Mobile Dwara : बगैर ATM कार्ड के अब ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। किसी भी UPI App (google pay/ phone pay) से अब सीधे स्क्रीन के बारकोड को Mobile Dwara स्कैन करो और तुरन्त पैसे निकाल लीजिये। देखें इस लेख के आसान तरीके को ?
1. आवश्यक है
• आपका मोबाइल फोन (उसमें नेट चलता हो) और बैंक आँफ बड़ौदा वाली ATM मशीन
2. Mobile Dwara की सम्बन्धित जानकारियाँ
• दोस्तों आपलोग जान ही रहे हैं। की कई बार हमारे साथ ऐसा होता है। की अपने पास कैश/ पैसा भी नहीं होता है।
• अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड / ATM कार्ड साथ ले जाना भूल जाते हैं। उस दौरान UPI हमारा साथ देता है। UPI देश के अन्दर एक नई क्रान्ति ला चुकी है।
• इस नये जमाने के एटीएम कार्ड अब UPI के होंगे। इन एटीएम साँफ्टवेरों को NCR (National Capital Regine) ने लाँच किया है।
• जो अब आपके भविष्य का एटीएम जैसा होगा। वह UPI का ही होगा जो कहीं भी अपने UPI के द्वारा आँनलाइन पेमेन्ट निकाल व भेज सकते हैं।
• लेकिन जरा सोंचिये की कहीं कैश ही देना पड़े तो क्या करेंगे नहीं पता तो हम इस लेख में बताते हैं।
3. फ्रॉड/ स्कैम में बचत की सावधानियाँ
• आज के दौर में आपने देखा ही है की एटीएम कार्ड व एटीएम मशीन के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्कैम हो जाते हैं। जैसे- कीपैड क्लोनिंग, कार्ड क्लोनिंग, एन्टीफिसिंग साँफ्टवेयर आदि।
• अपने फोन के अनलॉक पिन को सुरछात्मक तौर पर सम्भालकर रखना होगा। क्योंकि आपके फोन में आलरेडी सुरछा वाले साँफ्टवेयर मौजूद हैं।
• आप अभी तक अपने लेपटॉप या कम्प्यूटर पर एन्टीवायरस का इस्तेमाल करते आयें हैं। लेकिन अब आपको अपने मोबाइल पर भी सुरछा के लिए एन्टीवायरस को लेना/ करवाना अनिवार्य हो गया है।
• आप जब भी अपने UPI पिन/ पासवर्ड का इस्तेमाल करें तब एटीएम मशीन के पास खड़े लोगों से सावधानी पूर्वक उसमें इंटर करें।
4. बैंक आँफ बड़ौदा या भीम ऐप के थ्रू
• दोस्तों आज के वर्तमान डिजिटल समय में बगैर ATM कार्ड के बैंक आँफ बड़ौदा के ATM मशीन से पैसे निकालने की ये सुविधा शुरू हो गयी है।
• बैंक आँफ बड़ौदा में आपका खाता नहीं है तब भी आप पैसे बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं। आज हर व्यक्ति के पास समय की कमी रहती है।
• कभी-कभी हम सब लोग जल्दी-जल्दी के चक्कर में अपना एटीएम कार्ड घर भूल जाते हैं। इस लिए आज भारत के लोगो ने एक नई तकनीकी की शुरुआत की है।
5. Mobile Dwara पैसे निकालने का तरीका
• सबसे पहले आप बैंक आँफ बड़ौदा के ATM मशीन पर जायें वहाँ एटीएम मशीन की स्क्रीन पर ध्यान रखना है।
• ATM मशीन की स्क्रीन पर आये हुए आप्शन में Cash withdrawal through UPI QR के ऊपर टच करना है।
• उसके बाद आप इन्टर अमाउंट (जितना निकालें) को भर लीजिये। उसके बाद अपना UPI पासवर्ड या पिन डालते हुए कंटीन्यू आप्शन पर टच कर दीजिय।
• फिर कुछ ही समय में आपका पैसा जितना आपने भरा होगा वह निकल आयेगा।
6. दूसरा तरीका
• भाइयों आप अपने UPI App के जरिये किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इन्टरआँपरेबल कार्डलेस कैश विड्राल (ICCW) एक ऐसी सुविधा है।
• ये लोगों के पास ATM कार्ड न होने पर हर एटीएम मशीन से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करती है।
• कार्डलेश कैश निकालने की सुविधा भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC BANK और अन्य बैंकें भी अपने एटीएम मशीन पर पैसे निकालने की सुविधा देतीं हैं।
• अब UPI से पैसे निकालने के लिए google pay, phone pay, Paytm और अन्य UPI ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
7. Mobile Dwara कैश निकालना
• स्टेप 1: किसी भी एटीएम मशीन पर जाएँ और स्क्रीन पर Cash withdrawal पर टच करके UPI विकल्प का चुनाव कर लीजिये।
• स्टेप 2: उसके बाद आपके एटीएम मशीन की स्क्रीन पर QR कोड दिखाई देने लगेगा। तब अपने Mobile Dwara UPI ऐप को खोलकर एटीएम मशीन पर दिख रहे QR कोड कोड को स्कैन करें।
• स्टेप 3: ऐसे में अधिकतम 5 हजार रूपये तक के कैश में अपना निकालने वाला अमाउंट डालकर अपने UPI पासवर्ड को इंटर करके पैसा निकाल सकते हैं।
भाईयों यदि Mobile Dwara वाली मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।