Paytm: जैसा की आप लोग अधिकांशतः अपना पैसा Paytm/ फोन पे/ गूगल पे के द्वारा भेजने और मंगाने का कार्य करते हैं। लेकिन कभी– कभी अपका पैसा UPI/ QR कोड पर गलत ट्रांसफर हो जाता है। और आप लोग परेशान होने लगते हो की अब क्या करूँ उस पैसे को कैसे वापस मँगाया जाय।
इन सभी समस्याओं का हल/ इनसे बचने के लिए मै आपको एक सरल/ आसान तरीका निम्नलिखित रूप से बताने जा रहा हूँ।
A- Paytm से पैसा वापसी का तरीका या प्रोसेस
- दोस्तों जब आपलोग Phone Pay / Google Pay / Paytm से पैसा ट्रांसफर कर चुके होते हैं। तब Paytm वाले उसी इन्टरफेस को नीचे की तरफ स्करोल करने पर दायें नीचे की तरफ एक History का आप्शन दिखेगा।
- उसी पर टच करके उस ट्रांजक्शन हिस्टरी का स्क्रीन शार्ट ले लीजिये। फिर बैक आ जाइये और अपने फोन में कोई एक ब्राउजर (क्रोम / गूगल) ओपेन कर लीजिये। और Paytm के उसमें सर्च आप्शन पर NPCI को सर्च करके ओपेन करने पर पहले आप्शन पर क्लिक करें।
- जिसमें एक आप्शन दिखेगा। उसमें बाएं ऊपर कोने में एक थ्री लाईन के आप्शन पर क्लिक करके आगे कई आप्शन दिखेंगे। उसमें Get in tuch पर क्लिक करके आगे तीन आप्शन दिखने पर उसमें UPI Complaind पर के नेक्स्ट पेज ओपेन होने पर आगे के इन्टरफेस में ट्रांजक्शन वाले क्लिक करना है।
- जिसमें आगे नेचर ऑफ़ ट्रांजक्शन पर क्लिक करने पर दो आप्शन में Parson to Parson (आप नीरज को पैसे भेजने वाले थे और अमित को भेज दिया ) और Parson to Marchent (इसमें किसी बिजनेश मैंन को किया है। तो इसको टच करें) नार्मली हम लोग किसी दूसरे के एकाउन्ट में ट्रांसफर कर देते हैं।
B- Parson to Parson
- तो हम Parson to Parson पर क्लिक करेंगे। आगे इसू पर टच करें इसमें आगे कई आप्शन दिखेंने में In Corectali Transfer in Other account पर क्लिक करें। उसमें टच करने पर serch आप्शन में टाईप करें जैसे Paytm से गलत ट्रांसफर हुआ है।
- तो Paytm से उसमें आप In Corectali Transfer in Other account को टाईप करेंगे। जिसमें आप से ट्रांजक्शन आईडी 24 अगस्त 8 : 56 Am (जिसका आपने स्क्रीन शार्ट लिया था उसमें होगा) पूँछा जाएगा।
- तो आप उसे वहाँ भरें यदि UTR नम्बर मांगे तो आप उसे भी भरें। और आगे बैन्क डिटेल्स आदि डिमान्ड को वहाँ पर भरें। माना की आपने SBI को सेलेक्ट किया। जिसे टच करने पर UPI आईडी आदि को वहाँ पर भरें।
- आगे आपका अमाउंट जितना कटा है। उतना वहाँ पर भरें आगे डेट आँफ ट्रांजक्शन आदि डिमान्ड को वहाँ भरें। फिर आप से पूंछेगा की आपका पैसा कब Paytm से ट्रांसफर हुआ है।
- आगे कलेण्डर आदि gmail डिटेल्स मांगे तो भरें। और जो मोबाईल नम्बर फोने पे अकाउंट में लिन्क करें है। उसे भी वहाँ भरें आगे जाने पर अटैच योर बैंक अकाउंट डिटेल्स को डाऊनलोड pdf में करके भर दीजिये उस pdf का साईज 2 MB से कम का होना चाहिए।
- तो आप उस स्टेटमेन्ट को डाऊनलोड कर लीजिये। मैंने पहले ही उस ट्रांजक्शन का स्क्रीन शार्ट लेने का बताया ही था। फिर आगे के इन्टरफेस में चूज आप्शन पर क्लिक करके Allow कर दीजिये। Allow करने पर काफी सारे आप्शन्स दिखेंगे फिर मीडिया अप्लीकेशन को सेलेक्ट करें।
- तब तक Paytm से आपका Wrongly transferred ओ लिया हुआ स्क्रीन शार्ट अपलोड हो चुका है। जब आप सारा डिटेल्स Paytm इन्फिटरफेस में लप भर दें। उसके बाद आप रिचेक अवश्य कर लें। अपनी भरी डिटेल्स को की सब सही है।
- जब सब कुछ सही हो तो आगे के इन्टरफेस में Submit वाला आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें उसके बाद पैसा आपका आ जाएगा।
C- Paytm पर अप्लाई कब करें
- मित्रो जब आपका यह गलत Paytm ट्रांजक्शन हो जाए तो आप तुरंत / जल्दी ही एक दो घंटे में उक्त प्रोसेस कर दीजिये तो कितना भी पैसा हो आपका हण्ड्रेड % वापस आ जाएगा।
- दोस्तों ये Paytm की अगर जानकारी मेरी अच्छी लगी हो तो मित्रों अपनी राय / प्रतिक्रिया कमेन्ट करके जरूर बताएं। ताकि मैं और बेहतर करने की कोशिश कर सकूँ ।