Udyam Registration

Udyam Registration सर्टीफिकेट 2025 में बनाइये घर बैठे

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

1. Udyam Registration 2025 के बारे में

• Udyam Registration 2025 के लिए अगर आप कोई भी बिजनेस करने जा रहे हैं। जिसमें चाहे छोटा बिजनेस हो या बड़ा जैसे रेस्टोरेंट, ठेला, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की कोई दुकान और होटल आदि कुछ भी हो बिना Udyam Registration सर्टिफिकेट के काम मत करना।

• उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए इस लेख को आप ध्यान से देखकर पढ़ लीजिए। किस तरीके का यह सर्टिफिकेट बन के आता है।

Udyam Registration

• Udyam Registration क्या है क्यों बनाना चाहिए। अभी के टाइम में इसके बनाने के क्या-क्या फायदे हैं। इसको बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है। और यह डॉक्यूमेंट आप कहां से बनवा सकते हैं।

• आज की इस लेख में पूरा डिटेल में आपको बताऊंगा। शुरू से अंत तक बने रहिएगा सबसे पहले आपने क्लियर देख लिया उद्यम इसी उद्यम का नाम एमएसएमई रजिस्ट्रेशन भी कहते हैं।

• क्योंकि ये मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेस जो मिनिस्ट्री है। जो हमारे उसके थ्रू ये रजिस्ट्रेशन होता है। यानी कि इस सर्टिफिकेट का जो वैल्यू है।
• वो काफी ज्यादा हाई लेवल का वैल्यू है। आप अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि बैंक भी इस सर्टिफिकेट को एक्सेप्ट करता है। यह हर जगह एक्सेप्टेबल।
• क्योंकि भारत सरकार की तरफ से यह सर्टिफिकेट आपको इशू किया जा रहा है। एमएसएमई रजिस्ट्रेशन या उद्यम रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है। सबसे पहली बात अगर आप सिंगल आदमी हैं।

• जैसे मैं एक पर्सन हूं और मैं कोई बिजनेस करने के लिए जा रहा हूं। तो वो बिजनेस किस फॉर्मेट में होगा। बिजनेस के लिए तो आपको ये डॉक्यूमेंट चाहिए ही होंगे।
• और यह हमारा एमएसएमई या उद्यम रजिस्ट्रेशन ये आपके बिजनेस को लीगल कर देता है। कभी भी आप कोई भी बिजनेस कर रहे होंगे। दूसरी बात अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट है।

• तो कोई भी आपको लोकल अथॉरिटी परेशान नहीं करेगा। जैसे पुलिस वाला हो गया या कुछ भी ऐसे लोग आके आपको परेशान कर सकते हैं।

• कि अरे तुम तो गलत काम कर रहे हो तुम्हारे पास डॉक्यूमेंट नहीं है। तुम पैसे दो मेरे को परेशान करते हैं ना ऐसे ये सच्चाई है। वो हमें एक्सेप्ट करना पड़ेगा।
• और इंटरेस्टिंग बात बताऊं गलती इसमें उनकी नहीं है। गलती इसमें आपकी है क्योंकि आप अगर बिना लाइसेंस बिना रजिस्ट्रेशन के अगर आप धंधा कर रहे हैं।
• तो कोई भी जो रिलेवेंट अथॉरिटी है। वो चालान काटेगा ही काटेगा तो गलती उनकी नहीं है गलती आपकी है। इस गलती को सुधार लेना है।

2. Udyam Registration 2025 के फायदे

• सो मैं फटाफट आपको पांच बेनिफिट बताता हूं। उद्यम रजिस्ट्रेशन के सबसे पहली बात इस रजिस्ट्रेशन के वजह से आपका बिजनेस रजिस्टर्ड हो जाता है। यानी कि ऑथराइज और लीगल हो जाता है।

• कि भाई साहब यह बिजनेस आप ही का है और इस नाम का बिजनेस के ओनर आप हैं। दूसरी बात कभी भी आप करंट अकाउंट ओपन करने के लिए जाएंगे।
• तो यह Udyam Registration डॉक्यूमेंट है। यानी कि उद्यम रजिस्ट्रेशन यह एक वैलिड डॉक्यूमेंट के तौर पे काम करता है।

• तीसरी बात अगर आप कोई भी लोन लेने के लिए जा रहे हैं। वो चाहे मुद्रा लोन हो या पीएमजीपी लोन हो,सीजीटी एमएसी लोन हो गया ए बी सीडी कुछ भी बिजनेस लोन लेने के लिए अगर आप जा रहे हैं।

• तो बिना उद्यम रजिस्ट्रेशन के बैंक आपको लोन नहीं देती है चौथी बात अगर आप पीएमजीपी स्कीम में लोन लेने के लिए जा रहे हैं। तो वहां पर आपको सब्सिडी मिलता है।
• और सब्सिडी बिना उद्यम रजिस्ट्रेशन के नहीं मिलती है। यानी कि उद्यम रजिस्ट्रेशन मैंडेटरी है। करवाना इतना ही नहीं जब आप लोन लेने के लिए जाएंगे।
• तो लोन में आपको रेट ऑफ इंटरेस्ट में भी बेनिफिट मिल जाता है। बैंक आपको जल्दी लोन देती है। क्योंकि आपका बिजनेस उद्यम रजिस्टर्ड है।

• और सबसे लास्ट हो गया इसमें डिलेड पेमेंट का आपको बेनिफिट मिलता है। कभी भी आप अगर बड़े लेवल पर काम करेंगे।

• जैसे सरकारी टेंडर में या कोई भी प्राइवेट टेंडर में भी अगर आप काम करेंगे। तो वहां पर पेमेंट का जो एक सिस्टम उन्होंने बनाया हुआ है।

• कि 45 दिन के अंदर में हम आपको पेमेंट देंगे लेकिन अगर नहीं दिया। तो अगर आपने Udyam Registration करवाया हुआ है।

• तो आप उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। और सरकार आपकी मदद करेगी पेमेंट निकलवाने में जी तो यह बहुत बड़ी बात है।

• देखिए छोटा मोटा दुकान कर रहे हैं तब तो इसका कोई मतलब ही नहीं बनता लेकिन जैसे ही बिजनेस आपका ग्रोथ करेगा ना।

• तो आपको समझ में आने लगेगा कि इसका कितना वैल्यू है। और उद्यम रजिस्ट्रेशन का एक और बेनिफिट होता है। कि आपका जो रेपुटेशन है।
• वह क्लाइंट के नजर में बढ़ता है। क्योंकि सरकारी रजिस्टर्ड हैं। तो जाहिर सी बात है आप ठीक ही होंगे गलत काम तो नहीं कर रहे होंगे।

• इतना तो फैक्ट है क्योंकि आपको भी पता है। हमारे देश में जितने भी अन ऑर्गेनाइज्ड या छोटे बिजनेसमैन हैं। वो बिना रजिस्ट्रेशन लाइसेंस के काम करते हैं।
• और करते क्या है कि साइड से वो पैसा खिलाने का काम करते हैं। जरूरत नहीं है बिल्कुल भी अगर आपके पास सही डॉक्यूमेंट है। तो अब बात करते हैं।

3. Udyam Registration डॉक्यूमेंट/ दस्तावेज

• उद्यम रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेंगे। डॉक्यूमेंट नीडेड फॉर उद्यम रजिस्ट्रेशन सबसे पहले इसमें

• आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस जाति प्रमाण पत्र, आपका कंपनी का रजिस्टर्ड एड्रेस क्या है। या दुकान का जो मेन एड्रेस है वो आपको बताना होगा।
• इसके बाद आपके बिजनेस में स्टाफ कितने काम करते हैं। कौन सा बिजनेस है। क्या टर्नओवर रहा है। पिछले साल ऐसे करके लगभग आपको डिटेल इसमें लगाना होगा।

• तब जाकर आप यह रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एक चीज इंटरेस्टिंग बात यह है कि जो भी डॉक्यूमेंट मैंने आपको बताए हैं।

• वह फिजिकल फॉर्म में या सॉफ्ट कॉपी फॉर्म में उद्यम रजिस्ट्रेशन के पोर्टल पर जमा नहीं होता है। वह सिर्फ और सिर्फ इंफॉर्मेशन भरने के काम आता है।
• लेकिन अगर सही डॉक्यूमेंट आपने नहीं दिया तो आपका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। ठीक है अगर आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन घर बैठे करवाना चाहते हैं।
• इंडिया के किसी भी कोने में हो अगर आप Registration करवाना चाहते हैं। तो इस लेख को सावधानी पूर्वक पढ़ें और आपका काम हम चुटकियों में हो जाएगा।

Udyam Registration
• मेरी इस वेवसाईट से जुड़े रहें हम आपके लिए रजिस्ट्रेशन वाले ऐसे लेख लिखते रहते हैं।

दोस्तों Udyam Registration की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top