Toilet: सरकार की कुछ नई स्कीमों के बारे में अवगत कराना चाहता हूँ। मित्रों गावँ घर के बहुत सारे लोग थोडा कम पढ़े लिखे होने के कारण ग्राम पंचायत / ब्लाक लेवेल से आयी हुयी बहुत सारी स्कीमों के लाभ क्या हैं उनके बारे में बहुत कम ही जान पाते हैं। जिसमें Toilet ऐसे आवेदन करने से मिलेगा।
आज सरकार की तरफ से स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत अपना
Toilet बनवाने के लिए सरकार आपको फेस 2 के अन्तर्गत अनुदान दे रही है। परन्तु जानकारी के अभाव में हम लोग बहुत सारी स्कीमों से वन्चित रह जाते हैं।
पहले के लोग
पहले लोग अपना Toilet बनवाने के लिए ग्राम प्रधान को उससे सम्बंधित डाकूमेन्ट देते थे। और प्रधान ले जाकर ब्लाक स्तर पर जमा कर देते थे। जब कभी वहाँ के वीडियो वेरीफाई करते थे।
तब जाकर आपके खाते में पैसा आता था। जब से आँनलाइन की प्रक्रिया चलने लगी है। तब से आप सब को सरकारी आँफिस के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है।
तो आइये दोस्तों जैसे मैं बताऊं आप उसी तरीके से आवेदन आँनलाइन करिये तो आपके Toilet का पैसा अवश्य ही आयेगा आज फेस1 कम्प्लीट हो चुका है। और फेस 2 स्टार्ट हो गया है।
आवेदन करना
दोस्तों सबसे पहले अपने किसी ब्राउजर (google / crome) को ओपेन कर लीजिये। फिर सेर्च आप्शन में जाकर SBM phase 2 Registration (Swachh Bharat Mission) टाईप करके क्लिक कर देंगे।
तो अगले इन्टरफेस में पहले वाले लिन्क पर क्लिक कर दीजिएगा। उसके बाद मोबाईल नम्बर डालने पर आया हुआ OTP डालकर वेरीफाई पर क्लिक कर दीजिये।
अगले वाले इन्टरफेस में आपका मोबाईल नम्बार वेरीफाई हो जाएगा आधार के अनुसार अपना नाम और आगे के पोइन्ट भर दीजिएगा। आगे Citizen Registration वाले इन्टरफेस पर Mobile No. is Verified पर क्लिक कर दीजिये।
Citizen Registration
आपका मतलब है आपका मोबाईल नम्बर वेरीफाई हो चुका है। उसीके नीचे अपना नाम आधार के अनुसार व अन्य विवरण निम्मनवत तरीके से भरिये और उसमें नीचे दिया गया कैप्चा कोड डालकर सम्मिट वाले आप्शन पर क्लिक करें।
जब आपका Toilet वाला रजिस्ट्रेशन सक्सेस्फुली हो जाए तो आगे लॉग इन वाले पर क्लिक कर दीजिये। फिर अगले वाले इन्टरफेस में आपका मोबाईल नम्बार माँगेने पर डालकर Get OTP पर क्लिक कर दीजिएगा।
उसके बाद OTP और नीचे दिया गया कैप्चा कोड को भरकर Sign in पर क्लिक कर दीजिये। जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपकी प्रोफाईल आपके सामने लॉग इन हो जायेगी। उसके बाद आप बायें साईट की तरफ New Aplication पर क्लिक कर देना है।
New Aplication पर
- जिससे आपका Toilet Aplication फार्म खुल जाएगा। उसमें अपने Select District पर क्लिक करने पर अपने ब्लाक, ग्राम पंचायत, आदि भरेंगे।
- तो नीचे की तरफ आपको दिखेगा Sunction B.Toillet Onner Particular जिसमें आप अपने Toilet के लिए आधार के अनुसार नाम व आधार संख्या भरके निम्नवत वेरीफाई आधार नम्बर पर क्लिक कर देंगे।
जिसको करने पर पड़ोस में लिखकर आ जाएगा वेरीफाई सक्सेसफुल तब नाम क्लियर हो जाने पर नीचे माँगी गयी सूचना के अनुसार फार्म भर दीजिये।
बैन्क अकाउंट विवरण
बैन्क डिटेल्स में आपके रजिस्ट्रेशन के अनुसार अधिकांशतः बॉक्स अपने आप भर जायेंगे और अपना पासबुक खाता संख्या और IFSC Code अच्छे से देखकर भरें
उसके बाद अपने पासबुक के पहले पेज को स्कैन करके अपलोड कर दीजिये। ध्यान रहे आपके पासबुक का साईज 200 MB से अधिक न हो या फीर pdf / jpj में अपलोड कर सकते हैं।
थोड़ा नीचे आने पर शंशोधन आदि करने के लिए कहा गया है। तो उसको भी आवश्यक्तानुसार कर सकते हैं। फिर और नीचे आकर अप्लाई वाले आप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
क्लिक करने पर आपकी अप्लीकेशन कम्प्लीट सक्सेसफुल हो जायेगी। उसके बाद बाएं आने पर Veiw Aplication पर क्लिक कर देना है। जैसे ही करेंगे वैसे ही आपका अप्लीकेशन फार्म / आवेदन कम्प्लीट होकर आपके सामने दिखने लगेगा।
आवेदन कम्प्लीट
फिर Toilet अप्लीकेशन फार्म / आवेदन का आप प्रिन्ट आउट निकालकर आपके गाँव में चयनित कंप्यूटर आपरेटर को अपने आधार, बैक पासबुक के साथ दे देना है। फिर आपरेटर लोग यदि सबकुछ सही है।
तो उसकी जाँच करके आपके खाते में दो किस्तों / इनस्टॉलमेन्ट में पैसा आ जाएगा। तब आप अपना शौंचालय बनवा लीजिये।
दोस्तों ये
Toilet की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रया अवश्य बताएं।