यादा देर तक चार्ज करने से अत्यधिक करंट, गर्मी और गैस बनने के कारण फूलने लगती हैं। इससे बैटरी के दोनों साइड में केमिल्कल रिएक्शन होने लगता है।

  • Mobile Battery रात भर चार्जिंग में लगाकर छोड़ने से फटने और बैटरी सेल के अन्दर अत्यधिक करंट बन जाने का मुख्य कारण होता है। आज के वर्तमान समय में मोबाइल की बैटरियाँ बहुत जल्दी-जल्दी खराब हो जा रहीं हैं। जिसका निम्नलिखित कारण है।

Mobile Battery फूलने का कारण

  • आपके Mobile Battery में ऐसिड का स्तरीकरण यदि सामान्य से कम है। तो स्तरीकृत Mobile Battery पर इलेक्ट्रोलाईट नीचे की ओर केन्द्रित होता है। जिससे सेल का उपरी आधा हिस्सा ऐसिड से खराब हो जाता है।

  • मोबाइल को काफी समय या रातभर चार्जिंग पर लगाकर छोड़ने से भी Mobile Battery में समस्या आ जाती है। अपने फोन में प्रत्येक मोबाइल के चार्जरों को लगाकर चार्ज करना। एक प्रकार की ज्यादा चार्जिंग/अत्यधिक सप्लाई से भी Mobile की Battery में समस्या उत्पन्न हो जाती है।

Mobile Battery फटने का कारण

  • बैटरी फटने का प्रमुख कारण है ओवरचार्जिंग, इससे बैटरी के ओवरहीटिंग होने का खतरा बन जाता है। और बैटरी के अन्दर इलेक्ट्रोलाईट लिकिवड ज्वलनशील होता है।

 

  • अगर ज्वलनशील लिकिवड लीक हो गया और हवा में मौजूद आक्सीजन के कारण मोबाईल में आग लग जाती है। अगर आप फोन को 0 से 100 % तक पूरा चार्ज करते हैं तो इससे बैटरी की लाईफ कम होती है।
  • ऐसे में बैटरी बहुत जल्दी Mobile Battery हो जाती है। बैटरी की बैटरी को 100 % तक चार्ज करने से बचना चाहिए। बैटरी को फुल चार्ज करने से डिवाइस में ओवरहीटिंग की परेशानी आने लगती है।

फोन के अन्य और कारण

  • फोंन की बैटरी काफी पुरानी हो जाना, जमीन पर तेज गिर जाना, चोट लगना, आदि Mobile Battery फूलने का कारण हो सकता है। फोन में लम्बे समय तक गेम आदि कार्य करते रहना। कीपैड और स्मार्ट फ़ोन आदि फोन बार बार ओवरहीटिंग करना भी Mobile Battery का लक्षण है।

Mobile Battery फूल गयी है तो उसको ठीक करने का तरीका

  • कुछ  ऐसे  तरीकें हैं  जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ को लम्बे समय तक बढ़ा सकते हैं।  जैसे- बैटरी बार-बार फूलने तथा ओवरहीटिंग आदि कार्य का होने पर तुरन्त  फोन चार्जिंग से हटा देंना चाहिये।
  • लीथियम  आयन  की बैटरियों को 50 से 80 % तक ही चार्ज करना चाहिए। जो लोग अपने फोन को रात भर चार्जिंग में रखतें हैं।  उनके फोन की बैटरी 99  से 100 % के बीच उछल कूद/ फूल कर फटने के लेवेल पर आ जाती है।
  • अपने फोन की बैटरी जब एक दिन में 20 % तक रह जाए तो दो बार चार्ज कर लेना चाहिए। आपके फोन की बैटरी 45 % तक रह जाने पर चार्जिंग के लिए लगा सकते हैं। जब आपकी बैटरी का प्रतिशत 75 से 80 तक पहुंच जाय तब फोन को चार्जिंग से निकाल देना चाहिए।
  • फोन की बैटरी एक सायकिल पर काम कारती है। कुछ ऐसे तरीके हैं। जिनकी मदद से आपके अपने स्मार्टफोन की बैटरी की लाईफ को बढ़ा सकते हैं।फोन को गर्म न होने दें और फोन को जरूरत/आवश्यक्ता के अनुसार ही चार्ज करना चाहिए।
  • अपने फोन को चार्जिंग से कनेक्ट करने के लिए चार्जर केबिल को बिजली के साँकेट से ही जोड़ना चाहिए। अपने फोन की स्क्रीन की चमक मध्यम/ कम रखना। अपने फोन के साथ मिले पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। और दूसरे का पावर अडैप्टर कभी भी इस्तेमाल न करें।
  • अपने स्क्रीन का सायनिंग टाइम आउट को घटायें। जिन अकाउन्ट्स का स्तेमाल नहीं करते उन्हें डिलीट्स कर दें। बैटरी  से निकलने वाली गैसें जहरीली होती हैं। इसे नाक-कान से  दूर रखना चाहिए।  फोन की बैटरी 80 % से ज्यादा और 20 % से कम चार्ज न करें।

बैटरी का रखरखाव

  • मित्रों  जैसा  की  हम सभी लोग अधिकांशतः जानते ही हैं।  किन्ही कारण वस Mobile Battery अचानक खत्म हो सकती है। ऐसा किसी सांफ्टवेयर अपडेट के कारण हो सकता है।
  • जब  ज्यादा  पावर  की खपत कर रहा हो या बैकग्राउंड में चल रहे अप्लिकेशन, ज्यादा स्क्रीन ब्राईटनेस, सक्षम पशु ईमेल सेटिंग या सम्भवतः दोषपूर्ण बैटरी के कारण ये घटनाएँ हो जाती हैं।
  • अपने वर्त्तमान Battery स्तर को चाँज  करने  के  लिए  सेटिंग > बैटरी पर जाएँ। इसके  बाद डिवाइस के अनुसार चरण अलग–अलग होते हैं। लेकिन अधिकांश Mobile की Battery में समस्या आने से पहले ही खराब हो जाती है।

दोस्तों अगर ये Mobile Battery की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय और प्रतिक्रिया कमेन्टबॉक्स में देना न भूलें।

Tech Labnol

Recent Posts

UPI Registration पहली बार ऐसे करें किसी भी नेटवर्क के सिम में

दोस्तों इस लेख में सीखेंगे कि आप किसी भी यूपीआई  एप्लीकेशन  में UPI Registration कैसे…

14 hours ago

5 Lakh Maaf में 10 लाख बिना गारन्टी के सरकार दे रही है जल्दी Online आवेदन करें

भारत  सरकार  के  द्वारा  एक  बहुत ही बड़ी सर्विस 5 Lakh Maaf को लॉन्च किया…

2 days ago

UPI Closed में 1 अप्रैल 2025 से इन नम्बरों की UPI बन्द हो जायेंगी

UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…

3 days ago

ATM Se Cash ज्यादा निकालने पर अब 1 मई 2025 से चार्ज लगना शुरू

दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…

4 days ago

UPI AND ATM से निकलेगा PF का पैसा EPFO ने लिया बड़ा फैंसला

नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…

5 days ago

UPI PIN Change ऐसे करें सिर्फ दो मिनट में

UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…

5 days ago