UPI PIN Change करने के बारे में इस तरह ऐसा होता है। कि आप अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं। और इसकी वजह से फिर किसी को पेमेंट नहीं कर पाते हैं या फिर कभी कभी ऐसा भी होता है। कि आप अपना UPI PIN Change करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं। क्योंकि किसी ने उसे देख लिया है। अगर ऐसी बात है तो फिर चिंता की कोई बात नहीं है। आप केवल 2 मिनट में अपना पिन चेंज कर सकते हैं। या फिर रिसेट कर सकते हैं।
दोस्तों सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले ओपन कर लेते हैं। तब वह हमारे सामने गूगल प्ले ओपन हो जायेगा। उसमें आप देख सकते हैं की पेमेंट करने के लिए कई आप्शन दिख रहे हैं। अब हम इसे ऊपर की ओर जहां हमारी फोटो लगी हुई है। और इस फोटो पर अब टाइप करते ही हमारे सामने एक पेज पर हमारा मोबाइल नंबर है। इसके बाद यूपीआई आईडी है अब नीचे यहां पर देखिए यहां पर अब टाइप करते हैं।
तो हमारे सामने की लिस्ट अर्थात यहां पर एक लिस्ट है। इसलिए उन दोनों का नंबर यहां पर दिख रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और दूसरा पेटीएम पेमेंट बैंक अगर आपका होगा तो यहां पर ही दिखेगा। या फिर ज्यादा होंगे तो वह सभी यहां पर देखिए यहां पर दोस्तों हमें उस पर टाइप करना है। जिसका UPI PIN Change करना चाहते हैं। दोस्तों अब आप तो जानते होंगे कि हर एक का अपना अलग यूपीआई पिन होता है।
और जिस अकाउंट से पैसा पेस्ट करते हैं। उसी अकाउंट का यूपीआई पिन डालना होता है। हम यहां पर अपने आईसीआईसीआई बैंक का यूपीआई पिन चेंज करना है। इसलिए हम उसी को टाइप कर देते हैं। कि अब हमारे सामने आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट की डिटेल आ गई है। हम यहां से अपना UPI PIN Change करके यूपीआई आईडी भी मैनेज कर सकते हैं। उसके बाद अगर आप इस अकाउंट को प्राइमरी Account बनाना चाहते हैं। तो भी कर सकते हैं। नीचे हमें पॉइंट यूपीआई पिन का ऑप्शन भी दिख रहा है।
हम उस पर टैप कर देते हैं। अब हमारे सामने एक नया पेज का इन्टरफेस आ जायेगा। इस पेज में अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी है। यानी दोस्तों अगर आपको यूपीआई पिन सेट करना है। तो आपके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है। पैसे जल्द ही आधार ओटीपी के जरिए भी UPI PIN Change करने की फैसिलिटी शुरू होने वाली है। इस बारे में हमने एक लेख और लिखा है।
आप उसे पढ़कर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। तो फिर हम यहां पर सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक डालेंगे। और उसके बाद कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी है।
उसके बाद जो यह जो ब्लू एरो दिख रहा है। उस पर टैप कर देते हैं। हमारे मोबाइल पर एक सिक्स डिजिट को नोट करेंगे तब गूगल अपने आप ही रीड करके फिर कर देगा। हमें सिर्फ रिलेटिव वाले बटन पर टैप करना है। अब हम से हमारा नया यूपीआई पिन डालने के लिए कहा जा रहा है। अब यह यूपीआई पिन चार अंक भी हो सकता है। और छः अंक का भी जैसे आईसीआईसीआई बैंक में केवल चार अंक पिन की जरूरत होती है। जबकि एसबीआई के अकाउंट के लिए छह अंकों का यूपीआई पिन लगता है।
UPI PIN Change में जिसे डालने के बाद हमें कंफर्म करने के लिए दोबारा भी डालना पड़ता और इसके साथ ही हमारा नया पिन सेट हो जाएगा। और आगे हम इसी का यूज करके पेमेंट कर सकते हैं। और ठीक से पिन सेट करना होता है। बाकी के लिए PIN को चेंज करना चाहते हैं। अगर तो फिर UPI PIN Change में इसके लिए डेबिट कार्ड डिटेल की जरूरत नहीं होती है।
क्योंकि इसके लिए पुराना सबमिट करने से काम हो जाता है। इसके लिए हम एक बार फिर से अपने बैंक अकाउंट वाले पेज पर आ जाते हैं। यहां पर हमें आपके स्क्रीन के ऊपर जो 3 डॉट बने हैं। उस पर टाइप करना है।
अब हमारे सामने चेंज ऑप्शन आ जाता है। उस पर टाइप कर देते हैं। अब हमसे अपना पुराना पिन डालने के लिए कहा जा रहा है। उसे डाल कर सबमिट कर दें। अब हम अपना पिन डालतें हैं। और उसे दोबारा डालकर सबमिट कर देते हैं। इसके साथ ही हम अपना पिन चेंज करते समय इस बात का ध्यान रखें। कि अगर आपने तीन बार में गलत पिन डाल दिया है। तो आप 24 घंटे के लिए और अगर नहीं आ रहा है। तो उसको रिसेट कर लेना है। वहां पर मैंने रिसेट करने का तरीका बताया है। कि हमारे यूपीआई से जुड़े दूसरे लेख पढ़ सकते हैं।
अगर उसमें एक स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं। तो इस तरह की जो ट्रांजैक्शन है ऐसी यूपीआई आईडी होगी उनको ब्लॉक कर दिया जाएगा। उनसे अब आप ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। उनको ब्लॉक कर दिया जाएगा 1 जून 2025 से आगे इस खबर में क्या चीज है। चलो डिटेल में देखते हैं। तो यहां पे साफ-साफ आप पढ़ पा रहे होंगे। कि जो यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन है यह देखो बहुत तेजी से ये यूज होता है। पूरे भारत में लेकिन एनपीसीआई ने कहा है कि 1 जून से उन ट्रांजैक्शन को ब्लॉक करने जा रही है। ऐसे ट्रांजैक्शन जिनमें स्पेशल कैरेक्टर का यूज किया जाता है।
तो चलिए देखते हैं। कि आखिर यह स्पेशल कैरेक्टर क्या होता है। तो यहां पे एग्जांपल के थ्रू इजली समझाया गया है। कि एक स्पेशल कैरेक्टर वाला यूपीआई आईडी और अल्फा न्यूमेरिक कैरेक्टर वाला यूपीआई आईडी
क्या होता है। इसमें फर्क क्या होता है। तो यहां पे उदाहरण आप देखोगे तो आपको साफ तौर पर समझ में आएगा। जो स्पेशल कैरेक्टर वाला यूपीआई होता है। उसमें @ डर या इस तरह के साइन यूज होते हैं। तो इसे हम कहते हैं स्पेशल कैरेक्टर और जिस भी यूपीआई आईडी में यह स्पेशल कैरेक्टर होंगे तो उसको कैंसिल कर दिया जाएगा।
तो यहां पे जैसे कि फॉर एग्जांपल UPI @ 2345 फिर यह साइन लगा है। फिर हैज है ए बी सी डॉलर सीडी तो यह वाला अब नहीं चलेगा ठीक है। अल्फा न्यूमेरिक कैरेक्टर वाला अगर यूपीआई आईडी है। मतलब यूपीआई 1 2 3 4 फिर कुछ न्यूमेरिक वैल्यू लिखा है। फिर ए बी सीडी लिखा है। तो इसको आप यूज कर सकते हो। इस तरह का चल जाएगा एनपीसीआई ने बोला है। कि जितने भी पेमेंट इकोसिस्टम प्लेयर है।
उन्हें केवल और केवल अल्फा न्यूमेरिक कैरेक्टर वाला जो यूपीआई आईडी है। वही यूज करना होगा। यानी कि इस तरह का जो साइन है। अब यह इनवैलिड होगा। इसको आप यूज नहीं कर सकते हो केवल और केवल अक्षर या फिर जो संख्याएं हैं।
UPI PIN Change करने का मतलब कि ए बी सीडी का लेटर वगैरह हो गया या फिर टूथ नंबर जो होते हैं। वही वैलिड होगा। उन्हीं को आप यूज कर सकते हो। तो अगर आपने भी अगर चेंज नहीं किया है। अपना यूपीआई आईडी अभी तक तो उसे चेंज कर लीजिए। 1 जून 2025 से पहले अदर वाइज आपका जो भी ट्रांजैक्शन होगा।
वह फेल हो जाएगा UPI PIN Change करने के लिए अगर आपके यूपीआई आईडी में स्पेशल कैरेक्टर वगैरह है। तो इस खबर में बस इतना ही था और यहां पर एक एडिशनल खबर दिया गया है। कि दिसंबर 2024 के डाटा के अनुसार बात करें तो जो टोटल यूपीआई ट्रांजैक्शन था।
वह 16.73 अरब का जो रिकॉर्ड है। वहां तक पहुंच गया है। और यह नवंबर में जितना भी ट्रांज क्शन हुआ था। उसका 8 पर से ज्यादा है। मतलब कि जो दिसंबर में टोटल ट्रांजैक्शन गवर्नमेंट के पास आया है। डाटा वह बताता है कि जितना ट्रांजैक्शन नवंबर में हुआ था। उससे ज्यादा ट्रांजैक्शन दिसंबर में हुआ है। मतलब 8 पर ज्यादा तो खबर यही समाप्त होती है। मिलते हैं नेक्स्ट लेख में इसी तरह के और इंटरेस्टिंग लेख के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
दोस्तों मेरी इस UPI PIN Change की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।
दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…
नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…
आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…
UPI PIN के बारे में दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…
Google Pay के बारे में दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको Google Pay…
UPI Transaction Limit के लिए एक दिन मैं यह डिस्कस कर रहा था। कि आप…