Tech Info

Pradhan Mantri Pashupalan Yojana 2025 में 50 लाख मिलेंगे आवेदन यहाँ से करें

Pradhan Mantri Pashupalan Yojana: के अन्तर्गत भाइयों राष्ट्रीय पशुधन मिशन / NLM (National livestock mission) की शुरुवात 2014-15 में व कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में इसकी पहल हो गयी है।

Pradhan Mantri Pashupalan Yojana की तरफ से पशुपालन करने वाले किसान भाइयों आदि को 50 लाख पर 50% की छूट (25 लाख माँफ) मिल रही है। जिसका आवेदन यहाँ से करें।

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना

यह Pradhan Mantri Pashupalan Yojana भारत सरकार की प्रमुख योजना है। जिसका उद्देश्य पशुपालन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, उद्दमिता विकास, और पशुपालन में वृद्धि करना है।


योजना विशेष रूप से मुर्गीपालन, भेंड़पालन, बकरी पालन, गाय / भैंस पालन और चारा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र के अन्तर्गत आने वाली योजना है।

वित्तीय सहायता में लाभ

1. इसमें उक्त पशुओं के लिए 50 लाख पर 50% की छूट (25 लाख माँफ) दी जा रही है। जैसे आप 10 हजार रूपये लगाकर पशुपालन करते हैं तो उसमें आपको 5 हजार रूपये सरकार की तरफ से दिए जायेंगे।

2. उद्दमिता विकास: यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर प्रदान करती है। यह Pradhan Mantri Pashupalan Yojana योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार महिला / पुरुष के लिए सहायता प्रदान करती है।

पात्रता:

1. Pradhan Mantri Pashupalan Yojana में आवेदक की कोई भी योग्यता नहीं है। इएमें निजी व्यक्ति, स्वयं सहायता समूह (SHG), किसान उत्पादक संगठन (FPO), किसान सहकारिता (FCO), संयुक्त देयता समूह और धारा 8 के तहत स्वीकृति कम्पनियां भी आवेदन कर सकती हैं।

2. भूमि की उपलब्धता: आवेदक के पास स्वयं / बटाई (Leaj) पर ली गयी जमीन होना चाहिए।

3. बैंकिंग इतिहास: Pradhan Mantri Pashupalan Yojana में आवेदक किसी भी बैंक में डिफाल्ट (कोई लोन) नहीं होना चाहिए। आपका सिविल स्कोर 750 होना चाहिए।

4. प्रशिक्षण: आवेदक स्वयं प्रशिक्षित हो या विशेषज्ञों / जानकारों को नियुक्त किया गया हो।

आवेदन प्रक्रिया: आवेदक को राष्ट्रीय पशुधन मिशन की आधिकारिक वेबसाईट https://nlm.udyamimtra.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।


5. पंजीकरण: इस Pradhan Mantri Pashupalan Yojana के लिए https://nlm.udyamimtra.in पर क्लिक करके ApplyNow को टच करके अपने पंजीकरण में आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन कर दीजियेगा।

6. लॉग इन: पंजीकरण के बाद लॉग इन करके आवेदन फार्म कम्प्लीट भरें।
7. दस्तावेज अपलोड: Pradhan Mantri Pashupalan Yojana में आवेदक के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, भूमि के दस्तावेज, बैंक खाता विवरण आदि होना आवश्यक है।
8. सम्मिट करना: सारे दस्तावेज सम्मिट करके फार्म को सम्मिट कर दिया जाता है।
प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तावित परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए आवेदनकर्ता समझ लें

उपरोक्त वेबसाइट / google/crome में सेर्च आप्शन पर PMEGP Home-KYC पर टच करके पहले वाले आप्शन पर क्लिक करने पर एक नये इन्टरफेस (Prime Minister’s Employment Generate) अप्लाई वाले आप्शन को भी क्लिक कर देना है।
अगले में DPR आप्शन पर क्लिक करने से एक एक्स्सल फाईल डाऊनलोड हो जयेगी। ये आपके प्रोजेक्ट रिपोर्ट का फार्मेट होता है।

इस Pradhan Mantri Pashupalan Yojana में आपके विजनेस का बायोडाटा के साथ आपका व्यक्तिगत विवरण भरना होता है। आवश्यक विवरण: जमीन का क्षेत्रफल, बिल्डिंग / Shede (गौशाला / पोलेटरी हॉउस / कच्चा / पक्का), मशीनरी सिस्टम दर आदि में कितना पैसा खर्चा होगा।

Sale / Raw Materials Ditails: आपके पशुओं का क्रय-विक्रय और कच्चा माल कौन सा ला रहे हैं। और कितने कार्यकर्ता का भुगतान विवरण आदि भरना होता है।

NLM वेबसाइट पर अप्लाई:

मित्रों पूरा फार्म कम्प्लीट होने के बाद NLM वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पडेगा।

अन्य सुझाव:

मेरे प्रिय भाइयों जैसा की आप लोग अधिकांश्तः जानते ही हैं। की यह Pradhan Mantri Pashupalan Yojana उन गरीब / कमजोर या भूमिहीन किसानों के लिए है। जो कुछ करना चाहते हैं। परन्तु उनकी आर्थिक स्थिती काफी कमजोर है।

मेरे अनुसार तो इस Pashupalan Yojana में बेरोजगारी / मंहगाई को देखते हुए हर असमर्थ व्यक्ति / नौकरी विहीन को अपना Pradhan Mantri Pashupalan Yojana में कोई न कोई धन्धा / बिजनेश अवश्य करना चाहिए। ताकि अपने बच्चों / परिवार का शैक्षणिक स्तर बढाने और अच्छे से भरण पोषण करने में सहायता मिलती रहे।

दोस्तों मेरी इस Pradhan Mantri Pashupalan Yojana जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

UPI Closed में 1 अप्रैल 2025 से इन नम्बरों की UPI बन्द हो जायेंगी

UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…

16 hours ago

ATM Se Cash ज्यादा निकालने पर अब 1 मई 2025 से चार्ज लगना शुरू

दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…

2 days ago

UPI AND ATM से निकलेगा PF का पैसा EPFO ने लिया बड़ा फैंसला

नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…

3 days ago

UPI PIN Change ऐसे करें सिर्फ दो मिनट में

UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…

3 days ago

Money Back में गलत UPI Transaction का पैसा वापस सिर्फ दो मिनट में

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…

4 days ago

UPI PIN यदि भूल गयें हैं तो New Update 2025 से ऐसे पता करें

UPI PIN के बारे में  दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…

5 days ago