PM Suraksha Bima Yojna: आपके पूरे परिवार के लिए सबसे सस्ते बीमा के अनतर्गत जहाँ इसान की कोई गारन्टी नहीं है। वहाँ राहत पाने के लिए लोग बीमा करातें हैं। जिसमें अलग-अलग कम्पनियाँ अलग तरीके की ब्याज दरों पर बीमा कराती रहती हैं। क्या आप जानते हैं की सबसे सस्ता बीमा कौन सा है। अगर नहीं जानते हैं तो हम बताते हैं। की सबसे सस्ता बीमा PM Suraksha Bima Yojna है।
• इस योजना में आप केवल 20 रूपये प्रतिवर्ष का निवेश करके 2 लाख रूपये तक बीमा करके लाभ उठा सकते हैं।
• इस योजना में शामिल होने के लिए, बैंक शाखाओं के अलावा आप you mobile ऐप, इन्टरनेट बैंकिंग और अन्य इलेक्ट्रानिक मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
• इस योजना में शामिल हुए व्यक्तियों के लिए आँटो-डेविट की सुविधा भी उपलब्ध हो जाती है।
• भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना चलाती है। जो कम पैसे में ज्यादा प्रीमियम देकर राहत पहुँचाने का काम करता है।
• भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनायें चलाती है। जिसका लाभ देश के करोंड़ों नागरिक उठाते हैं।
• भारत के नागरिकों को कम दर पर बीमा मुहैया करवाने के लिए भारत सरकार साल 8 मई 2015 में PM Suraksha Bima Yojna को शुरू किया था।
• लेकिन बहुत से नागरिकों के लिए लाईफ इन्सोरेन्स लेने के लिए पैसे नहीं होते हैं। ऐसे लोगों के लिए ये PM Suraksha Bima Yojna काम आती है।
• दोस्तों यह एक किफायती और समावेशी बीमा योजना है। इसमें शामिल होने के लिए आपके पास बैंक बचत खाता होना अतिआवश्यक है।
• इस योजना का मकसद देश के हर तबके के लोगों तक आर्थिक समावेश के फायदे पहुँचाना है। जिसमें जल्दी आवेदन कर सकते हैं।
• इसमें 18 से 70 साल तक के उम्र वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। हादसे में बीमा धारक की मृत्यु होने पर परिवार को 2 लाख रूपये की राशी सरकार देती है।
• इसी के रूप में अर्थात उसी दुर्घटना में आंशिक रूप से लगे हुए चोट से विकलांग होने पर 1 लाख रूपये की राशी सरकार बीमा धारक के परिवार को उपलब्ध कराती है।
• भारत में आपके पास एक पंजीकृत बैंक में बचत खाता सक्रिय/ चालू कन्डीशन में होना चाहिए।
• इस योजना के लिए आपके बैंक खाते में आँटो डेविट की सुविधा भी होना अतिआवश्यक है। क्योंकि आपके खाते से प्रीमियम की राशि 20 रूपये 1 जून से पहले ही काट ली जाती है।
• इसमें सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कम्पनियों के माध्यम से बीमा कराया जाता है। इसमें बीमा कवर की अवधि 1 जून से 31 मई रखी गयी है।
• आपके पास आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए। साथ में निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र हो तो और अच्छा रहेगा।
• सरकार की जनसुरक्षा वेबसाइट (jansuraksha.gov.in) पर जाकर PMSBY का आवेदन आँनलाइन या डाउनलोड करके फार्म भरने की प्रक्रिया कर लीजिये।
• आवेदन फ़ार्म में पूँछी/ चाही गयी सभी जानकारियों को भरें। और माँगे गये आप्शन के अनुसार डाकूमेन्ट को अपलोड भी कर दीजिये।
• आवेदन के सफल होने पर आपकी पावती पर्ची और PM Suraksha Bima Yojna के लिए बीमा प्रमाण पत्र मिलेगा। जिसे सम्भालकर अपने पास रख लीजिये।
• PM Suraksha Bima Yojna के लिए जरुरी दस्तावेजों की फोटो काँपी करवा कर स्वप्रमाणित करके आवेदन के साथ संलग्न करते हुए जिस बैंक में खाता हो उसमें जमा कर दीजिये।
• आप उसी बैंक में जाएँ जहाँ पर आपका बचत बैंक खाता हो। और वहाँ फार्म से सम्बन्धित कर्मचारी से PM Suraksha Bima Yojna का आवेदन फार्म ले लीजिये।
• PM Suraksha Bima Yojna के आवेदन फार्म में माँगी गयी समस्त सूचनाओं को भर लीजिये।
• और आवश्यक दस्तावेजों की फोटो काँपी करवा कर स्वप्रमाणित करके आवेदन के साथ संलग्न करते हुए जिस बैंक में खाता हो उसमें जमा कर दीजिये।
• और आपके आवेदन के सफल होने पर आपकी पावती पर्ची और बीमा प्रमाण पत्र मिलेगा जिसे सम्भालकर अपने पास रख लीजिये। जो भविष्य में काम आयेगा।
दोस्तों यदि ये PM Suraksha Bima Yojna की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।
UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…
दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…
नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…
UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…
आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…
UPI PIN के बारे में दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…