Phone: आज के वर्तमान समय में हर व्यक्ति के पास अपना फोन है जिसमें चलते–चलते बिभिन्न कमियाँ/ गर्म हुए फोन में शार्ट शर्किट होने की समस्याएँ आ जाती हैं। उसको अब आप आसानी से ठीक कर सकते हैं।
- अपने फोन को जानकारी के अभाव में तुरन्त ठीक नहीं कर पाते हैं और Phone से चलने वाले सारे काम बन्द हो जाते हैं। उन सभी कमियों को कैसे ठीक करना है इसी के बारे में कुछ सेटिंग को बताना है।
Phone पानी में गिरने से क्या करें
- सबसे पहले फोन को सुइचाफ कर दें, फिर फोन की बैटरी, सिम और मेमोरी कार्ड निकालकर बहार धूप में सूखने के लिए रख दें। धूप न होने पर फोन को ब्लू ड्रायर / एअर ड्रायर (Air Dryar) से तुरन्त सुखा लें आग या गर्मी में न सुखाएं।
- यदि फोन में नमी/ पानी से भीगा हो तो उसे कच्चे चावल के अन्दर रख दें फिर 10 – 12 घन्टे बाद अपने फोन में बैटरी, सिम और मेमोरी कार्ड लगायें तब चालू करें।
Start Repair App
- मित्रों अपने प्लेस्टोर से Start Repair App को डाऊनलोड करके उस अप्लिकेशन को खोलने के बाद एक नए इन्टरफेस में कुछ पार्ट खुल जायेंगे उसमें आप Start Repair के ऊपर क्लिक कर देना है ।
- क्लिक करने पर आपके फोन में जितनी भी कमियाँ होंगी वह धीरे – धीरे आपके फोन की मरम्मत करने लगेगा जिसमें कुछ समय भी लग सकता है।
Phone हैंग करने पर
- Phone को तुरन्त रिस्टार्ट करें इससे कैश / वायरस आदि डिफाल्ट सही हो जायेंगे। और पावर बटन को लगभग 30 सेकण्ड तक दबाये रखें और फोन का स्टोरेज भरा / फुल होने से फोन की स्पीड व अन्य फंक्शन देर / स्लो करने पर फोन की फैक्टरी रिसेट, अतिरिक्त अप्लिकेशन को हटाकर फोन को अपडेट कर दें।
- फोन के प्लेस्टोर को खोलें और अभी अप्लिकेशन को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट का दीजिये। बैकग्राउंड में चल रहे एप बन्द करके फोन को दुबारा रिस्टार्ट कर दिया जाये। फोन की फैक्टरी साफ़ करके उसके साँफ्टवेयर दुबारा से अपडेट करते रहना चाहिए।
Phone गर्म क्यों होते हैं
- Phone आमतौर पर अधिक उपयोग करने पर , गर्मी के सम्पर्क में आने पर, स्क्रीन की अधिक चमक, पुराने सांफ्टवेयर या दोषपूर्ण चार्जर या बैटरी में समस्या के कारण फोन आयेदिन गर्म हो जाते हैं।
Phone गर्म होने पर क्या करें
- मित्रों आप जानते हैं बहुत सारे लोग फोन चार्जिग पर लगे हुए पर बात करते रहते है चार्ज करते समय स्मार्टफोन / एंड्रायड फोन पर बात न करें इसी से फोन गर्म हो जाते हैं।
- अगर आपका फोन गर्म होने लगे तो उसे तुरन्त चार्जिंग / पावर सोर्स से हटा दें। फोन किसी ठंढी जगह परले जाएँ तब तक चालू व इस्तेमाल / आँन न करें जब तक पूर्णतयः ठंढा न हो जाये।
- फोन को धूप से दूर रखें, बैकग्राउंड सेटिंग बन्द करके ग्राफिक सेटिंग कम करके उसकी चमक कम कर दें। मोबाईल गर्म होने पर उसे ठंढी हवा पंखा, कूलर आदि के पास कुछ देर के लिए रख दें ताकि उसके गर्म साँफ्टवेयर पार्ट ठण्ढे पद जाते हैं।
- और आपका phone hangs आदि जैसी समस्याएं करना बन्द कर देगा है। फोन का हाट्स्पाट ज्यादा देर तक खुला रखने, फोन ज्यातर पर्श / बैग में रखें यदि जगह न हो तो या सम्भव हो तो पीछे की जेब / पाकेट में रखने से अपने शरीर में सामने / सीने की गर्मी ज्यादा होती है उसे वहाँ न रखें अन्यथा फोन बार बार गर्म होता ही रहेगा।
ज्यादा फोन चलाने से समस्या
- दोस्तों आजकल लोग फोन के बिना अपने आप को बिलकुल अकेला समझते हैं। ज्यादा उपयोग से ये सीधे आँखों में रोशनी को कम, तेज चमक / फोकस से कुछ दिन बाद दिखना धीरे धीरे कम होने लगता है। गर्दन में दर्द, आँखों में सूखापन आदि समस्याएं आने लगती हैं।
दोस्तों यदि ये phone हैंग की जानकारी अच्छी लगे तो अपनी राय व कमेन्ट करना न भूलें।