Post Office MIS Scheme: योजना में आपको 7.4 % का ब्याज वार्षिक मिलता है। जिसमें 5 साल तक मासिक इनकम प्राप्ति के साथ मूलधन सुरक्षित, लाभदायक योजना में देखें औरु जाने इस स्कीम के बारे में-
• दोस्तों आज की डेट में बाजार में जोखिम उठाये बिना अपने निवेश पर हर महीना गारेंटेड इनकम चाहते हैं। तो पोस्ट आँफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक बेहतर विकल्प है।
• इस सरकार समर्थित स्माल सेविंग स्कीम में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है। इस स्कीम में 9 लाख (सिंगल अकाउंट) या 15 लाख (जॉइंट अकाउंट) तक निवेश कर सकते हैं।
• भाईओं यह योजना आपके लिए एक निश्चित आय का स्रोत बनाती है। ज्यादातर उन लोगों के लिए है। जो रिटायरमेन्ट के बाद जिन लोगों को अपने भविष्य की चिंता होती है। इसमें निवेश करके हर महीने ब्याज के रूप में एक निश्चित राशि प्राप्त कर सकते हैं।
• पोस्ट आँफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Post Office MIS Scheme में 7.4% का ब्याज वार्षिक मिलता रहता है। इसमें सिंगल अकाउंट में 1 हजार रूपये तक निवेश करके स्टार्ट कर सकते हैं।
• और 9 लाख रूपये तक जमा कर सकते हैं। इस स्कीम की मेचोरिटी 5 साल तक के है।
ध्यान रहे की स्माल सेविंग की ब्याज दरें तिमाही आधार पर समीक्षा की जाती हैं।
• इसमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C के अन्तर्गत टैक्स डिडक्शन का फायदा नहीं मिलता है। इस स्कीम में प्रीमेचोर का आप्शन है।
• इसमें एक साल से पहले निकासी नहीं कर सकते हैं। वहीँ अगर1 से 3 साल के बीच अकाउंट बन्द कराते हैं।
• तो प्रिंसिपल अमाउंट में से 2 % रकम काटकर बाकी का पैसा वापस मिल जायेगा। वहीँ 3 साल से 5 साल के बीच निकासी करते हैं तो1% की पेनाल्टी देनी होगी।
• अपने नजदीकी पोस्ट आँफिस जाकर Post Office MIS Scheme के लिए आवेदन फार्म लेकर उसमें माँगी गयी सूचनाओं को भरकर वहीँ पर जमा कर दीजिये।
• आवश्यक दस्तावेज जैसे-आधार, निवास, पहँचान पत्र, (की फोटो काँपी), मोबाइल नंबर आदि और अपने पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न करते हुए वहीँ पर सम्मिट कर दें।
• इस स्कीम को चलाने के लिए नकद या चेक के माध्यम से पैसा जमा कर सकते हैं।
A. दोस्तों इस योजना में एकमुश्त रकम जमा करने के बाद हर महीने निश्चित आय आपको मिलती रहेगी। पोस्ट आँफिस एमआईएस योजना में निवेश करना उन लोगों के लिए आदर्स है। जो जोखिम से बचते हुए एक निश्चित और स्थिर आय चाहते हैं।
(b) यदि आप 9 लाख रूपये तक का निवेश करते हैं।
मासिक आय: रें 5,550 होगी, जिसमें वार्षिक आय: रें 66,600 और 5 साल में कुल आय: रें 3,33,000 हो जायेगी।
C. यदि आप 15 लाख रूपये तक का निवेश करते हैं।
(c) मासिक आय: रें 9,250 होगी, जिसमें वार्षिक आय: रें 1,11,000 और
5 सालों में कुल आय: रें 5,55,000 हो जायेगी।
यदि आप Post Office MIS Scheme में निवेश करना चाहते हैं। तो मासिक आय की गणना निम्नलिखित सूत्र से कर सकते हैं।
E. मासिक आय = (निवेश राशी X वार्षिक ब्याज दर)/12
• यदि आपने रें 9,00,000 निवेश किया है। और वार्षिक ब्याज दर 7.4 % है तो मासिक आय की गणना होगी।
• मासिक आय = (9,00,000X 7.4%)/12 = रें 5,5500
• यदि आपने रें15,00,000 निवेश किया है और वार्षिक ब्याज दर 7.4 % है तो मासिक आय की गणना होगी।
• मासिक आय = (15,00,000X 7.4%)/12 = रें 9,250
• POMIS में आपका पूरा पैसा सेफ / सुरक्षित रहता है। क्योंकि इसमें सरकार की पूरी गारन्टी होती है।
• यह Post Office MIS Scheme अन्य योजनाओं की तरह नहीं है। क्योंकि यह हर महीने आपको एक निश्चित ब्याज ससमय देती रहती है।
• इसके आलावा अपने खाते को देशभर में किसी किसी भी डाकघर में ट्रांसफर कर सकते हैं।
भाईयों यदि ये Post Office MIS Scheme मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।
UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…
दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…
नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…
UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…
आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…
UPI PIN के बारे में दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…