Umang App: से दोस्तों किसी भी विभाग, सरकारी/ अर्द्धसरकारी और कम्पनी आदि में नौकरी से हुए रिटायर्मेंट/ छोड़ दिए हैं। और उसके बाद का आपका कटा हुआ PF का पैसा अब कुछ ही समय में आपके बचत खाते में आ सकता है। जानें इस Umang App के नये तरीके को
• UAN No. , Account No.(UAN No. से लिंक हो), पासवर्ड(पुराना/नहीं तो Forgot Password करके नया जारी कर लें), पैनकार्ड, आधार नंबर, मोबाइल नंबर(आधार से लिंक वाला), आवेदक का नाम, जन्म तिथि और प्रोसेस करने पर आवश्यक दस्तावेज/ सूचनाओं को भर लें।
• सबसे पहले आप प्लेस्टोर से Umang App को डाऊनलोड कर लीजिये। फिर उसे डाऊनलोड करने पर उमंग ऐप का पेज next करने पर खुल जायेगा।
• यदि पहली बार इस अप्लीकेशन पर आते हैं। तो sgin in करके लॉग इन करना पड़ेगा। नहीं तो register पर क्लिक करें। लॉग इन करने के लिए फोन की लोकेशन को आँन करके सभी परमीशन को अलाऊ कर दीजिये।
• आगे अपना मोबाइल नंबर डालें जो आधार से लिंक हो। फिर लॉग इन with otp पर क्लिक करें।फिर आपके फोन में आयी otp को डालकर verify पर क्लिक कर दीजिये।
• Verify करने पर आप उमंग ऐप पर लॉग इन हो जायेंगे। फिर epf का पैसा निकालने के लिए नीचे आकार EPFO वाले आप्शन पर क्लिक कर देंगे।
• अगले इन्टरफेस में View पासबुक पर क्लिक करें। फिर अपना UAN No. डालकर Get otp के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
• और आयी हुयी otp को डालकर सम्मिट कर देना है। जिससे आपकी सारी मेम्बर आईडी दिख जायेंगी। अपना बैलेंस चेक/ निकालने के लिए नीचे कम्पनी वाले आप्शन पर क्लिक कर देंगे।
• जिस अमाउंट को निकालना चाहतें हैं। उस Employee Share को अडवांस के अन्तर्गत डाल सकते हैं। फिर बैक आकर Raise Claim के आप्शन पर क्लिक कर दें। क्लिक करने पर आपके pf की सारी डिटेल्स दिखने लगेंगी।
• अगले इन्टरफेस में अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है। जो आपके UAN नंबर से लिंक हो और EPF में अप्लाई के समय KYC करते समय में लगाया था।
• फिर आपकी epf की मेम्बर आईडी दिखने लगेगी। जिसमें नीचे आकर विवरण को भरते हुए अपना एड्रेस भरें। जो आधार पर डला हुआ है।
• फिर नीचे आकर अपने राज्य को सेलेक्ट कर लें। उसके बाद नीचे अपने जिले और सिटी का नाम पिनकोड सहित डालते हुए भरें। अपना एड्रेस भरने के बाद next के आप्शन पर क्लिक कर दें। अगले इन्टरफेस में नीचे आकर Claim Type के आप्शन पर क्लिक कर दें।
• अगर आपने विभाग को छोंड़ा नहीं है तो फार्म 31 में एडवांस को सेलेक्ट करके नीचे पूंछे गये Purpose में मेरी तरफ से तो ये है की आप इन्लेस(बीमारी) वाले आप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
• फिर नीचे आने पर अपने Employee share को डालेंगे। जो पहले भरा था और नीचे आकार अपने बैंक पासबुक या चेकबुक को भी आप अपलोड करेंगे।
• अपलोड करने के लिए बैंक अपलोड पासबुक के आप्शन पर क्लिक कर देंगे। जिसमें take photo या choose frome galary से सेलेक्ट करके नीचे अलाऊ के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
• नीचे आकर बैंक पासबुक अपलोड करके I agree के आप्शन पर क्लिक कर देंना है। और थोड़ा नीचे आकार Get आधार otp के आप्शन पर क्लिक देंना है।
• आगे आयी हुयी otp को डालकर नीचे सम्मिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
• सम्मिट करने पर आपको Your claim has been submitted successfully Track ID आपको दिखने लगेगी।
• अपना स्टेटस चेक करने के लिए आपको Umang App Track ID का आप्शन मिलेगा। जिसे आप जब चाहें तो चेक कर सकते हैं।
• इस तरीके से आपके PF का पैसा 10 या 15 दिनों में आपके बचत खाते में आ जाएगा।
भाईयों यदि ये Umang App से पैसे निकलने की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।
UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…
दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…
नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…
UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…
आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…
UPI PIN के बारे में दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…