Tech Info

PF Balance को अब अपने Mobile से ऐसे चेक कर सकते हैं

PF Balance के लिए हेलो दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह से PF Balance अपने Mobile से चेक कर सकते हैं। वहीं अपने Mobile में दोस्तों इसके लिए आपको कोई एक ब्राउज़र ओपन कर लेना है। मैं गूगल क्रोम को ओपेन कर रहा हूं।

उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको सर्च बार में EPFO लिख देना है। फिर उसके बाद दोस्तों लिखे EPFO को सर्च कर देना है। उसके बाद जो सर्च करने के बाद यहां पर आप देख सकते हैं।

इस पर क्लिक कर देना है। या फिर दोस्तों मेंबर पास हो इस पर क्लिक कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों आपको डिटेल में लेकर चलता हूं। दोस्तों आपके सामने से लेफ्ट साइड ओपन हो जाएगा।

और यहां दोस्तों आप देख सकते हो यहां भी ऑप्शन दिखाई दे रहा है। आप उस पर क्लिक करके जा सकते हैं। या फिर दोस्तों हों क्या करना है।

1. PF Balance को Mobile से चेक करने का पहला तरीका

• सबसे पहले आप गूगल या क्रोम पर जाकर सेर्च आप्शन के द्वारा EPFO लिखकर सेर्च करना है। जिसमें आया हुआ पहला लिंक (Employees Provident Fund Organisation) को टच करके खोल लेना है।


• ऊपर नीली पट्टी में Services के आप्शन को टच करना है जिसमें For Employees के ऊपर क्लिक करना है। फिर Services वाले आप्शन में कई आप्शन जैसे Member passbook, Member UAN/Online Services (OCS /OTCP) आदि दिए होंगे।
• उसमे पैसा निकलने के लिए Member UAN वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे।

2. PF Balance से Mobile के द्वारा UAN नंबर और पासवर्ड डालकर

• उस पर क्लिक करते ही दाहिने साईड आया हुये इन्टरफेस में अपना UAN नंबर और पासवर्ड को डाल दीजिये।
• जिसके बाद दिया हुआ कैप्चा कोड भरकर नीचे Sign in पर इंटर कर दीजिये यदि पासवर्ड भूल गये हैं तो Forgot password पर क्लिक करके बना सकते हैं।
• फिर आपके PF एकाउन्ट के साथ लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP को भरते हुए कैप्चा कोड डालकर सम्मिट कर देना है।

• आगे आपका pf अकाउंट नंबर खुलकर आ जायेगा जिसमें आगे अपना मौजूद PF Balance के अनुसार पैसा निकलने के लिए विड्राल कर सकते हैं।

• उक्त प्रोसेस करने के बाद एक हप्ता से 10 दिनों में आपके pf अकाउंट नंबर के साथ लिंक आपके सेविंग अकाउंट में पैसा आ जायेगा।

3. PF Balance से Mobile से चेक करने का दूसरा तरीका

• आप अपने Mobile के google के सेर्च आप्शन में epfo लिखकर सेर्च कर लेना है। जिसमें आये हुए इन्टरफेस के सर्विस पर क्लिक कर देना है।

• दोस्तों जैसे आप यह देख सकते हैं। फॉर एंपलॉयर्स तो इस पर आपको क्लिक कर देना है। और जब उस पर नीचे आएंगे आप यहां पर देख पा रहे हैं।
• नंबर पास वक्त दोस्तों मेंबर पासबुक पर आपको क्लिक कर देना है। दोस्तों कि लेफ्ट साइड पर आप आ जाएंगे।
• उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको अपना नंबर और यहां पर आपको पासवर्ड नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है। दोस्तों मैंने नंबर और पासवर्ड डाल दिया है।
• और यहां पर दोस्तों आपको इस क्वेश्चन को सॉल्व कर लेना है। और उसके बाद दोस्तों आपको लॉग इन पर क्लिक कर देना है।

• दोस्तों जैसे लॉग इन पर क्लिक करेंगे आपका पासबुक लॉगिन हो जाएगा। और यहां पर आप दोस्तों देख सकते हैं। चल एक्टिव मेंबर आईडी तो दोस्तों यहां पर आपको अपना मेंबर आईडी सेलेक्ट कर लेना है।
• फिलहाल मेरे केस में यहां पर दो मेंबर आईडी है। दो कंपनियों का इसे अंदर पासबुक है। दोस्तों मैं फर्स्ट वाले पर क्लिक कर देता हूं।

• और यहां दोस्तों देख सकते हैं। आप न्यू पासवर्ड न्यू ग्लैमर स्टेटस न्यू पासवर्ड ओल्ड वर्जन दोस्तों मैं न्यू वाले पर क्लिक करूंगा।

• की यहां दोस्तों आप देख सकते हैं। यहां पर आपके सामने आई पीएम का दोस्तों यहां पर assistant आ जाएगा अब हैं। और दोस्तों डाउनलोड पासबुक पर आप क्लिक करके इसको pdf में डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं।
• दोस्तों डाउनलोड करने पर आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा। यहां पर डिटेल को मैंने ऐड कर लिया है। दोस्तों प्राइवेसी के कारण यह आप दोस्तों देख सकते हैं।
• दोस्तों यहां पर आप टोटल बैलेंस देख सकते हैं। इसे यहां पर दिखा रहा है। इंप्लाइज शेयर जरूर दोस्तों अब वो पासबुक ओल्ड पर क्लिक करते हैं।
• तो आपके सामने टोटल बैलेंस यहां पर आपके सामने आ जाता है। इस तरह से दोस्तों नीचे डिटेल में भी आपके सामने आ जाएगा।

• तो इसी तरह दोस्तों उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों यह डाउनलोड हो चुका है। दोस्तों यहां पर देख सकते हैं। यह पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो चुका है।
• तो इस तरह से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अपनी पासबुक को और अपने पीएफ का बैलेंस भी आसानी से चैक कर सकते हैं।
दोस्तों मेरी इस PF Balance की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

UPI Closed में 1 अप्रैल 2025 से इन नम्बरों की UPI बन्द हो जायेंगी

UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…

10 hours ago

ATM Se Cash ज्यादा निकालने पर अब 1 मई 2025 से चार्ज लगना शुरू

दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…

1 day ago

UPI AND ATM से निकलेगा PF का पैसा EPFO ने लिया बड़ा फैंसला

नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…

2 days ago

UPI PIN Change ऐसे करें सिर्फ दो मिनट में

UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…

3 days ago

Money Back में गलत UPI Transaction का पैसा वापस सिर्फ दो मिनट में

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…

4 days ago

UPI PIN यदि भूल गयें हैं तो New Update 2025 से ऐसे पता करें

UPI PIN के बारे में  दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…

5 days ago