Mobile number : जैसा की आप लोग अधिकांशतः जान ही रहें हैं। आज के समय में आपका प्रत्येक कार्य Aadhar card में Mobile number को जोड़े बिना नहीं चलने वाला है।
इसी के सम्बन्ध में आप लोगों को एक आसान तरीके से अपना Mobile number लिन्क करने के बारे में बताता हूँ। जिसको आप लोग सीख करके अपने भी Aadhar card में Mobile number को जोड़ सकते हैं। जिसके माध्यम से दूसरों के आधार में भी मोबाईल नम्बर जोड़ सकते हैं। तो आइये मित्रों इसे सीखतें हैं।
Method
- दोस्तों सबसे पहले आप अपने लेपटॉप या मोबाईल में कोई भी ब्राउजर (Google / Crome) खोल लीजिये। उसके बाद उसमें सेर्च (Search) आप्शन पर UIDAI (Unique Identification Authority of India) अर्थात भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण डालकर सेर्च कर लीजये।
- ये आधार में शंशोधन आदि प्रक्रियाओं को करने के लिए सांविधिक प्राधिकरण की सरकारी वैबसाइट है। यह वेबसाइट भारत सरकार के इलेट्रांनिक्स और सूचना प्रौद्दोगिकी मन्त्रालय के तहत आती है।
- जब आप सेर्च पर क्लिक करेंगे तो दूसरे इन्टरफेस में भाषा (Language) का चुनाव करने के लिए आयेगा जिसमें आप अपनी मन पसन्द हिन्दी / इंग्लिश भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
- भाषा चुनाव के बाद स्करोल डाउन करके नीचे आना है। जिसमें अपडेट आधार का इन्टरफेस दिखने लगेगा उसी में नीचे आते रहने पर Get Adhar का आप्शन दिखेगा।
- और नीचे आने पर मिलेगा आधार सर्विस (Adhar Services) और थोड़ा सा इसके नीचे आने पर दिखेगा Verify an Aadhar Number तब आप उसी पर क्लिक करेंगे। जिसमें आपको Welcome to My Aadhar वाला इन्टरफेस दिखने लगेगा।
- ओ पूर्णतयः गोवरमेंट की वेवसाइट है। उसमें स्करोल डाउन करके नीचे आना है। आपको लाँग इन (Login) वाले आप्शन पर नहीं क्लिक करना है। बहुत सारे लोग लाँग इन पर क्लिक कर देते हैं।
- आपको स्करोल डाउन करके कॉफ़ी नीचे आना है। जिसमें Check Aadhar Validity वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है। उस पर क्लिक करने के बाद आगे वाला इन्टरफेस पर Enter Aadhaar Number आप्शन में अपने आधार के 12 अंकों को भरना है।
- भरने के बाद Enter कैप्चा में कैप्चा कोड भरेंगे। उसके जस्ट नीचे proseed (प्रोसीड) वाले आप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही प्रोसीड करेंगे तो एक फार्म का इन्टरफेस / फार्म खुलकर आ जायेगा।
- जिसमें आपको उसमें पहले से ही लिंक Mobile number दिख जाएगा। उसी में भरना है।
नया Mobile number जोड़ना
- किसी ब्राउजर (Google / Crome) में सेर्च आप्शन पर IPPB (India Post Payment Bank) Customer लिखकर सेर्च करना है। जिसके बाद अगले इन्टरफेस में Personal वाले पर ही रहना है।
- उस पर रहकर स्करोल डाउन करके नीचे आना है। जिसमें बहुत सारे आप्शन दिखेंगे काफी नीचे आने पर दिखेगा AADHAAR – MOBILE UPDATE तब उसी पर आपको टिक लगा देना है। उसके बाद फिर नीचे आना है। जिसमें Solution दिखेगा उसमें Choose an Option पर क्लिक करना है।
- तो Mr. (पुरुष), Mrs. (लड़की) और विवाहित (Ms.) में जो आप हों उस पर टिक करके नीचे दिये गये आप्शनों को भरकर अपना नया Aadhar card वाला मोबाईल नम्बर भी भर दें।
- ये सब भरने के बाद नीचे आने पर Linked IPPB Branch के जस्ट नीचे वाले आप्शन अपने आप / Autometic भर जायेंगे। उसके बाद और नीचे आने पर Any specific request वाले आप्शन के पास बॉक्स में Aadhar Card Mobile Number Update भर देंगे।
- और थोड़ा नीचे की तरफ आने पर I Agree terms & condition पर टिक कर देना है। उसके बाद नीचे आने पर एक कैप्चा कोड Text Verification वाले बॉक्स में भरकर थोडा नीचे Submit वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।
- मित्रों बताये गये Aadhar card में Mobile number को उपरोक्त सूचना भरने के लगभग एक सप्ताह बाद आपके उसी नये नम्बर और ऐडरेश पर आधार से सम्बंधित सरकारी स्टाफ आपके घर आकर सम्पर्क करेंगे। और आपसे 50 रूपये फीस / चार्ज लेकर आपके आधार में आपका नया नम्बर अपडेट करके आधार की कांपी दे देंगे।
दोस्तों यदि ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय कमेन्ट करके अवश्य बताएं।