Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas

Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas योजना में 5 लाख मिलेंगे

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas योजना में आज बेरोजगारी के इस दौर में थोड़ा सा शिक्षित होने पर भी Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas के अन्तर्गत सरकार 5 लाख रूपये दे रही है। तो आइये फार्म भरते हैं।

योजना की मुख्य बातें

1. एक लाख युवाओं को प्रतिवर्ष तथा 10 वर्ष में कुल 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर।
2. 21 से 40 वर्ष की आयु, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8 वीं पास, तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षिण प्रमाण पत्र होना चाहिए।
3. 5 लाख रूपये तक के उद्दोगों / सेवा परियोजनाओं पर 100% ब्याज मुफ्त एवं विना गारन्टी के साथ ऋण मिलेगा।
4. इस योजना के अन्तर्गत परियोजना लागत पर 10% मार्जिन मनी अनुदान के रूप में भी मिलेगा।

Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas

पात्रता की शर्तें

1. इसके लिए युवा की आयु 21 से 40 वर्ष तक।
2. शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8 वीं पास या समकछ।
3. मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षिण प्रमाण पत्र, डिप्लोमा या डिग्री।
4. आवेदक को किसी अन्य केन्द्र या राज्य सरकार की योजना (जिसमें ब्याज या पूंजी घटक शामिल हो) का लाभ नहीं लिया है। वह इस योजना के लिए पात्र हैं अगर किसी ने pm सम्मान निधि का लाभ लिया है। तो वह भी कार्य शुरू कर सकता है।

5. अगर किसी ने सरकारी योजना (राज्य / केन्द्र) में ब्याज अनुदान / सब्सिडी देने वाली योजना के अन्तर्गत लोन ले रखा है।

तो वह इस Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas के लिए पात्र नहीं है। यदि आपने pm सम्मान निधि में लोन ले रखा है तो पात्र हैं।
6. अगर आप व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको फार्म भरना होगा।
7. यदि कौशल प्रशिक्षिण प्रमाण पत्र नहीं है तो उसके लिए फार्म भर सकते हैं।

व्यवसाय शुरू करने के लिए फार्म भरना

1. मोबाइल नंबर, फुल नाम, उम्र, Gender (पुरुष/महिला), सिटी/शहर का नाम, सेक्टर(औटोमोबाइल उद्द्दोग / सीमेंट / केमिकल उत्पाद / एजूकेशन & ट्रेनिंग / फ़ूड उत्पाद / इलेक्ट्रोनिक कार्य / हेल्थ केयर उत्पाद / होम उत्पाद / मेटल एलाय व्यवसाय / पेपर एंड एलायेड उत्पाद / प्रिंटिंग स्टेशनरी / सर्विसे सेक्टर /स्माल विज्नेश मोडल आदि में) सेलेक्ट करना,

जिस इंडस्ट्री में व्यवसाय शुरूं करें उसे भी सेलेक्ट करके सम्मिट पर क्लिक कर दीजिये।
Enquiry/छानबीन (Your Enquiry has been submitted, our team will connect you soon) में ये लिखकर आ जायेगा।

निवेश मित्रा आँफिशियल पोर्टल पर लॉग इन करें

नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें अगर आपका पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है। तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन हियर पर क्लिक करना होगा।

Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas
1. नवीन पंजीकरण में सबसे पहले योजना का नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य का नाम UP आदि सेलेक्ट मिलेंगे।
जिले का नाम तथा कैप्चा कोड टाईप करके सम्मिट पर क्लिक करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
2. निवेश मित्रा आँफिशियल पोर्टल पर लॉग इन करने पर Entrepreneur/Admin Login वाला इन्टरफेस खुल जाएगा। तब आप अपना लॉग इन पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हैं।

जिसका रजिस्ट्रेशन यदि नहीं है। तो रजिस्ट्रेशन हियर पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लीजिये। उसके बाद हमारे व्यवसाय का नाम(पहला / दितीय)
मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जिले का नाम तथा कैप्चा कोड टाईप करके सम्मिट पर क्लिक करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
3. अगर आपको Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas कार्यशाला में पंजीकरण करना चाहते हैं तो वहीँ से ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

सहायक बैंक

अगर आप UP के किसी भी बैंक से लोन लेना चाहतें हैं। तो इस Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas योजना से लगभग भारत की सभी बैंकें जुडी हुयी है।

Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas
आप सीधे बैंक में जाकर वहाँ के मैनेजर व अन्य कार्यकर्ता से सम्पर्क करके अपना उपरोक्तानुसार फार्म भरकर 5 या 10 लाख तक Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas में लोन लेने के लिए बातचीत कर सकते हैं।

अन्य जानकारियाँ

इस Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas में किसी भी आदमी की गारन्टी नहीं व बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं। और अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
दोस्तों आजके वर्तमान समय की बेरोजगारी / मँहगाई आदि समस्याओं को देखते हुए अपना स्वरोजगार / कोई भी Udyam Vikas कार्य शुरू करना अति आवश्यक हो गया है।

दोस्तों मेरी इस Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top