Uncategorized

Mobile display की एक सेटिंग बंद करने से बैटरी की चार्जिंग 5 दिनों तक चलेगी

Mobile display आज प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाईल को चलाने में सच्छम/ जानता है। वह कार्य कर रहे फोन में Mobile display को 4 से 5 घन्टे में डिस्चार्ज कर ही देता है।

अर्थात आपका मोबाईल सुईचाफ हो जाता है। तो Mobile display को इस तरीके से सेट करके फोन की बैटरी को अब ज्यादा देर तक चला पाएंगे। पुनः कार्य में लाने के लिए वह तुरन्त / जल्दी से चार्जिंग आप्शन ढूँढने / खोजने लगता है। पर जरुरी नहीं की उसे जल्दी से चार्जिंग पोइन्ट मिल ही जाय। तो आइये मित्रों समय नष्ट न करके प्रश्नानुसार फोन की बैटरी लम्बे समय तक चलेगी उस पर चर्चा करते है।

Mobile display के आप्शन में सेटिंग

दोस्तों सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में बैटरी के साथ Mobile display डिवाइस केयर के नाम से एक सेटिंग होती है। हर फोन में अलग अलग नाम से सेटिंग होती है। आप Mobile display के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो पावर सेविंग मोड पर क्लिक करिए इसमें जो आप्शन रहेगा उसको आँन कर दीजयेगा। फिर फोन के बाहर निकल आइयेगा आपके फोन 100 चार्ज बैटरी 4 से 5 दिनों तक चलेगी फिर दूसरी सेटिंग निम्नानुसार बताये गए तरीके से करें।

Mobile display सेटिंग

प्रत्येक फोन की सेटिंग में डिस्प्ले आप्शन होता ही है। उसे टच करने पर नीचे प्रोफाइल वाला आप्शन दिखेगा। उस प्रोफाइल को टच करने पर उसमें तीन आप्शन दिखेंगे इमरजेंसी,पीप टाइप और प्रलोम तो प्रलोम आप्शन पर क्लिक करिएगा। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करके कुछ परमीशन माँगेगा उस परमीशन को अलोऊ कर देना होता है।

Second Mobile display सेटिंग

दूसरी सेटिंग में ही डिस्प्ले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो वहीँ पर हिडेन वाला आप्शन होता है। उसे टच करने पर एक एडेप्तिव बराइटनेश आप्शन मिलेगा जो की आँन होता है। उसे टच करके कर बन्द देना है क्योंकि उसके आँन रहने पर आपके फोन की Battery कॉफ़ी खर्च होती रहती है।

Third Mobile display सेटिंग

उसी इन्टरफेस में नीचे आने पर स्क्रीन टाइम आउट का आप्शन दिया होगा वहाँ पर मित्रों अपने काम के अनुसार 15, 30 ,1 मिनट तक समय सेट कर सकते हो लेकिन ज्यादा देर तक बैटरी बचाना है। तो 15 सेकण्ड वाले आप्शन को सेट करना चाहिए। आगे एक स्क्रीन सेवर का आप्शन होगा उसमें भी आपको Non वाले टच करके सेट करके छोड़ दीजिये।

Mobile display के साथ प्लेस्टोर आप्शन में सेटिंग

सबसे पहले प्लेस्टोर के आप्शन को ओपेन कर लेना होता है उसमें ऊपरी दायें तरफ कोने में एक प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक करना है। फिर उसके बाद मैनेज एप एंड डिवाइस आप्शन आने पर उसको क्लिक करें। तो एक मैनेज का आप्शन दिखेगा उसे टच करेंगे तो कॉफ़ी इस्टालड वाले आप्शन दिखेगे तब आप नीचे आकर इस्टालड वाले पर क्लिक करना है।

वहाँ पर Not Instald पर क्लिक करना है। तो बहुत सारे एप जो आपने पहले से डिलीट कर दिया है। वहाँ पर से आपके फोन की Battery खर्च करते रहते हैं वहाँ से सेलेक्ट करके सभी को डिलीट कर देना होता है।

Mobile display के साथ प्लेस्टोर की दूसरी सेटिंग

प्लेस्टोर में एक ऑटो अपडेट एप है। उसे डोन्ट ऑटो अपडेट एप पर सेलेक्ट कर देना है। जब भी इनका अपडेट आयेगा तब से आप मैनुअली अपडेट आगे कर पाएँगे।

Mobile display के साथ प्लेस्टोर की तीसरी सेटिंग

उसी में एक General का आप्शन दिया। होगा उस पर टच करके आगे एक नोटीफिकेशन का आप्शन द्दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे तो वहाँ पर बहुत सारे नोटीफिकेशन आँन होंगे। दोस्तों उन सभी नोटीफिकेशन को आपको बन्द कर देना है। क्योंकि ये कई अप्लीकेशन के नोटीफिकेशन फ़ालतू के देते रहते हैं।

Mobile display के साथ प्लेस्टोर की चौथी सेटिंग

वहीं पर/ उसी इन्टरफेस में एक theem / थीम का आप्शन दिया होगा। यहाँ कई लोग डिफाल्ट पर सेट कर देते हैं। वहां पर एक डार्क का आप्शन दिया होगा। तो आप डार्क के आप्शन पर क्लिक करके Ok कर देना है।

Mobile display की पाँचवी सेटिंग

फिर अपने फोन में बैक आके Home आना है फिर प्लेस्टोर पर दो सेकण्ड तक टच करें। तो उसमें Battery Ap infoe का आप्शन आएगा उसमें ऊपर आई आप्शन पर टच करके प्लेस्टोर की सेटिंग खुल जायेगी। उसमें नीचे आकर देखेंगे एक इंस्टाल एप फ्रॉम अनुवन सोर्स पर क्लिक करके बन्द कर देना है। इससे आपकी बैटरी काफी बची रहेगी।

Mobile display की अन्य जानकारी

अगर आप अपने फोन की बैटरी बैकअप को बढ़ाना चाहते हो, तीन से 4 दिन तक चलाना चाहते हो दोस्तों, 100% दोस्तों, मैं गारंटी लेता हूं। अगर आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, तो इन सेटिंग को जरूर करना। एक भी सेटिंग आपको मिस नहीं करनी है। दोस्तों। बहुत ही ज्यादा यह सेटिंग्स आपके लिए इंपॉर्टेंट है। बैटरी को बढ़ाने के लिए दोस्तों, सभी फोन के लिए यह सेटिंग्स इंपोर्टेंट है दोस्तों।

आपके पास कितना भी पुराना फोन हो कोई फर्क नहीं पड़ता। ये सेटिंग आपको अपने फोन के अंदर जल्दी ही करनी चाहिए। तो दोस्तों, मेरा नाम है रवि और आप देख रहे हो मेरा Techlabnol.com चैनल है। विदाउट वेस्टिंग एनी टाइम लेट्स गेट स्टार्टेड। आना है अपनी फोन की स्क्रीन पर। अब ध्यान से देखना आपको किस प्रकार से यह सेटिंग करनी है। जिसके बाद आपके फोन की बैटरी बैकअप तीन से 4 दिन तक इंक्रीज हो जाए। ओके?

तो पहले नंबर की सेटिंग को करने के लिए डायरेक्ट आपको यहां पर सेटिंग  वाला  लोगो मिल जाता है। जस्ट इसके ऊपर क्लिक करना है। ओके? आपको फोन की सेटिंग्स के  अंदर  आ  जाना  है। अब  जैसे  आप  यहां पर आते हो। अब दोस्तों आपके फोन के अंदर सबसे ज्यादा डिस्प्ले यूज होती है। चाहे आप वीडियो गेम खेल लो, चाहे आप जो है मूवी वगैरह देखो, सॉन्ग सुनो दोस्तों सबसे ज्यादा जो है डिस्प्ले यूज होती है। तो दोस्तों डिस्प्ले के अंदर आपको यह सेटिंग बंद करनी है।

Mobile display के बाद आपकी जो है बैटरी ज्यादा कंज्यूम नहीं होगी। ओके? अगर दोस्तों आप लास्ट वाली सेटिंग कर लेते हो तो दोस्तों आपकी बैटरी बैकअप खत्म होने का नाम नहीं लेगी। बहुत ही ज्यादा है लास्ट वाली सेटिंग। उसको जरूर देख के जाना। अब दोस्तों यहां पर आओगे यहां पर ऑप्शन मिल जाता है डिस्प्ले ब्राइटनेस का। डायरेक्ट आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

ओके? जैसे आप डिस्प्ले ब्राइटनेस के अंदर जाते हो तो यहां पर आपको बहुत सारी सेटिंग्स मिल जाती हैं। इतना काम करने के बाद अब आपको यहां पर पहले नंबर की सेटिंग्स करनी है। दोस्तों पहले नंबर की सेटिंग्स आपको कैसे करनी है? यहां पर नीचे जाना है। नीचे ही एक ऑप्शन मिल जाता है ऑटो ब्राइटनेस का।

Mobile display में अब दोस्तों ये सेटिंग्स सभी के फोन के अंदर होती है। ऐसा मत कहना कि मेरे फोन के अंदर नहीं है। अब इस सेटिंग को दोस्तों कैसे यूज़ करना है? मान लीजिए ये सेटिंग्स आपके फोन के अंदर ऑन है। तो दोस्तों ऑटोमेटिक जो है आपके फोन की स्क्रीन कम ज्यादा हो जाएगी। जैसा कि आप देख सकते हो।

अगर बंद कर दोगे तो यहां पर आप जितना आप फोन की ब्राइटनेस सेट करोगे उतना ही रहेगी। इससे दोस्तों क्या होता है? आपके फोन की बैटरी बहुत ही जल्दी-जल्दी खत्म होती है। मान लीजिए अगर आपने इस सेटिंग को ऑन कर दिया है तो दोस्तों आपके जो है फोन की बैटरी जल्दी खत्म होगी। आपको क्या करना है? इसको बंद करना है। फिर आप अपने स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम कर सकते हो दोस्तों।

जिससे कि आपकी स्क्रीन की ब्राइटनेस है इतनी ही रहेगी। 50% पर आपने सेट कर दी है तो 50% रहेगी। इससे बैटरी जल्दी कंज्यूम नहीं होगी। यह दोस्तों आपको पहली नंबर की सेटिंग्स करनी है। अब बात करते हैं दूसरे नंबर की सेटिंग। दूसरे नंबर की सेटिंग्स कैसे करनी है? यहां पर आपको नीचे एक ऑप्शन मिल जाता है स्क्रीन कलर मोड। इसी के ऊपर क्लिक करना है। अब जैसे आप यहां पर क्लिक करते हो तो यहां पर दोस्तों आपके फोन की स्क्रीन का कलर हाई पर सेट होता है।

Mobile display में आपको क्या करना है? यह लो पर सेट करना होता है। अगर हाई पर रहेगा तो बैटरी ज्यादा कंज्यूम होगी। यह तो आपको पता ही है। अगर आप इसको लो पर सेट करोगे तो बैटरी ज्यादा कंज्यूम नहीं होगी। यहां पर देख सकते हो बीच में एक ऑप्शन मिल जाता है नेचुरल सॉफ्टर कलर डिस्प्ले। ओके? ये सेटिंग्स आपको बीच में सेट करनी है। इससे दोस्तों आपकी जो है स्क्रीन मेंटेन रहेगी और जो है बैटरी ज्यादा कंज्यूम नहीं होगी।

Mobile display की ये दूसरे नंबर की सेटिंग्स यहां पर करनी है। अब दोस्तों लास्ट वाली सेटिंग्स जरूर करके जाना। बहुत ही ज्यादा है। अब यहां पर मैं तीसरे नंबर की सेटिंग्स बताऊं। यहां पर आपको क्या करना है? नीचे जाना है। ओके? नीचे ही आपको एक ऑप्शन मिल जाता है। देख सकते हो ऑटो रोटेट का। इससे दोस्तों क्या होता है? ये मान लीजिए ये सेटिंग्स ऑन है। तो यहां पर क्या होता है? आपकी जो है स्क्रीन इस प्रकार से करोगे फोन तो इस प्रकार से होगी

और इस प्रकार से करोगे तो इस प्रकार से जो है स्क्रीन होगी। इससे दोस्तों क्या होता है? आपकी बैटरी ज्यादा कंज्यूम होती है। क्योंकि दोस्तों आप दाएं बाएं करते हो फोन को तो स्क्रीन ऑटोमेटिक इस प्रकार से होती है। तो बैटरी ज्यादा यहां से कंज्यूम होती है। आपको यह ऑप्शन जो है बंद करके रखना है। जब आप गेम वगैरह खेलते हो तो ऑटोमेटिक ही इस प्रकार से जो है स्क्रीन हो जाती है। तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

लेकिन ये सेटिंग्स आपको बंद करके रखनी है। बहुत ही ज्यादाेंट है ये सेटिंग्स। ओके? ये तीसरे नंबर की सेटिंग्स हो जाती है। ओके? अब यहां पर नीचे ही एक और ऑप्शन मिल जाता है।ऑटो स्क्रीन ऑफ। ओके? इस सेटिंग के ऊपर आपको क्लिक करना है। अब दोस्तों मान लीजिए कई-कई फोन के अंदर  ये  सेटिंग्स 2 मिनट पर सेट होती है। यहां पर देख सकते हो जैसे कि मेरे फोन के अंदर 1 मिनट पर सेट थी।

Mobile display में अब इससे क्या होता है? जब मैं अपने फोन को यूज़ करता हूं इस प्रकार से। अब मान लीजिए मुझको कोई काम आ गया। तो मैंने इस प्रकार से फोन रख दिया जल्दी से और जो है यह सेटिंग जो है 1 मिनट पर सेट है। तो 1 मिनट के बाद ही मेरी स्क्रीन बंद होगी। ओके? इतना आपको ध्यान रखना है।

आपको क्या करना है? यहां पर सेट करके रखना है। 30 सेकंड ओनली 30 सेकंड आप इसको जो है सेट कर सकते हो। अदरवाइज आप जो है अगर बैटरी ज्यादा खत्म होती है। तो 15 सेकंड भी यूज कर सकते हो। परफेक्ट टाइम है 30 सेकंड का। इतना आपको याद रखना है। यह आपको यहां पर करके रखनी है। ओके? उसके नीचे ही एक पांचवें नंबर की सेटिंग्स मिल जाती है। ओके? बहुत ही ज्यादाेंट है। ये सेटिंग। यहां पर देख सकते हो स्क्रीन रिफ्रेश रेट।

यह सेटिंग्स आपके फोन के अंदर नीचे ही मिल जाती है। अब यहां पर क्या होता है? अब दोस्तों ये सेटिंग्स आपके फोन के अंदर हाइपर सेट होता है। जैसे कि यहां पर देख सकते हो जिससे कि बैटरी बहुत ही ज्यादा कंज्यूम होती है। हाइपर सेट होने से दोस्तों आपकी फोन की बैटरी एकद घंटे के ही अंदर सारी खत्म हो जाएगी। इतनी ज्यादा स्क्रीन यहां पर बैटरी को कंज्यूम करती है। तो यहां पर देख सकते हो यह है। रिफ्रेश हर्ट्स रेट।

ओके? यहां से जो है आपको क्या करना है? यह सेटिंग कहां पर सेट करके रखनी है? यहां पर आपको 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर सेट करके रखना है। यहां पर देख सकते हो साफ-साफ लिखा भी है। आपके फोन की बैटरी यहां से बचेगी। अगर आप कम पर सेट करोगे। यहां पर इतना आपको याद रखना है।

ओके? जिससे कि दोस्तों आपकी स्क्रीन भी सही रहेगी मेंटेन और बैटरी भी ज्यादा कंज्यूम नहीं होगी। यह सेटिंग्स आपको करनी है दोस्तों। मैंने इस वीडियो के अंदर पांच सेटिंग्स बताई है। बहुत ही ज्यादा है डिस्प्ले के अंदर। ओके? तो ये सेटिंग्स आपको सही प्रकार से करनी है।

दोस्तों लेख कैसा लगा? दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो लेख को लाइक जरूर करके जाना। चैनल को भी सब्सक्राइब कर देना। और दोस्तों अगर आपको फोन से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम हो तो मुझको कमेंट कर सकते हैं दोस्तों। जितना कमेंट कर पाओ उतना कमेंट कर देना। मैं आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश करूंगा दोस्तों। कमेंट जरूर करना।

दोस्तों यदि ये Mobile display सेटिंग की जानकारी अच्छी लगे तो अपनी राय और प्रतिक्रिया कमेन्ट में अवश्य बताएं।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

7 lakh in PM Mudra Loan में 7 लाख मिलेंगे बिना गारन्टी के

7 lakh in PM Mudra Loan के लिए आज के वर्तमान समय में सरकार के…

1 day ago

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi से दूना लाभ उठायें इसको भरने से

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi में फार्मर रजिस्टरी अर्थात Digital Identity Golden Card के लिए…

2 days ago

Women with two childrens को मिलेंगे 11 हजार, आवेदन यहां से करें

Women with two childrens आज के वर्तमान समय में सरकार की नवीनतम स्कीमें काफी लाभदायक…

3 days ago

25 Cards of Indian Government जो सबके पास होना चाहिए

25 Cards of Indian Government हमें मिली जानकारी के अनुसार यदि आप 25 Cards of…

4 days ago

UPI Bhugtan Limit बढ़ीं में लेनदेन करें यहाँ से

UPI Bhugtan Limit में अब आप UPI के द्वारा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख…

5 days ago

Svamitva Scheme में जमीनी झगड़े खत्म हो रहा है तुरंत देखें इसे

Svamitva Scheme के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी रिकार्ड को डिजिटल तरीके से तैयार करके…

1 week ago