UPI Istemal

UPI Istemal करने वालों के लिए NPCI से बड़ी खबर वरना

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

1. UPI Istemal के बारे में

• UPI Istemal से पिछले कुछ सालों में यूनिफइड पेमेंट्स इंटरफेस यानि UPI से पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। चाय की दुकान से लेकर बड़े-बड़े शोरूम तक में अब UPI Istemal के जरिए पेमेंट की सुविधा हो गई है।
• वहीं अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानि NPCI ने लाखों टैक्सपेयर्स की मदद करने के लिए UPI से भुगतान के लिए लेन-देन की सीमा बढ़ा दी है।
• अब टैक्सपेयर्स 5 लाख रुपये तक के टैक्स का भुगतान करने के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे।

2. UPI Istemal में ट्रांजक्शन आईडी के उदाहरण

• वैध/ अल्फान्यूमेरिक अक्षर वाली ट्रांजक्शन आईडी- upi1234567890abc12345
• इस आईडी में 8 से 10 अंकों तक के नंबर (0 से 9 के बीच) होंगें। और A to Z के बीच वाले अक्षरों को ही स्वीकार किया जाएगा।UPI Istemal

• अवैध/ स्पेशल अक्षर वाली ट्रांजक्शन आईडी- upi@123456!7890#abc
• दोस्तों जैसा की आपलोग जान रहें हैं। की आज के समय में हर व्यक्ति अपना पेमेंट्स सिस्टम अब UPI Istemal के थ्रू/ द्वारा करने लगा है।

• जिसमें एक बहुत बड़ा डेटा होता जा रहा है। इसलिए इसके अवैध/ स्पेशल अक्षरों को NPCI ने स्वीकार करने से मना कर दिया है।

3. UPI Istemal अन्य सम्बन्धित जानकारियाँ

• अब यूपीआई के जरिए ही पेमेंट की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। तो वहीं अब नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी कि एनपीसीआई ने लाखों टैक्स पेयर्स की मदद करने के लिए यूपीआई से भुगतान के लिए लेनदेन की सीमा को बढ़ा दिया है।

• अब टैक्स पेयर्स 5 लाख तक के टैक्स का भुगतान करने के लिए UPI Istemal कर सकेंगे।

• दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानी डीटीसी की बसों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। डीटीसी अपनी इलेक्ट्रिक बसों की निगरानी के लिए एक ऐप लाएगी।

• जिससे यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसों के बारे में पलपल की जानकारी मिलेगी। जैसे आपके रूट की बस अभी कहां है। और कब तक आएगी।

• इसके अलावा यहाँ ऐसे चालक पर भी नजर रखेगी। जो बस रोके बिना ही स्टॉप के सामने से निकल जाते हैं।

• दिल्ली विश्वविद्यालय ने अगले शैक्षणिक सत्र के लिए अपने कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में पहले दौर के स्पॉट दाखिल करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
• डीयू में पहले दौर के स्पॉट दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 से सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी।

• ऐसे में 19 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जायेगे। दिल्ली विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार सीटों की आवंटन लिस्ट 21 सितंबर को दोपहर 300 बजे जारी की जाएगी।

• वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 18 सितंबर को एनपीएस वात्सल्य स्कीम लच करेंगी। इस योजना की देश भर में लगभग 75 स्थानों पर एक साथ शुरुआत होगी।
• वित्तमंत्री ने आम बजट पेश करते हुए एनपीएस वात्सल्य स्कीम लाने का ऐलान किया था।
• एनपीएस वात्सल्य स्कीम में सब्सक्राइब करने के लिए इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को लाँच किया जाएगा।

• इसके अलावा स्कीम से जुड़ी डिटेल्स भी जारी की जाएगी। उस दौरान वित्तमंत्री योजना में जुड़ने वाले नाबालिक सब्सक्राइबर्स को परमानेंट भी कर सकतीं हैं।

4. UPI Istemal में NPCI ने क्यों बदले नये नियम

• जैसा की NPCI की तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार अब UPI ID में स्पेशल वर्जन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।UPI Istemal
• UPI ID में ट्रांजक्शन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ये निम्नवत कदम उठाये जा रहे हैं। इससे सम्बन्धित सभी बैंकों को सख्त निर्देश दिए गयें हैं।
• इसके पहले भी NPCI ने UPI ID वालों के लिए अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर/ अक्षरों को इस्तेमाल करने के निर्देश दिए थे।

• इसके बावजूद भी कुछ बैंक वाले ऐप नियमों के पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए अब नेशनल पेमेंट्स काँरपोरेशन आँफ इन्डिया ने कुछ यूपीआई ट्रांजक्शन वालों के लिए सख्त नियम उठायें हैं।

5. UPI Istemal की सम्बन्धित जानकारियाँ

• भारत समेत कई देशों में यूनीफाइड पेमेंट्स इन्टरफेस अर्थात UPI Istemal आज के दिन लेंन-देन का माध्यम बन गया है।

• ये बड़े-बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि आज कल गावों में भी UPI Istemal का लेन-देन काफी तेज/ अत्यधिक होता जा रहा है।

• सरकार ने डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफार्म में बहुत सारे यूजर/ उपभोक्ताओं के लिए कई फुर्तेले/ फ़ास्ट नेटवर्किंग की व्यवस्थायें की है।

• नेशनल पेमेंट्स काँरपोरेशन आँफ इन्डिया ने कुछ यूपीआई ट्रांजक्शन को ख़ारिज करने का फैंसला लिया है।
• अगले महीने से विशेष अक्षरों से बनी यूपीआई आईडी को वित्तीय लेन-देन के लिए NPCI द्वारा ब्लांक कर दिया जाएगा।

दोस्तों मेरी इस UPI Istemal की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top