UPI Problem

UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में लेनदेन करें यहाँ से

UPI bhugtan: में अब आप UPI के द्वारा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक का पेयमेंट कर सकेंगे। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) में UPI bhugtan की सीमा 16 सितम्बर 2024 से तो प्रभावी थी।
1. परन्तु अभी तक इसमें कुछ तकनीकी बाधायें आ रही थी। लेकिन जनवरी 2025 में NPCI और RBI से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार अब UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में तकनीकी कमियों को दूर कर दिया गया है।

(A) आवश्यक जानकारी

दोस्तों आप सभी को मेरा नमस्कार, जैसा की आप लोग अधिकांशतः जानते ही हैं। की कुछ बैंकों की लिमिट अलग-अलग अमाउंट पर निर्धारित कर दी गयी होती है।
• जिससे उस निर्धारित लिमिट से ज्यादा का पेमेन्ट आप लोग नहीं कर सकतें हैं। लेकिन अब इस UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में विशिष्ट उच्च-मूल्य श्रेणियों के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इन्टरफेस (UPI) लेनदेन की सीमा को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक के कर दी गयी है।

(B) UPI वाँलेट लिमिट में बढ़ोत्तरी

• दोस्तों जैसा की अधिकांशतः लोग जान ही रहें हैं। की यूपीआई लाइट का इस्तेमाल छोटे लेनदेन के लिए किया जाता है।
इसके माध्यम से अभी तक आपलोग एक बार में 1 हजार तक का भुगतान कर सकते थे।

• मगर यूपीआई लाइट वाँलेट लिमिट को 1 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रूपये तक कर दिए गये है। क्योंकि पहले नये-नये UPI नंबर को खाते से लिंक करने पर आप लोग 24 घन्टे में 5 हजार से ज्यादा का पेमेन्ट नही कर सकते थे।

• यह UPI bhugtan में सब सेक्योरिटी परपज / उद्देश्य के अन्तर्गत होता था। पर अब एसा नहीं है।

(C) RBI के अनुसार UPI पेमेंट लिमिट किस पर बढ़ीं

• मित्रों RBI की तरफ से UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में मिली जानकारी में शैक्षणिक संस्थान और हॉस्पिटल में वेरीफाई मर्चेंट के लिए, बाकी आप अगर IPO (स्टॉक मार्केट में होता है) में इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

• जिसमें UPI की तरफ से एक लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख तक का पेमेन्ट कर सकते हैं। टैक्स पेमेन्ट करने की जो लिमिट पहले एक लाख थी। UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में अपने UPI में अब नहीं है।

• पहले लोग डेविट कार्ड या नेट बैंकिंग का प्रयोग करते थे। कैपिटल मार्केट और इंसोरेंस का पेमेन्ट आप अपने UPI से एक दिन में 2 लाख रूपये तक कर सकते हैं।

(D) क्रेडिट लाइन & pay letter से पेमेंट

• मित्रो ICICI और HDFC बैंक ने ये सर्विसे लांच कर दी है। इस UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में बैंक आपके सिविल स्कोर और आपके प्रोफाईल के विहैव पर एक फिक्स लिमिट आपको देती है।

• जिसमें आपके UPI app (Googlepay,Phonepay & paytm) में शो / दिख जायेगी। जिसे आप अपने बैंक अकाउंट से लिन्क कर सकते हैं।

• और आपके खाते में पैसा न होने पर भी आप payletter का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकते हैं। फिर 10 या 15 दिनों में UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में बगर ब्याज के पैसा आप लौटा सकते हैं।
• क्रेडिट लाइन से जरुरत पड़ने पर पैसे उधार लिए जा सकते हैं। जबकि लेटर आँफ क्रेडिट से निर्यातकों को भुगतान की गारन्टी मिलती रहती है।

• आने वाले समय में upi की तरफ से UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में सारी सर्विसे देखने को मिलेगी। इसमें अब काफी सर्विसे ऐड हो चुकी हैं। अब तो upi वाला rupay भी क्रेडिट कार्ड से लिन्क करके पेमेन्ट कर सकते हैं।

(E) UPI New Scheme

•अब मित्रों RBI ने UPI 123Pay की ट्रांजक्शन लिमिट 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रूपये कर दी है। यह UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में  नये नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है।

• इस UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में सर्विसे के द्वारा बिना इंटरनेट कनेक्शन के पेमेन्ट किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को पेमेन्ट के लिए केवल OTP की आवश्यकता होगी।

(F) UPI Roles 1 जनवरी 2025 से

• भारतीय पर्यटक अब विदेश UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में भी UPI के माध्यम से पेमेन्ट कर सकेंगे। अन्तराष्ट्रीय छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी फीस पेमेन्ट करना आसान हो गया है।

• ग्रामीण क्षेत्रों व कम नेटवर्क वाले छेत्रों में अब सरलतापूर्वक UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में  पेमेन्ट किया जा सकता है।• UPI bhugtan के अन्तर्गत अगर आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं। तो आपकी डेली ट्रांजक्शन लिमिट बढ़ सकती है।

• यदि आपका एक ही मोबाइल नंबर कई बैंक अकाउंट में लिंक है। तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। माना की आपके पास 4 बैंक अकाउंट हैं। तो आप एक अकाउंट में 10 ट्रांजक्शन के अनुसार 40 बार UPI bhugtan सीमा बढ़ीं में पैसे भेज सकते हैं।

भाईयों यदि ये UPI bhugtan सीमा बढ़ीं की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

5 Lakh Maaf में 10 लाख बिना गारन्टी के सरकार दे रही है जल्दी Online आवेदन करें

भारत  सरकार  के  द्वारा  एक  बहुत ही बड़ी सर्विस 5 Lakh Maaf को लॉन्च किया…

2 hours ago

UPI Closed में 1 अप्रैल 2025 से इन नम्बरों की UPI बन्द हो जायेंगी

UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…

1 day ago

ATM Se Cash ज्यादा निकालने पर अब 1 मई 2025 से चार्ज लगना शुरू

दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…

2 days ago

UPI AND ATM से निकलेगा PF का पैसा EPFO ने लिया बड़ा फैंसला

नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…

3 days ago

UPI PIN Change ऐसे करें सिर्फ दो मिनट में

UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…

4 days ago

Money Back में गलत UPI Transaction का पैसा वापस सिर्फ दो मिनट में

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…

5 days ago