Tech Info

Pm kisan सम्मान निधि न्यू रजिस्ट्रेशन 2025 में फिर से शुरू बदल गये तरीके

Pm kisan: सम्मान निधि में किसानों को सरकार अर्थात केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पास होकर वित्तीय सहायता मिलती है। जिसका मकसद किसानों की आय में  Pm kisan सम्मान निधि के द्वारा आर्थिक स्थित में स्थिरता सुनिश्चित करके कृषि उत्पादकता में बढ़ावा देने से है। जिसमें रजिस्ट्रेशन करके लाभ लिया जा सकता है।  

1. आवश्यक दस्तावेज

• आधार कार्ड, मोबाइल नंबर (आधार से लिंक), खसरा खतौनी आदि लगेंगे।

2. Pm kisan में न्यू रजिस्ट्रेशन

• अपने मोबाइल या लेपटॉप में एक नये ब्राउजर (google/crome) पर सेर्च आप्शन में pm kisan लिखकर क्लिक करेंगे।

• जिसमें आये हुए पहले Pm kisan Samman Nidhi वाले लिंक को खोलेंगे। जिसमें आपके सामने इसकी आँफीसियल वेबसाइट आ जायेगी।

• नीचे आने पर पीले बॉक्स में New Farmer Registration पर क्लिक करेंगे। जिसमें अगले पेज में Rural या Orban farmer registration (ग्रामीण या शहरी/नगरीय) जहाँ के हों उसपर टिक करें।

• आगे अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरकर और अपना राज्य सेलेक्ट करके नीचे कैप्चा कोड डाल करके Get otp पर क्लिक कर देंगे।
• फिर आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयी हुयी otp भरकर कैप्चा कोड डालते हुए नीचे सम्मिट की आप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
• आगे अपना अधार नंबर भरकर और otp को डालते हुए वेरीफाई आधार पर क्लिक कर दीजिये।

3. फार्म विवरण भरें

• फिर आपका फार्म खुलकर आ जायेगा। जिसमें पहले अपना जिला, आगे तहसील, ब्लाँक, गाँव सेलेक्ट कर लेना है।

• Farmer name में आपका नाम और Gender (महिला/पुरुष) अपने आप आ जायेगा आगे अपनी कटेगरी/ जाति भर लेना है।

• नीचे फार्मर टाईप में अपने को small सेलेक्ट कर लेना है। आगे आधार आईडेंटी में आपका आधार ही लगेगा ओ भर दीजिये।

• और नीचे आने पर Land registration वाले में अपनी खतौनी पर का खसरा नंबर टाईप करके अपने राशनकार्ड (है तो भरें नहीं तो छोंड़ दें) भर दीजिये।

• आगे अनिवार्य भरना है Axcept for pm kisan mandhan yojna में No पर क्लिक कर देना है।

• अगले में ओनरसिप जमीन के लिए यदि सिन्गल या जॉइंट में हैं तो उसके अनुसार टिक कर देना है।

• ऐड भूमि विवरण में जमीन का क्षेत्रफल भरते हुए इन्ट्री करते जाएँ आगे लैंड ट्रांसफर किस माध्यम से आयी है या नहीं / आयी तो किस वर्ष हुआ का विवरण भरें।
• वरासत या फादर/ पिता के थ्रू आयी है। वह भरें आगे लैंड यानी जमीन जिस डेट में आयी तो भें अन्यथा अनुमानित वाली भर दें।

• तब आपका जमीन विवरण ऐड हो जायेगा। अगले स्टेप में खतौनी अपलोड के आप्शन में pdf को 200 KB के साईज में अर्थात इससे कम के साईज में ही अपलोड करें।

• और सेव के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये। और जैसे सेव करेंगे तो तुरन्त आगे स्टेटस में आपका रिकार्ड दिखने लगेगा।

• जो Status में Record has been submitted succesfully लिखकर आपकी आईडी के साथ आ जाएगा।

• इसको चेक करने के लिए होम पेज पर बैक आकर नीचे Status of self Registerd farmer registration के लिए आधार के साथ कैप्चा डालकर सेर्च पर क्लिक कर देंगे।

• इसके द्वारा अपना स्टेटस ( Pending for approval for subdistrict block level) को कभी भी चेक कर सकते हैं।

• इस तरीके से दोस्तों अपना फार्म भरकर उसका प्रिन्ट निकलवाकर अपने हस्ताक्षर करके ब्लाक पर जमा कर दीजिये।

4. Pm kisan में न्यू रजिस्ट्रेशन में दूसरा तरीका

• आधिकारिक वेबसाइट pm-kisan.gov.in के फार्मर कंर्नर सेक्शन में जाकर कर सकते हैं।
• वहां पर नया किसान टैब पर क्लिक करके आधार नंबर, मोबाइल नंबर और राज्य चुनकर प्रक्रिया चालू करें।

• रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयी OTP डालकर सत्यापित कर लीजिये।
• उसमें नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड को डालते हुए अपनी जमीन जो कम से कम 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भरें। उसके बाद आवेदन को सम्मिट कर दें।

5.  2025 की क़िस्त कब

• दोस्तों 19 वीं क़िस्त 24 फरवरी 2025 में जारी करने के निर्देश दे दिए गये हैं।

भाईयों यदि ये Pm kisan की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

UPI Closed में 1 अप्रैल 2025 से इन नम्बरों की UPI बन्द हो जायेंगी

UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…

7 hours ago

ATM Se Cash ज्यादा निकालने पर अब 1 मई 2025 से चार्ज लगना शुरू

दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…

1 day ago

UPI AND ATM से निकलेगा PF का पैसा EPFO ने लिया बड़ा फैंसला

नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…

2 days ago

UPI PIN Change ऐसे करें सिर्फ दो मिनट में

UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…

3 days ago

Money Back में गलत UPI Transaction का पैसा वापस सिर्फ दो मिनट में

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…

4 days ago

UPI PIN यदि भूल गयें हैं तो New Update 2025 से ऐसे पता करें

UPI PIN के बारे में  दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…

5 days ago