New Ration Card: फरवरी 2025 से आँनलाइन बनना शुरू हो गया है। जिसे अपने मोबाइल या लेपटॉप से आप खुद New Ration Card आँनलाइन करके मेरे बताये गये तरीके अपने घर मगा सकते हैं। तो आइये दोस्तों बनाते हैं।
1. New Ration Card के आवश्यक दस्तावेज
• परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
• परिवार का मुखिया सहित सभी सदस्यों का आधार कार्ड
• परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज का फोटो
• परिवार के मुखिया का मूल निवास प्रमाण पत्र
• परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र
• परिवार के मुखिया का आधार कार्ड
2. New Ration Card आँनलाइन आवेदन
• आवेदन कर्ता को सबसे पहले अपने मोबाइल या लेपटॉप में नेट आँन करके google या crome में जायेंगे।
• जिसमें खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.up.gov.in ration card सेर्च आप्शन में लिखकर क्लिक कर देना है।
• जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा। वहां पर डाऊनलोड आप्शन से New Ration Card फार्म डाऊनलोड कर लीजिये।
• जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहाँ आपको कई फार्म डाऊनलोड करने के विकल्प दिए जायेंगे।
• यदि आप ग्रामीण नागरिक हैं। तो राशन कार्ड आवेदन/ सत्यापन फार्म (ग्रामीण) के विकल्प पर क्लिक करें।
• यदि आप शहरी नागरिक हैं। तो राशन कार्ड आवेदन/ सत्यापन फार्म (नगरीय) के विकल्प पर क्लिक करें।
• क्लिक करने पर आपके सामने New Ration Card फार्म खुलकर आ जायेगा। इसे पीडीऍफ़ फार्मेट में डाऊनलोड कर लीजिये।
• अब इस फार्म में चाही गयीं सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज का दीजिये।
• फिर उस भरे हुए आवेदन को प्रिन्ट करें या करवा लीजिये। उसके बाद अपने सभी उपरोक्तानुसार kyc डाकूमेन्ट की सत्यापित या मुखिया के हस्ताक्षर करवा लीजिये।
• उस संलग्नक या अटैच फोटो काँपी के साथ तहसील में खाद्य एवं रसद विभाग के आँफिस में जमा कर दीजिये।
• फिर तहसील के राशन कार्ड से सम्बन्धित कर्मचारी आपके दस्तावेजों की जांच/ सत्यापन करेंगे।
• जिसका सत्यापन करके कुछ दिनों बाद आपको राशन कार्ड आपके पते पर या हाँथों-हाँथ वहीं पर मिल जायेगा।
3. राशन कार्ड आँफलाइन आवेदन फार्म
यदि आप up में आँफलाइन मोड में आवेदन फार्म अप्लाई करना चाहतें हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ेगा।
• सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर और आवेदन फार्म भरके आपने kyc फोटो काँपी को स्वप्रमाणित करते हुए साथ में अटैच करके वाहीं पर जमा कर दीजिये।
• आवेदन फार्म पूरा होने के बाद आपका फार्म उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के आँफिस में जमा/ भेज दिया जायेगा।
• उसके बाद आपके आवेदन और दस्तावेज सत्यापन के बाद आपका नाम यूपी राशनकार्ड में जोड़ दिया जायेगा।
जब आपका नाम आपके गाँव की राशन कार्ड सूंची में जुड़ जायेगा। तो अपना राशनकार्ड आँनलाइन खोजकर या डाऊनलोड करवा के और अपना प्रिन्ट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लीजिये।
4. UP Ration Card Download
• सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राशनकार्ड डाऊनलोड करने के लिए www.digilocker.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।
• अगर आप new user हैं। तो आपको sign up करना है। यदि आप पुराने user हैं तो Login करके अपना राशनकार्ड फार्म फिर से आवेदित या रिनीवल कर सकते हैं।
• लागिन करने के बाद आपको search document पर क्लिक करना होगा। जिसमें राशनकार्ड सेर्च आप्शन में search result के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
• अब अपना Ration Card नंबर डालकर अपने जिले का चुनाव कर लीजिये। अब consent पर टिक करके Get document पर क्लिक करें।
• और आखिर में आपका राशनकार्ड फिर से डाऊनलोड होकर आ जायेगा। और अपना फार्म प्रिन्ट करके या करवाकर अपने पास रख लीजिये।
• फिर अपने सम्बन्धित सेक्रेटरी और प्रधान जि को एक काँपी उपलब्ध करवा दीजिये। जिससे आपको राशन वितरण के समय बुलाकर उसमें जुड़ीं यूनिट/ सदस्य शंख्या की अनुसार राशन मिल सके।
दोस्तों मेरी इस New Ration Card की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं अपनी आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर लें।