This Setting of Mobile

This Setting of Mobile में ऑन करके हर जगह नेटवर्क लिया जा सकता है

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

This Setting of Mobile में दोस्तों अगर आप भी अपने फोन के नेटवर्क से बहुत परेशान हो गए हैं। यहाँ पर This Setting of Mobile में प्रॉपर आपको सेटिंग्स करवाने वाला हूं।

This Setting of Mobile की चर्चा

This Setting of Mobile में यानी आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है। जो अगर आप कर लेंगे तो आपके फोन में आपका इंटरनेट सुपर फास्ट हो जाएगा तो सेटिंग कौन सी है। और उसको किस तरीके से करना है। सारी जानकारी आपको इस लेख में देने वाला हूं। उससे पहले दोस्तों अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं।

और आपको हमारा लेख अच्छा लगता है। तो प्लीज हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके लेख को लाइक जरूर करें। क्योंकि आपका लाइक और सब्सक्राइब हमारे लिए बहुत इंपॉर्टेंट है। और हमें और भी मोटिवेट करता है और अच्छे-अच्छे कंटेंट बनाने के लिए और बेल आइकन प्रेस करके ऑल पे जरूर सेट कर दें जिससे हर जगह आपको नोटिफिकेशन मिलता रहे। साथ ही इस लेख को अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ भी शेयर करें।

जिससे उन्हें भी इसका फायदा मिल सके और कमेंट में आप लोगों का इंतजार रहेगा तो प्लीज आप लोग कमेंट जरूर किया करें अब चलिए लेख को शुरू कर लेते हैं। और हम सीख लेते हैं। कि हम किस तरीके से अपने मोबाइल की सेटिंग करें कि हमारे मोबाइल में इंटरनेट प्रॉपर तरीके से काम करें उसके लिए आपको आना होगा।

This Setting of Mobile में आँन करना

अपने फोन की मेन सेटिंग में फोन की मेन सेटिंग में जब आप आएंगे तो यहां पर आपको एक ऑप्शन दिया गया होगा कनेक्शन का मेरा फोन यह किसी दूसरी कंपनी का फोन होगा। तो आपको यह सेटिंग ऊपर नीचे मिल सकती है। लेकिन ये सेटिंग में ही आपको काम करना है। और वो सेटिंग आपको करनी है तो चलिए हम कनेक्शन वाले ऑप्शन को क्लिक कर लेते हैं।This Setting of Mobile

This Setting of Mobile इस पर जब क्लिक करेंगे तो उसके बाद यहां पर हमें एक ऑप्शन दिया गया है मोबाइल नेटवर्क का इस मोबाइल नेटवर्क वाले ऑप्शन को आपको क्लिक कर लेना है। और यहां पर सबसे पहली सेटिंग जो आपको करनी है। ये जो आपका डाटा रोमिंग दिख रहा है। इस सेटिंग को आपको ऑन करके रखना है।

हमेशा आप रोमिंग में हो या ना हो लेकिन आपको यह सेटिंग जरूर से जरूर ऑन करनी है। क्योंकि कई जगह ऐसा होता है। कि हर एक टावर काम नहीं करता है। तो इसको इस यह सेटिंग जब ऑन रहेगी तो कोई भी टावर का नेटवर्क इसकोमिलेगा ये आपके इंटरनेट को प्रॉपर तरीके से चला देगा तो आपको ये डाटा रोमिंग जरूर से जरूर ऑन करके रखना है।

This Setting of Mobile के बाद यहां पर जो एक ऑप्शन दिया गया है। नेटवर्क मोड सिम वन आपके फोन में अगर सिम वन है या सिम टू है। जिसमें भी आप इंटरनेट चलाते हैं। तो आपको उस सिम को सिलेक्ट करना जैसे कि मैं इंटरनेट अपने सिम वन में चलाता हूं। तो इसको मैं क्लिक कर लेता हूं। और अगर यह मेरा इसपे सट हो यानी सेकंड वाले ऑप्शन पे सेट है।

This Setting of Mobile के बाद एलटी पे तो आप ऊपर नजर डाल सकते हैं। कि अभी तक मेरे फोन में 5g नेटवर्क आ रहा था। लेकिन जैसे ही मैंने इसको इस पे सेट किया यानी सेकंड नंबर पे सेट किया तो मेरे फोन का 5g नेटवर्क चला गया तो इसको आपको हमेशा ख्याल रखना है। कि आपका फोन जो है आपकी ये जो सेटिंग है। आपके फोन में ये ऑटो कनेक्ट पे सेट होना चाहिए।

जैसे कि मेरे फोन में ऊपर ऑटो कनेक्ट लिखा हुआ है। तो इस पे मैं इसको सेट कर देता हूं। आप देख सकते हैं। आपके ऊपर मेरे फोन में 5g नेटवर्क आ गया है। तो जिस भी सिम में आप चलाते हो इसको सबसे पहले आपको चेक कर लेना है। उसके बाद यहां पर एक ऑप्शन दिया गया है। एक्सेस पॉइंट नेम का इसको आपको क्लिक करना है।

This Setting of Mobile और उसके बाद ऊपर यहां पर आपको थ्री डॉट मिल जाएगा या फिर ऐड लिखा हुआ मिल जाएगा तो उसके ऊपर आपको क्लिक कर लेना है। इस तरीके से और यहां पर रिसेट टू डिफॉल्ट कर देना इसको जैसे मैंने रिसेट टू डिफॉल्ट किया ये यहां से आपका काम हो गया सबसे पहला काम आपको अपने मोबाइल में यहां पर आकर ये सारी की सारी सेटिंग जितनी चीजें मैंने बताई है।

This Setting of Mobile इसको  आपको  कर  लेना उसके बाद यहां पर एक ऑप्शन दिया गया है। सिम मैनेजर तो इस सिम मैनेजर वाले ऑप्शन को आपको क्लिक करना है। और This Setting of Mobile में यहां पर आपको श्यर होना है। कि आप जिस अ जिस सिम में इंटरनेट चलाते हैं। वही सिलेक्ट है या फिर दूसरी सिम सिलेक्ट है। तो यहां पर जैसे मोबाइल डाटा है। इसको मैं क्लिक कर लेता हूं जैसे कि मैं सिम वन पे सिलेक्ट कर रखा हूं।

This Setting of Mobile में सिम की सेटिंग

This Setting of Mobile में सिम वन पे मेरा इंटरनेट चलता है। तो मेरा सिम वन पे टिक लगा रखा है। अगर आप इसको सिम पे टिक लगा के रखेंगे और आपका इंटरनेट सिम वन में है। तो फिर कैसे चलेगा वो नहीं चलेगा तो इस चीज का आप ख्याल रखें कि जिस सिम में आपका इंटरनेट हो उसी सिम को आपको यहां पे टिक करना है। उसके बाद फिर आपको बैक आ जाना है। बैक आ जाना है। और अपने फोन की मेनसेटिंग में रहना है।

और उसके बाद फिर थोड़ा सा नीचे आना है। थोड़ा सा नीचे आना है। और यहां पर आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा जनरल मैनेजमेंट का इस जनरल मैनेजमेंट को आपको क्लिक करना है। फिर थोड़ा सा नीचे आना है। तो यहां पर आपको मिल जाएगा एक ऑप्शन रिसेट का इस रिसेट वाले ऑप्शन को आपको क्लिक करना है। और फिर से थोड़ा सा नीचे जब आप आएंगे तो यहां पर आपको एक ऑप्शन दिख जाएगा।

This Setting of Mobile में नेटवर्क सेटिंग

This Setting of Mobile में रिसेट मोबाइल नेटवर्क सेटिंग इसको आपको क्लिक करना है। अब यहां भी आपका वही सेम सीन है ऊपर आप अगर आपके फोन में दो सिम है। तो यहां पर सिम सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा अगर एक सिम है। तो सिम सिलेक्ट करने का ऑप्शन नहीं आएगा तो सिंपल सा करना क्या है। यहां पर आपको रिसेट के ऊपर क्लिक करना है। इसके ऊपर जैसे आप क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको आपके फोन में जो लॉक लगा है।This Setting of Mobile

व लॉक आपको डालना पड़ेगा तो चलिए मैं लॉक डाल देता हूं। और उसके बाद ये अनलॉक हो गया और आपको इसको रिसेट कर देना है। अब आपकी ये सेटिंग यहां से कंप्लीट हो गई जैसे आपने इसको रिसेट कर दिया तो आपकी यह सेटिंग पूरी की पूरी कंप्लीट हो गई अब इतना काम करने के बाद अगर आपके फोन का इंटरनेट प्रॉपर तरीके से काम करने लगा तो अच्छी बात है।

और अगर नहीं काम कर रहा है। तो उसका भी एक तरीका मैं आपको बताऊंगा सबसे पहले तोय जितनी चीजें आपने की है। अगर आप इसको कर लिए और उसके बाद अपने फोन को एक बार स्विच ऑफ करके स्विच ऑन किए तो उसके बाद आपके फोन का इंटरनेट 100% चलने लगेगा इसका मतलब यह हुआ। कि आपके फोन की जितनी भी इंटरनेट की सेटिंग थी।

This Setting of Mobile में वो सारी की सारी आपने कर ली लेकिन अगर फिर भी आपके फोन का इंटरनेट नहीं चल रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि आपके फोन की सेटिंग में दिक्कत नहीं है। आपको जो कंपनी नेटवर्क प्रोवाइड करा रही है। उसके साथ दिक्कत है। तो उसको भी सही करने का तरीका मैं आपको बता देता हूं। सिंपल से यहां पर आपको क्लिक करना है।

This Setting of Mobile में अपने मैसेज जो आपका जहां से आपको एसएस आता है। मैसेज वाले ऐप को क्लिक करना उसके बाद यहां पर एक यह जो नया मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। इसको आपको क्लिक कर लेना है। और ऊपर लिखना है 1900 याद रहे 1900 जैसे आप लिखेंगे केवल 1900 लिख देना उसके बाद नीचे यहां पर आपको करना क्या है। यहां पर आपको कैपिटल लेटर में लिखना है।

पोर्ट जैसे कि मैं लिख देता हूं पोर्ट ये लिख दिया अब स्पेस दे दिया अब यहां परआपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है। 3 4 5 6 7 8 9 0 ठीक है। जैसे कि मैंने एक एग्जांपल के तौर पर आपको बताया है। और उसके बाद इसको आपको सेंड कर देना है। जब इसको आप सेंड कर देंगे इस तरीके से देखिए जैसे कि मैंने सेंड कर दिया मेरा नंबर य गलत है। इस पर कुछ आने वाला नहीं है देख सकते हैं।

This Setting of Mobile में आप रिक्वेस्ट यहां पर आ गई है। लेकिन यह गलत है क्योंकि मैंने अपना फोन नंबर गलत डाला है। तो इसका मतलब यह होगा कि आप इस कंपनी के नेटवर्क से खुश नहीं है। और आप अपनी अपने नंबर को अपनी सिम को किसी दूसरी कंपनी में पोर्ट कराना चाहते हैं। इसका मतलब यह होता है।

तो जैसे ही कंपनी के पास आपका आपकी यह रिक्वेस्ट जाएगी ना तो कंपनी की तरफ से बहुत ही जल्दी यानी एक घंटे के अंदर ही आपके पास कॉल आ जाएगी। और आपसे पूछेंगे कि सर क्या प्रॉब्लम है। आप क्यों हमारे इंटरनेट हमारे नेटवर्क को छोड़ के जाना चाहते हैं। तो उस वक्त आपको अपनी प्रॉब्लम बता देनी है। जब आप अपनी प्रॉब्लम बता देंगे। तो वह 100% आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करने का तरीका बताएंगे।

This Setting of Mobile में यानी आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व कर देंगे तो ये कुछ जरूरी स्टेप उठा के आप अपने फोन की के इंटरनेट को बहुत प्रॉपर तरीके से चला सकते हैं। बहुत अच्छे तरीके से अपने किसी भी फोन में इस सेटिंग को करके और अपने इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। तो उम्मीद करता हूं दोस्तों कि इंफॉर्मेशन आपको अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी है। तो प्लीज लेख को लाइक करके हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें कमेंट और शेयर करें।

दोस्तों मेरी इस This Setting of Mobile की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top