UPI Problem

Upi Id से पैसा चोरी होने से बचें ऐसे

Upi Id: भाइयों आज कल की धोखाधड़ी / फ्रॉड के चलते हुए लोग ATM मशीनों में कीपैड के ऊपर Skimmer device आदि स्कैनरों को लगा देते हैं।

आपकी Upi Id का पासवर्ड और डेटा / आपके कार्ड की डिटेल्स को बड़ी आसानी से जान लेतें हैं। और आपका बैंक बैलेन्स खाली कर देतें हैं। इनसे कैसे बचें ?

Upi App के माध्यम से

1. Upi App जैसे Googlepay, Phonepay, Bhim और Paytm app से पैसे चोरी हो जातें हैं। ये सब UPI के माध्यम से होता है। अभी तक आपने सुना था की क्रेडिट कार्ड और डेविट कार्ड से पैसा चोरी हो जाता है।

2. क्योंकि इनके डिटेल्स बड़ी आसानी से लीक हो जाते हैं। और विभिन्न प्रकार के लोगों का बैंक बैलेन्स खाली हो जाता है।

Anydesk app के माध्यम से

• Anydesk app एक रिमोट डेस्कटॉप साँफ्टवेयर है। इसके द्वारा ग्रुप पाँलिसी के साथ विंडोज में सभी सेटिंग और कान्फरेशन को मैनेज कर सकते हैं। और Android तथा IOS डिवाइस की स्क्रीन को साझा कर सकते हैं।

• इसका इस्तेमाल Upi Id के IT पेशेवर अपने ग्राहकों के डिवाइस से दूर से कनेक्ट होकर तकनीकी सहायता के लिए करते हैं।
फ्रॉड का तरीका:-
• आज कल के नवयुवक लोग Upi Id अधिकांशत जान ही रहे हैं। की एक Anydesk app होता है। आज के नवयुवक जो किसी के फोन में और अपने लेपटॉप या मोबाइल में Upi Id डाऊनलोड कर लेते हैं।

• अपने लेपटॉप या मोबाइल पर उसको ओपेन करके your adress के 10 अंक किसी दूसरे यूजर को बता कर Upi Id को एक्सेप्ट करा देते हैं।

• तो उसके लेपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर जो भी गतिविधियाँ / फंक्शन चल रहे होंगे। तो आपको घर बैठे पता / देख सकते हैं। की किस तरह से Upi Id का उन्होंने पिन या कौन सा पासवर्ड डाला हुआ है।
• उनको आप नोट डाउन कर सकते हैं। उसके Anydesk साफ्टवेयर को इस्तेमाल करके अपने ही फोन से ट्रांजक्शन कर सकते हैं।

साफ्टवेयर डाऊनलोड करने का कारण

• Upi Id में जैसा की मित्रों आज कल देख रहे हैं। की कई तरह के फोन काल्स बैंकों के अधिकारी / कर्मचारी रिप्रेजेंटेतिव (प्रतिनिधि) बनकर आते रहते हैं।• आपके लिए कॉल करके कहेंगे की मै बैंक मैनेजर, कैशियर / एकाउंटेंट आदि बैंक से बोल रहा हूँ। आपके अकाउंट में विभिन्न कमियों को बताकर उसकी सुरक्षा को लेकर इस ऐप को डाऊनलोड करिए।

• और दिए हुए लिंक पर क्लिक और अन्य परमीशन पर टच करवाले के लिए कहेंगे।

अनजाने में असावधानियाँ

1. दोस्तों Upi Id आज कल के विभिन्न प्रकार के फ्रॉड के बारे में जानते ही हैं। थोड़ा सा लालच / तुरन्त धनवान / करोड़पती बना देंगे। उनको बोलकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने चक्कर में फाँस ही लेते हैं।

2. जिसमें अपना यूजर name / व्यक्तिगत कोड को दे देते हैं। उसके बाद उनके फोन में आपके फोन Upi Id का पूरा डेटा पहुँच जाता है। यानी आपकी पूरी स्क्रीन को मोनीटर कर लेते हैं।

3. Upi Id का कौन सा आप पासवर्ड/ कोड डालने के लिए कौन सा अंक दबाया है। ओ दिख जाता है। और फिर वह अपने फोन से या UPI से आपके अकाउंट से पैसे डेविट/ निकाल लेते हैं।

UPI चालक के लिए सावधानियाँ

• बैंक से कोई भी फोन काल्स आने पर आप अपने फोन में कोई भी अप्लिकेशन डाऊनलोड न करें।


• अपने अप्लिकेशन से सम्बन्धित अपना यूजर नेम, व्यक्तिगत पासवर्ड / पिनकोड और आपकी Upi Id क्या है। कभी भी किसी को न बतायें। उसके द्वारा कहे गये परमीशन को न Allow करें।

• और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें। कभी-कभी लोग जल्दबाजी के चक्कर में अपना ATM कार्ड और अन्य KYC वहीँ भूल जाते हैं।

• जिसमें कुछ लोग असावधानी के रहते अपना Upi Id, पिनकोड और यूजर नेम आदि उसी पर / अपनी डायरी में लिखे हुए होते हैं। और उनके व्यक्तिगत डिटेल्स और पासवर्ड का इस्तेमाल करके सारा बैंक बैलेन्स खाली कर देते हैं।

• इसलिए मित्रों आज के इस धोखाधड़ी के चलते हुए। अपने Upi Id का व्यक्तिगत डेटा को कभी शेयर नहीं करना चाहिए। चाहे कोई कितना भी ख़ास क्यों न हो।

दोस्तों मेरी इस Upi Id की  जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

UPI Closed में 1 अप्रैल 2025 से इन नम्बरों की UPI बन्द हो जायेंगी

UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…

1 day ago

ATM Se Cash ज्यादा निकालने पर अब 1 मई 2025 से चार्ज लगना शुरू

दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…

2 days ago

UPI AND ATM से निकलेगा PF का पैसा EPFO ने लिया बड़ा फैंसला

नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…

3 days ago

UPI PIN Change ऐसे करें सिर्फ दो मिनट में

UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…

3 days ago

Money Back में गलत UPI Transaction का पैसा वापस सिर्फ दो मिनट में

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…

4 days ago

UPI PIN यदि भूल गयें हैं तो New Update 2025 से ऐसे पता करें

UPI PIN के बारे में  दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…

5 days ago