Tech Info

PM Mudra Loan में 7 लाख मिलेंगे बिना गारन्टी के

PM Mudra Loan: आज के वर्तमान समय में सरकार के अन्तर्गत या खुद प्रधानमन्त्री जी एक नये स्वरोजगार योजना में बेरोजगार युवाओं को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहें हैं। जिसमें PM Mudra Loan के लिए तुरन्त आवेदन करें।

आवेदन प्रक्रिया

• दोस्तों PM Mudra Loan लेने के लिए सबसे पहले अपने लेपटॉप / मोबाइल / किसी CSC सेन्टर में जाकर आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं।

• आप इसे खुद से करने के लिए किसी ब्राउजर (google / crome) में जाकर सेर्च आप्शन में JanSamarth लिखकर क्लिक कर दीजिये। जो ये आधिकारिक आँफीसियल वेबसाईट है।
जिसपर क्लिक करने से अगले इन्टरफेस में एक नोटीफिकेशन आयेगा जिसमें एक पैसा किसी को न देने का लिखा रहता है। आज की मार्केट में काफी धोखा धडी चल रही है।

• इस PM Mudra Loan को अप्लाई करने के लिये JanSamarth वाले इन्टरफेस में कट बटन परेश करने से होम पेज पर आ जायेंगे। जिसमें कुल 15 लोन चलायें जा रहे हैं इसी में से है।
और इसमें 7 कटेगरी के लोगों को PM Mudra Loan दिया जा रहा है। 200 से ज्यादा लोग वेन्डर हैं। जो लोन प्रोवाइड कर रहा है।

• ये किसी इंडिविजुअल की तरफ से नहीं बल्कि गवर्मेन्ट की तरफ से दिया जा रहा है। थोड़ा नीचे आने पर यहाँ 7 स्कीम हैं।

• e-Kisan Upaj Nidhi (अगर आप किसान हैं तो उसके लिए भी लोन ले सकते हैं), Agri Loan-Kisan Credit Card, Renewable Energy, Agri Infrastructure Loan,

Business Activity Loan, Livelihood Loan, और यहाँ पर Education आदि Loan भी उपलब्ध हैं।

PM Mudra Loan

1. Business Activity Loan इसमें हम PM Mudra Loan के लिए अप्लाई करते हैं। अन्य में करेंगे तो प्रोसेस यही रहेगा। यहाँ कितने रूपये तक का लोन मिलेगा तो यहाँ Check Eligibility पर क्लिक करेंगे।

2. उस पर क्लिक करने से आप Business Activity Loan Scheme में आ जायेंगे जिसमें जैसा विजनेस उसी के अनुसार टिक करें नहीं है। तो Other Business Activity Loan पर क्लिक करेंगे।

3. JanSamarth वाले इन्टरफेस में जैसे कुष्चन एनेबल होकर आते रहेंगे उसमें उसी के अनुसार आप अपना PM Mudra Loan बिजनेस करने के लिए सेलेक्ट करते जायेंगे।

4. इसी इन्टरफेस में सबसे नीचे दाहिने तरफ Edit & Login to apply वाले आप्शन मिलेंगे।

Edit & Login to apply

• यदि आप 7 लाख तक का PM Mudra Loan लेना चाहते हैं। तो Login to apply पर क्लिक करेंगे जिससे आप आगे मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिये।
• जिसके लिए मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर नीचे टर्म एंड कंडीशन को जूच करके और नीचे आकर Privacy Policy के साथ Terms & condition ग्रीन (हरा) होता जायेगा।
• उसके बाद Disclemer यहाँ देख सकते हैं। और नीचे आकर Terms & condition को एक्सेप्ट करके I agree पर क्लिक करेंगे फिर आयी हुयी गेट OTP पर क्लिक करेंगे।

• जिसके बाद 6 अंकों का एक OTP और आएगा जिसे आप्शन के अनुसार भरकर सम्मिट करना होता है।

• आगे आये हुए इन्टरफेस में जिस लोन को चाहतें हैं तो उस पर टिक करके प्रोसीड पर क्लिक कर देंगे। जिससे आपके द्वारा ऊपर भरी गयी सूचनायें सामने आ जायेंगी।

• अगर देखने पर सब सही है और मै इसी के साथ आगे बढूंगा तो आप continue पर क्लिक करेंगे।

• जिससे आगे माँगी गयी KYC के अनुसार सारी Loan की डिटेल्स भरेंगे फिर प्रोसीड पर क्लिक करेंगे तब फिर से Terms & condition आ जायेंगी जिसे पढ़कर next पर क्लिक कर देना है।

• आगे next-next करते जायेंगे फिर I agree & proceed पर क्लिक करने से आगे आये हुए इन्टरफेस में Terms & condition एक्सेप्ट हो जाएगा उसके बाद दूसरे स्टेप PM Mudra Loan में आ जायेंगे।

• जिसमें पैनकार्ड विवरण भरकर आगे के उसी तरह के 8 स्टेपों को भरकर सम्मिट कर दीजिये। फिर भरी गयी उपरोक्त सूचनायें अंडरप्रोसेस हो जायेंगी।

• और कुछ दिनों बाद वहाँ की टीम आकर मौखिक और फिजिकल वेरीफिकेशन करके आपको PM Mudra Loan उपलब्ध करवाने में सहायता करेगी वेरीफिकेशन के बाद PM Mudra Loan आपके खाते में आ जाएगा।

• सारी सूचनाये आँनलाइन ही भरनी होती हैं जिसे सावधानी पूर्वक भरना चाहिए।

दोस्तों मेरी इस PM Mudra Loan की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

UPI Closed में 1 अप्रैल 2025 से इन नम्बरों की UPI बन्द हो जायेंगी

UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…

11 hours ago

ATM Se Cash ज्यादा निकालने पर अब 1 मई 2025 से चार्ज लगना शुरू

दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…

1 day ago

UPI AND ATM से निकलेगा PF का पैसा EPFO ने लिया बड़ा फैंसला

नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…

2 days ago

UPI PIN Change ऐसे करें सिर्फ दो मिनट में

UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…

3 days ago

Money Back में गलत UPI Transaction का पैसा वापस सिर्फ दो मिनट में

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…

4 days ago

UPI PIN यदि भूल गयें हैं तो New Update 2025 से ऐसे पता करें

UPI PIN के बारे में  दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…

5 days ago