दोस्तों आज के इस लेख में मैं बताऊंगा की UPI FRAUD से बचना क्यों बहुत ही जरूरी है। ताकि UPI FRAUD से बचकर आपका बैंक बैलेन्स पूरी तरह सुरक्षित बना रहे है।
UPI FRAUD के बारे में
आज का यह लेख पूरा अंत तक पढ़ियेगा। कि आज मैं आपको बताऊंगा। कि आप Google पर UPI FRAUD से कैसे बच सकते हैं। कहते हैं ना प्रीवेंशन आईएस बेटर थन क्योर और आज के इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कीजिए क्योंकि बहुत सारे लोग है। भारत में यह जानने की भी जरूरत है कि UPI FRAUD से बचना चाहिए।
शुरूआत की कहानी में एक दोस्त के बड़ी ही करीबी मित्र थे। और उनके फोन पर कॉल उस व्यक्ति का जो OLX पर उनका डाइनिंग टेबल खरीदना चाहता था। उसने डाली थी है। और उस व्यक्ति का पूर्णतः इस बारे में जानकारी थी। उस व्यक्ति ने कहा कि मैं आपका डाइनिंग टेबल जो है। वह खरीदना चाहता हूं। और इसके लिए मैं आपको अभी ₹5000 एडवांस ट्रांसफर करना दे रहा हूं।
जैस्मिन बहुत खुश हो गई कि वह मेरा डाइनिंग टेबल तो काफी जल्दी तैयार हो गया है। तो डोल्फिन फोन पर ही बात कर रही थी। और फोन पर बात करते-करते ही उस व्यक्ति ने कहा कि मैं आपको एडवांस पेमेंट कर रहा हूं। आपको एक रिक्वेस्ट आएगी आप अपना पिन डाल दीजिएगा। यूपीआई पिन और जैसे ही आप अपना पिन डालेंगे। आपको ₹5000 मिल जाएंगे।
मैं आपको बता दूं कि दो सैनिक बहुत ही स्मार्ट इनफ्लुएंसर मॉडल-एक्टर है। और वह इतने इंटेलिजेंट हैं। कि आसानी से उन्हें बेवकूफ नहीं बना सकते हो लेकिन वह फोन पर बात कर रही थी। उनका ध्यान फोन कॉल पर था। और उन्हें लगा कि हां अगर जैसे कि कितनी बार ऐसा होता है। कि जब आप से आपका यूपीआई पिन रिक्वेस्ट किया जाता है। तब आप अपने खाने के लिए जोमैटो स्विच ऐसी एप्लीकेशंस को क्लिक करते हैं।
तो यह बस वही होगा डॉक्टर ने अपना यूपीआई पिन डाला और उसी वक्त उनके अकाउंट से ₹5000 कट गए। जी हां ₹5000 आने की बजाय ₹5000 अकाउंट से कट गए। ऐसा क्यों हुआ अब मैं आपको समझाता हूं। दोस्तों जब भी आपको कोई पैसे भेजना चाहता है। तो कभी भी आपके यूपीआई पिन की जरूरत नहीं होती है। वहाँ बात कर लीजिए। अगर कोई आपको पैसे भेजना चाहता है।
आपके अकाउंट में पैसे डालना चाहता है। तो आपका यूपीआई पिन का भी नहीं लगेगा। जब आप किसी को कोई पेमेंट करना चाहते हैं। किसी ऑनलाइन शॉपिंग की पेमेंट या फिर कोई आपने टिकट बुक करा है। उसकी पेमेंट तब वह पर्टिकुलर ऐप आपको रिक्वेस्ट भेजता है। और आप अपना यूपीआई पिन डाल कर उनको पेमेंट कर सकते हैं। यह कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है।
डॉक्टर फोन पर बात करते-करते ही अपना एक मैसेज डिलीट कर दिया। उनके फोन पर जो मैसेज आया था। की ₹5000 अकाउंट से डेबिट हो चुके हैं। उस वक्त तो स्ट्रेंजर्स कहा कि 5,000 तो कट गए हैं। तो उस इंसान की हिम्मत देखिए उसने कहा कि अगर आप एक और बार पिन डाल कर मुझे 2000 ट्रांसफर कर देगी। तो मैं पूरे 7000 आपको रिफंड कर दूंगा।
मैं यह पूरी कन्वरसेशन सुन रही थी। जैसे ही मैंने मॉनसून के अनुसार यह सुना कि उनके अकाउंट से 5000 कट गए हैं। मैंने उनसे घर डोल्फिन अभी के अभी इस पॉइंट को कट करो अभी के अभी आप अपना पिन और पासवर्ड जो है। वह चेंज करो। यूपीआई पिन और साथ में आप अपने बैंक अकाउंट को ब्लॉक कीजिए। अपने कार्य को ब्लॉक कीजिए। क्योंकि यह एक UPI FRAUD है।
बहुत बड़े UPI FRAUD की जो आपके साथ हो सकता है। डोल्फिन तो सिर्फ ₹5000 गंवाकर बच गई क्योंकि उन्हें यह सारे स्टेप्स ले लिए हैं। लेकिन दोस्तों एक और कहानी है। एक ऐसे व्यक्ति की जिन्होंने यूपीआई के द्वारा अपने अकाउंट से गंवा दिए पूरे एट्टी नाइन थाऊजैन्ड्स और Google पर UPI FRAUD द्वारा तो अब क्या करें। यार डबल का इस्तेमाल करना बंद कर दो नहीं तो दोस्तों Google पर एक अच्छी एप्लीकेशन है।
UPI FRAUD में सावधानियाँ
आप UPI FRAUD में इस सावधानी को जरूर इस्तेमाल करें। लेकिन सावधानी से तो पहला पॉइंट जो आज मैंने आपको बताया। उसे ध्यान में रखें जब भी कोई आपको पैसे भेजना चाहता है। तो आपका यूपीआई पिन उन्हें कभी मत दें। अगर आप किसी को पेमेंट करना चाहते हैं। तब आप अपना यूपीआई पिन अपने आप में डालकर मैसेज रीड करके पेमेंट करें।
जी हां जब आपको कोई मैसेज भेजता है। तो उसे ध्यान से पढ़ें कि कौन आपसे मनी रिक्वेस्ट कर रहा है। जो आपसे कोई मनी रिक्वेस्ट कर रहा है वह कौन है। या फिर आपको किसी ने पैसे भेजे हैं। और एक बात बता दूं Google पर एप्लीकेशन में एक बहुत अच्छी चीज है। कि आप आपको वार्निंग भी भेजता है। कि आप किसी स्ट्रेंजर को ज्यादा अमाउंट तो नहीं भेजने वाले हैं।
क्या आप यह कहना चाहते हैं। चलिए अब मैं आपको अपने साथ बीती हुई एक बात बताता हूं। अभी कुछ दिन पहले मैं अपनी दिल्ली के लिए टिकट बुक कर रहा था। और मैंने एक एयरलाइन की वेबसाइट पर टिकट जो है। वह करिए। और जिसमें अमाउंट कुछ जनरल अमाउंट से काफी ज्यादा था। क्योंकि टिकट महंगी फीस की थी। तो Google पर जो ऐप हैं।
उसके यूपीआई पेमेंट करने लगा तो मुझे वार्निंग मिली यानि कि जनरली आप इस मर्चेंट को कभी इतना पैसा नहीं भेजते हैं। क्या आप ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं। तो मैंने यह कर दिया। क्योंकि मैं टिकट बुक करना चाहता था। तो याद रखिए Google पर आप जो है उस पर आपको वार्निंग दी जाती हैं। जो मैसेजेस आते हैं। जो रिक्वेस्ट में मैसेज आते हैं। उन्हें ध्यान से पढ़िए।
UPI FRAUD से बचने का दूसरा तरीका
दोस्तों एक दूसरा तरीका है। जिससे UPI FRAUD होते हैं। और वह इस तरह के लोग आपके मोबाइल का रिमोट एक्सेस ऑप्शन मांगते हैं। अब रिमोट एक्सेस क्या होता है। सरल शब्दों में समझाता हूं। जब आप किसी आईटी कंपनी में काम करते हैं। उस कंपनी में आपको लैपटॉप दिया जाता है। कितनी बार लैपटॉप में तकनीकी खराबी आ जाती है। तो आपसे जो एक टीम आपके लैपटॉप पर रिमोट एक्सेस मानती है।
कि वह अपने ही लैपटॉप से आपके लैपटॉप को एक्सेस कर सके और उस अथॉरिटी को ठीक कर सके बिल्कुल इसी तरह के लोग आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर कॉल करते हैं। और कहते हैं। कि अगर आप हमें अपने मोबाइल का रिमोट एक्सेस देंगे।
तो हम आपकी प्रॉब्लम सॉल्व कर देंगे। याद रखिएगा दोस्तों अपने मोबाइल का रिमोट एक्सेस किसी को भी ना दें। तीसरा तरीका जिस तरीके से UPI FRAUD किए जाते हैं।
वह मैं आपको बताता हूं। ताकि बार-बार लोग आपको फोन करके आपकी बैंक डिटेल्स माँगते हैं। और कहते हैं। कि पिन या पासवर्ड देने की कोई जरूरत नहीं है। हम तो सिर्फ आपके बैंक अकाउंट का डिटेल और आईएफएससी कोड मांग रहे हैं। क्योंकि हम आपको पैसे भेजना चाहते हैं। तो यह जो प्रोड्यूस होते हैं। यह पहली कॉल मैं आपके बैंक डिटेल्स लेते हैं। फिर दूसरी कॉल में आपसे कहते हैं। कि आपको एक मैसेज आया होगा।
उसे आप इस नंबर पर फॉरवर्ड कीजिए। आप जब इस मैसेज को फॉरवर्ड करते हैं। तो OTP भी उनके पास चला जाता है। और इस तरह से UPI FRAUD हो जाता है। और बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। दोस्तों एक और तरीका जिससे आप Google पर UPI FRAUD से बच सकते हैं।
UPI FRAUD में अन्य जानकारियाँ
वह यह है कि जब आप अपने मोबाइल फोन में पहली बार गूगल पेट डाउनलोड कर रहे हैं। तब आप इसे Play Store से डाउनलोड करके उस वक्त ध्यान दें। कि किसी भी फेसबुक ऐप को आप डाउनलोड नहीं कर रहे हैं। जी हां Google पर नाम के ही बहुत सारे फेवरेट ऐप्स हैं। अब आपको कैसे पता चलेगा। कि ओरिजिनल कौन सा है। और फिर लोकल कौन सा है।
ओरिजिनल ऐप के मिलियंस आफ डाउनलोड होते हैं। बहुत सारे रिव्यूस होते हैं। और बहुत सारी 5 स्टार रेटिंग होती हैं। और जो फेवरेट ऐप्स होते हैं। वह उसी नाम के मिलते जुलते नाम के ऐप होते हैं। लेकिन उनमें बहुत कम डाउनलोड होते हैं। तो अगर आप Play Store से डाउनलोड कर रहे हैं। Google Play का एप्प तो सिर्फ ओरिजिनल ऐप से डाउनलोड करें।
UPI FRAUD होने का डर हो सकता है। अच्छा एक और बात जब आप Google पर या फिर कोई भी और यूपीआई का ऐप डाउनलोड कर रहे हैं। तो इंस्टॉलेशन खुद ही करें। कितनी बार हम कहते हैं। अपने दोस्त से या फिर रिश्तेदार से की मेरे फोन पर Google पर डाउनलोड कर दे खुद ही पासवर्ड भी डाल दें। खुद ही सब सेटिंग कर दें। ऐसा नहीं करना है।
जब आपको Google पर डाउनलोड करना है।
आप Play Store पर जाइए। आप Play Store पर जाइए। Google पर डाउनलोड कीजिए। आप अपने से इंस्टॉलेशन खुद कीजिए। अपने पास वर्ड्स अपने फैंस को खुद सेट कीजिए। ताकि कभी भी कोई UPI FRAUD जो है। वह उपाय एक और चीज का है। दोस्तों यह उदाहरण मैं आपको कहानी से एक व्यक्ति ने गूगल से नंबर निकाला और उसके बाद उन्होंने उन्हें कॉल किया कि रेस्टोरेंट खुला है। तो नंबर पर मौजूद मैनेजर ने कहा कि रेस्टोरेंट खुला है।
लेकिन अगर आपको खाना खाना है। तो आपको करना पड़ेगा। और करने पर आपको थोड़ा सा वेट करना पड़ेगा। तो अरेस्ट मैंने इस व्यक्ति से मांगा है। तब भी रेस्टोरेंट वाले के साथ फोन पर ही थे। उस रेस्टोरेंट वाले ने कहा कि मैं आपको बता रहा हूं। आप यह आम टेंडर कीजिए। और साथ में यह जो है। आप एंटर कीजिए। और आप पेमेंट कर दीजिए। क्योंकि नंबर इस व्यक्ति ने निकाला था। यह किसी रेस्टोरेंट का नंबर नहीं यह नंबर था।
इस प्रोड्यूसर ने इस व्यक्ति के Google अकाउंट से 50 हजार रुपए निकाल लिए हैं। और इस तरह UPI FRAUD उनके साथ हुआ क्यों। सबसे पहली बात अगर आप किसी भी वेबसाइट का किसी भी रेस्ट्रॉन्ट आदि में किसी भी चीज का नंबर चाहिए। तो गूगल पर ढेर सारी उनकी वेबसाइट हैं। और वेबसाइट से कांटेक्ट नंबर निकाल कर किसी को भी कांटेक्ट करें।
और दूसरी चीज अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते हैं। तो आप पहले जिस फोन पर बात कर रहे हैं। उस पॉइंट को काटें वह व्यक्ति आपसे फिर से रिक्वेस्ट करेगा। एक मैसेज जाएगा जहां अमाउंट भी लिखा होगा। जब आपको लगे कि हां यह ठीक अमाउंट है। और तभी आप अपने पैसे जो है।
वह भेजें जिसमें आप मोबाइल नंबर द्वारा चुन सकते हैं। कि आप किसको कितने पैसे भेजना चाहते हैं। तो Google पर एप्लीकेशन यूज करते वक्त कुछ चीज़ों का ध्यान रखें। एक तो अपना यूपीआई पिन जो है। वह किसी को भी शेयर ना करें। दूसरा कहीं भी गया हुआ हो कोई SMS दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड ना करें। तीसरा अपने ऐप का पिन अपने पास प्रोटेक्ट / सुरक्षित करके रखें।
और चौथा और मोस्ट इंपोर्टेंट सतर्क रहें और अब मैं आपको बताता हूं। कि अगर आपके साथ UPI FRAUD हो गया है। तो आपको क्या करना है। अगर दुर्भाग्यवश आपके साथ UPI FRAUD हो ही गया है। तो आपको सबसे पहले अपने फोन के स्क्रीन शॉट लेने हैं। उन सारे अमाउंट के जो आपके अकाउंट से चले गए हैं। आपको स्क्रीन शॉट लेने हैं। अपने कि के उसके बाद आपको जो है।
आरबीआई ने कंप्लेंट करनी है। जी हां आदि अब आपको यह सुविधा देता है कि आप अपने साथ हुए UPI FRAUD की कंप्लेंट कर सकते हैं। लेकिन उससे भी पहले आप अपने पिन जो है। उन्हें बदल दें अपने पासवर्ड को बदल दें। अपने बैंक अकाउंट को ब्लॉक करें। अपने कार्ड को ब्लॉक करें। और इस तरह से आप और ज्यादा UPI FRAUD होने से बच पाएंगे आप एनपीसीआई साइबर क्राइम को भी रिपोर्ट कर सकते हैं।
अपने FRAUD तो दोस्तों यह लेख हम आपके लिए सिर्फ और सिर्फ इसी लिए लेकर आए हैं। ताकि आप Google पर UPI FRAUD से बच सके। अगर आपको लगता है। कि यह लेख जो है। वह लाभदायक है। तो इसे लाइक और शेयर करें। और कमेंट करें और हां अगर आप और भी ज्यादा फाइनैंशल नॉलेज चाहते हैं। अपने फाइनेंस के ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं। तो इंडियन money.com का फाइनेंशियल फ्रीडम ऐप डाउनलोड कीजिए। यह हंड्रेड परसेंट से सेफ ऐप है।
5 मिलियन से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। कभी भी एक गैप नहीं करना है। यह एक यूनिवर्सिटी है। जहां एक बार सब्सक्राइब कर लेने के बाद आप हजारों कोर्स कर सकते हैं। जैसे कि पर्सनल फाइनेंस जैसे कि अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें स्टॉक्स में कैसे इन्वेस्ट करें। तो देर किस बात की फटाफट से इंडियन money.com का फाइनल विडमेट ऐप डाउनलोड करें आत्मनिर्भर बने।
दोस्तों मेरी इस UPI FRAUD की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।