PM Awas: आज के वर्तमान समय में हर ग्रामीण भाई लोगों को PM Awas/ कालोनी की आवश्यकता है। तो आपको इस तरीके से आवेदन करने से PM Awas तुरन्त मिल जाएगा।
जोकि अब Latest App version for New Awaasplus 2024 survey (v2.1.0) के अन्तर्गत किसी ब्राउजर (google/crome ) में जाकर तुरन्त डाऊनलोड करके आप लोग अपने लेपटॉप / मोबाईल से आँनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Mobile application 2024 के नाम की डाऊनलोड हो जायेगी। तो आइये मित्रों PM Awas आवेदन करते हैं।
Awaas application process
दोस्तों सबसे पहले mobile application को डाऊनलोड करके PM Awas के लिए फार्म को खोल लीजिये। फिर खुले इन्टरफेस में यदि आप अपने से कर रहें हैं। तो Self survey आप्शन पर क्लिक करें। जिसमें अपना आधार नम्बर डालकर Authenticate पर क्लिक करें।
जिसमें अगले इन्टरफेस में आपको Face kyc करके Ok कर दीजिएगा। इसमें आपको मोबाइल /OTP की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें अगर मोबाइल नम्बर आधार में लिन्क नहीं है। तब भी घर बैठे PM Awas के लिए आँनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपना survey डाल सकते हो।
पहली बार करने पर आपको नया पिन(4अंकों) में जनरेट करना पड़ेगा। पिन डालकर लॉग इन कर दीजिये। तब अगले इन्टरफेस में आधार के अनुसार आपको राज्य व जिला, ब्लांक, पंचायत /ग्राम आदि सूचनाओं को भरकर प्रोसीड के आप्शन पर क्लिक /सम्मिट कर देना है।
अगले डैशबोर्ड में 4 आप्शन (पहला Add survey, apload survey data , power bill and e-tikating) दिखेंगे। अगर PM Awas में करना है। पहले वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
तब अगले वाले इन्टरफेस में आधार के अनुसार नम्बर आदि सूचनाओं को भरें। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से बिलोंग करते हैं तो आपके पास कोई मनरेगा, लेवर जॉब कार्ड, e-श्रम आदि कार्ड होना बहुत जरुरी है। जिसमें किसी भी कार्ड का नम्बर डाल दीजियेगा। दिये गये फार्म में अपनी उम्र और विवाहित होने का विवरण भी भरेंगे।
बैंक विवरण और राशन कार्ड
बैंक विवरण को भरते हुए राशन कार्ड सहित अपने घर के सद्स्स्यों का डिटेल्स, पारिवारिक इनकम आदि सूचनाओं को भरकर नीचे Save and Next के आप्शन पर क्लिक करना होता है। इतना करने के बाद आपके सामने वही 4 आप्शनों वाला डैशबोर्ड के साथ सक्सेजफुली ऐड सर्वे का इन्टरफेस PM Awas के लिए आ ही जाएगा।
सर्वे अप्रूव कराना
भाइयों आपको अपने सर्वे को पास / अप्रूव कराने के लिए कुछ दिनों का इन्तजार करना पड़ेगा। या फिर जल्दी करने के लिए अपने पंचायत सचिव के पास जाना पड़ेगा। वहाँ उनसे बोलना पड़ेगा की मैंने आवश्यकता अनुसार ही अपने Online रजिस्ट्रेशन में PM Awas के लिए फार्म को भर दिया है।
इसे मंजूरी /स्वीकृति देने की कृपा की जाय। उसी आप्लीकेशन के माध्यम से अपने स्टेटस को चेक/ ट्रैक कर सकते हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना
मित्रों आज कल के इस माहौल / लेनदेन की प्रक्रिया को देखते हुए आप अपने ग्राम प्रधान से मिलजुल कर / सांठगाठ बना करके अपने सम्बन्धित सेक्रेटरी से PM Awas के लिए मिलना अति आवश्यक होता है। अगर ये दोनों लोग चाहेंगे तो आपका में नाम जल्दी से जल्दी अप्रूव / जिओटैग होकर पैसा आपके खाते में आने की प्रक्रिया चालू हो जायेगी।
अगर आपके पास इतनी समझ / व्यवहारिकता आदि / पहुँच नहीं है। तो Prime Minister Awas के अन्तर्गत किये गये आवासों के Online प्रक्रिया में समय तो जरुर लग जाता है। लेकिन आपका PM Awas में नाम आता अवश्य है। और आप जानते ही हैं की आर्थिक स्थित से कमजोर / निम्न श्रेणी के लोगों की आवश्यकता है।
दोस्तों की जब सरकार कोई भी उसका इलेक्शन करीब आता है। तो कोई भी कार्य आमजनता का हो तो उसको रोंका नहीं जाता है। फिर भी भाईओं अगर आपको सर्वे के मुताबिक आवश्यक्ता दिख रही है। तो आपका नाम PM Awas में आयेगा जरुर यह बिलकुल सत्य है।
दोस्तों मेरी इस जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।