Passport

Passport बनायें सिर्फ 2 मिनट में जनवरी 2025 के मियम से

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

अपने Passport को डिजीलाकर, आधार नंबर और आधार OTP के थ्रू अपने लेपटॉप या मोबाइल से अप्लाई करके आप स्वयं बना सकते हैं।

तो आईये दोस्तों बहुत सारे बदलाव के बाद 2025 में इस Passport को कैसे जल्दी बना सकते हैं।

PhonePe

अप्लाई करना

• दोस्तों सबसे पहले अपने लेपटॉप के किसी ब्राउजर (google/crome) में सेर्च आप्शन में टाईप करना है। Passport Seva india जिससे अगले इन्टरफेस में पहला आप्शन/वेवसाईट passportindia.gov.in आ रहा है।

PhonePe

 

• उस पर क्लिक करें आपके पास आईडी/ पासवर्ड तो होगा नहीं तब अब आप New User Registration पर क्लिक करेंगे। अगले इन्टरफेस में Passport आँफिस पर क्लिक करें।

• जिसमें आपने नियरेस्ट Passport आँफिस का चयन कर लें। फिर Given name के सेक्शन में अपना फुल नाम के साथ फर्स्ट और मध्य नाम दर्ज करेंगे। उसी इन्टरफेस के सारे आप्शन भरने के बाद नीचे रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक करना है।

• अकाउंट क्रियेट करने की रिक्युस्ट दर्ज हुयी लेकिन हमारा अकाउंट अभी एक्टिवेट नहीं हुआ है। Passport Seva की तरफ से आपको एक मेल आयेगा।
• जिसके लिंक पर क्लिक करेंगे। जिसमें आपसे यूज़र आईडी माँगी जायेगी। जिसे फिल करने पर आपका पासवर्ड भी सेट हो जाएगा। फिर आगे लॉग इन आईडी में सेट पासवर्ड को डालकर लॉग इन के टाईप पर क्लिक करेंगे।

Apply for fresh Pasport

1. Apply for fresh Pasport पर क्लिक करके फिर फॉर्म फिल्प करने के सभी आप्शनों को भरें। जिसमें नार्मल आप्शन को सेलेक्ट करके 36 या 60 पेज सेलेक्ट करके next पर क्लिक कर दें।

PhonePe

 

2. फिर आगे आये हुए इन्टरफेस के आप्शनों को भरें। अपने एड्रेस में पैनकार्ड, वोंटर कार्ड तथा आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम भरें। और साथ में व्यवसाय/ पेशा भी अपने कार्य का भरना होगा।

3. शैक्षिक स्तर कम से कम हाईस्कूल होना चाहिए। फिर समस्त सूचनायें भरने के बाद Save My Details के आप्शन पर क्लिक करना है।

4. जिससे अप्लिकेशन का रिफरेन्स नंबर जेनेरेट होकर आ जाएगा। फिर नीचे की तरफ आकर I agree पर टच करके next पर क्लिक कर देना है।
Family Details

• उपरोक्त सूचनाओं के साथ में अपना पारिवारिक विवरण भी Passport के लिए भरन होगा। जिसमें आप स्वयं मैरिड है। तो पत्नी का नाम अवश्य भरें। फिर सेव करके next पर क्लिक कर देना है। अगले इन्टरफेस में –

Present Residential Address

1. अगले इन्टरफेस में Present Residential Address में अपनी आईडी प्रूफ के अनुसार ही निवास एड्रेस भरें। आगे आपको एरिया के मुताबिक पुलिस स्टेशन की लिस्ट मिल जायेगी।

2. फिर आगे अपना मोबाइल नंबर अपनी मेल आईडी के साथ भरें। आगे अपना परमानेंट एड्रेस भरके next के आप्शन पर क्लिक कर देना है। अगले इन्टरफेस में Emergency Contact नंबर भरना अनिवार्य है।

3. फिर आपको next के आप्शन पर क्लिक कर देना है। अगले इन्टरफेस में सभी पर No के आप्शन पर टिक करके next के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
4. Other Details को पढ़कर पुलिस के सम्बन्धी वाला मैटर नहीं है। तो सभी पर No के आप्शन पर टिक करके next के आप्शन पर क्लिक कर देना है। फिर सम्मिट कर दीजिये।

भारत गणराज्य (Republic of India)

 

• अगले इन्टरफेस में भारत गणराज्य (Republic of India) अर्थात जैसा Passport बनकर आने वाला है। वैसा आपके सामने preview बनकर आ जायेगा। जिसमें भरी गयी सारी सूचनाओं को अच्छे मिलान कर लेना है।

Self Decliaration

1. Self Decliaration के पेज में अपने एड्रेस प्रूफ को चुनेंगे। फिर अगले पेज पर DigiLoker में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर next के आप्शन पर क्लिक कर देना है।

PhonePe

2. फिर आधार से लिंक मोबाइल पर otp आयेगा। उसमें कैप्चा कोड डालकर सम्मिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है। इसी तरह DigiLoker के सारे प्रोसेस करने के बाद सेकंडरी एड्रेस प्रूफ आप्शन को भरके सम्मिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है।

3. अगले इन्टरफेस में अप्लीकेशन का रेफरेन्स नंबर को दिखाया जायेगा।

अप्लीकेशन सम्मिट

• अगले इन्टरफेस में अप्लीकेशन सम्मिट होने के बाद उसकी फीस का चयन जिस मोड से करना चाहें। उसे करके next पर क्लिक कर देना है।

• समस्त सूचनाये भरने के बाद फीस के लिए आया otp डालकर सम्मिट कर देना है। जिससे अपोइन्टमेंट के लिए डेट कन्फर्म हो जायेगी। फिर आपकी अपोइन्टमेंट स्लिप जेनेरेट हो कर आ जायेगी।

जेनेरेट स्लिप / Passport प्रिन्ट करना

 

1. जेनेरेट स्लिप / Passport print करना करके डाकूमेन्ट वेरीफिकेशन / बायोमैट्रिक करवाना होगा। ताकि आपकी फोटो कैप्चर करके पुलिस रिकार्ड सत्त्यापित होने के बाद आपका Passport आपके पते पर प्राप्त हो जाता है।

भाईयों यदि ये Passport की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top