Tech Info

Video-KYC करने पर मिलेंगे 25 से 30 हजार/ माँह सीधे आपके Account में

Video-KYC: जैसा की हम सब लोग अधिकांशतः जान ही रहे हैं। की आज के दौर में नौकरी चाहे प्रायवेट/ सरकारी हो सभी के लिए मारामारी/ खींचतान मचा हुआ है। जिसमें अपने मोबाइल से इस तरीके से Video-KYC करके 25 से 30 हजार/ माँह अपने Account में कमाँ सकते हैं। तुरन्त देखें इसे।

Video-KYC में Bank KYC (Know Your Customer)

दोस्तों आज के समय में सभी बैंके Video-KYC करवा रही हैं। जिसमें घर बैठे अपने मीडियम शिक्षित लड़का/ लडकी कर सकते हैं। जिसमें ग्राहक का नाम, मोबाईल नम्बर और status कालम में उसके आधार, पैनकार्ड और अकाउंट नम्बर से सत्त्यापित होने पर Don लिखने का कार्य वीडियो कालिंग के माध्यम से करना होगा।

आप उसे कॉल करेंगे और अपने लेपटॉप / कंप्यूटर से डाटा को मैच करके यदि ओ ग्राहक के सारे डाकूमेन्ट सही हैं। तो status कालम में Don लिखा जायेगा। तो बैंके Video-KYC इस कार्य को करने के लिये सीधे आपको कस्टमर /अकाउंट होल्डर की सूंची दे देंगे। उससे आप मैच करके अपना कार्य शुरू कर सकते हो।

ये कार्य SBI बैन्क की तरफ से मिलने वाला है। जो अपने नये / पुराने अकाउंट होल्डर कस्टमरों की बैन्क डिटेल्स है। ओ कम्पनी आपको उपलब्ध करा देगी अपने ग्राहक की आपको वीडियो कालिंग के थ्रू Video-KYC करना होता है।

Video-KYC द्वारा Cross Verification

कंपनी आप से वही कहती है की Video-KYC में बैन्क अकाउंट होल्डर कस्टमर है। इसके ऊपर कोई लोन व अन्य कोई कर्जा तो नहीं है। उनके  एड्रेस  के  साथ  जैसे  मिलिंग एड्रेस, आधार के अनुसार , निवास, कान्टेक्ट नम्बर आदि जानकारियों के साथ फ़ार्म भरना होगा की वही ग्राहक है।

Video-KYC से यातायात में समय बचत

दोस्तों ये बैंके के Video-KYC कार्य में आपको एक दूसरे स्थान पर जाने की बचत, समय व अन्य खर्चे भी कम होंगे।जिससे इसमें आपका वेतन 30 से 35 हजार तक मिल जाने की पूर्ण सम्भावना है। यदि आप काम अच्छा करते हैं तो कम्पनी की तरफ से समय – समय पर बोनस भी मिलता है।

Video-KYC के लिए अप्लाई करने का मेथड

V KYC अर्थात आपको Video-KYC यहाँ पर करना होगा। जिसमें आगे के इन्टरफेस में लिखा होगा। You don’t need to have an account उसमें आपको सबसे पहले मेल आईडी डालना है। gmail आईडी डालने के बाद नीचे I agree with पर क्लिक करके Next पर क्लिक कर दीजिये।

आपकी मेल आईडी पर रजिस्टर्ड कन्फर्म आईडी आयेगी उसको काँपी कर लिजिये। SBI Card HR के साथ फिर वापस अपने उसी इन्टरफेस Confirm Your Identify पर जाकर फिल करके वेरीफाई पर क्लिक कर दें। उसके बाद 1, 2 , 3, 4 स्टेप पर जाकर अपना नाम मिलिंग एड्रेस, आधार के अनुसार, निवास, कान्टेक्ट नम्बर, मेल आईडी आदि जानकारियों के साथ भरते जाईये।

फिर Next पर क्लिक कर दीजिए। आगे Aplication Questions में दिए गए आप्शन के अनुसार फिल करते जाएँ। अधिकांशतः No करें, NA और अपने पेशेवर कार्य के हिसाब से फार्म फिल्प / भरते जाइये 2nd स्टेप में, फिर आगे Next पर क्लिक करें।

Video-KYC करने की अन्य सावधानियों में प्रक्रियायें

Video-KYC में ऑक्यूपेशन क्या है। आप काम क्या करते हैं। आप सेलेक्ट करेंगे तो यहां पर बहुत सारे ऑप्शंस आएंगे तो आप जो भी काम करते हैं। अगर आप जॉब करते हैं। तो आप सलेट को सेलेक्ट कर लेंगे। जैसे हमारा खुद का बिजनेस है। तो हमने बिजनेस को सेलेक्ट कर लिया है। आपकी एनल इनकम कितनी है। यानी कि आप पूरे साल में कितना कमाते हैं। आप क्लिक करेंगे तो यहां पर आपके सामने बहुत सारे स्लब नजर आएंगे। तो आप जिस भी स्लब में आते हैं।

आपको सेलेक्ट कर लेना है। अब आपको यहां पर नॉमिनी को ऐड करना होगा। तो इसके ऊपर क्लिक करेंगे अगर आप अभी नॉमिनी ऐड नहीं करना चाहते हैं। तो आप नन पर क्लिक करेंगे। जैसे मुझे अभी अपना नॉमिनी ऐड करना है। तो दोबारा मैं क्लिक करूंगा। तो यहां पर मैं अपने फादर को नॉमिनी बनाना चाहता हूं। सेलेक्ट करूंगा। और जो भी आपके नॉमिनी का डेट ऑफ बर्थ है। आप यहां पर सेलेक्ट कर लेंगे। उसके बाद दोनों बॉक्स को टिक करके यहां पर प्रोसीड के ऊपर क्लिक कर देंगे।

अब आपको Video-KYC में वेरिफिकेशन के लिए यहां पर रेडी होना पड़ेगा। और आपको बताया जा रहा है। कि आपके पास एक फिजिकल पैन कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास इंटरनेट कनेक्शन बढ़िया होना चाहिए। और आपकी फेस पर पूरी लाइट आनी चाहिए। और आप हिंदी और इंग्लिश में बात कर सकते हैं। कोई इशू नहीं है। यहां पर स्टार्ट Video-KYC वेरिफिकेशन पे क्लिक करेंगे।

Video-KYC में आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी जैसे माइक्रोफोन की आप अलाव करेंगे। अब यहां पर बताया जा रहा है। कि आपके पास ओरिजिनल प्लान कार्ड है। तो इसको टिक करेंगे। और उसके बाद नीचे यहां पर जो है। आई एम रेडी पे क्लिक कर देंगे। लोकेशन की परमिशन मांगी जाएगी इसको भी अलाव करेंगे। अब आपको यहां पर थोड़ा सा वेट करना होगा। फोन पे एक्सक्यूटिव के साथ में आपका जो है। Video-KYC के लिए वीडियो कॉल कनेक्ट कर दिया जाएगा।

और देख सकते हैं। कि हमारे पास जो है। फोन पे एक्सक्यूटिव के साथ में हमारा वीडियो कॉल कनेक्ट कर दिया गया है। हमसे यहां पर बेसिक इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी। और साथ-साथ में जो है। बैक कैमरा ओपन करके यहां पर हमें अपना पैन कार्ड इस तरीके से दिखाना होगा। इसके अलावा आपके डिस्प्ले पर एक नंबर दिखाई देता है। तो वो नंबर आपको यहां पर एक्सक्यूटिव को शेयर करना होगा।

साथ-साथ में आपका एक फोटो भी क्लिक किया जाएगा। और उसके बाद दोस्तों आपका Video-KYC इस तरीके से यहां पर जो है। कंप्लीट हो जाएगा। थोड़ा सा वेट करेंगे तो यहां पर आपको बताया जाएगा। कि आपका जो है। Video-KYC यहां पर जो है। सक्सेसफुली कंप्लीट हो चुका है। अब आप यहां पर गोटेड पे क्लिक करेंगे हम वापस फो पे वॉलेट में आ चुके हैं। अब हम यहां पर जो है। अपग्रेड वॉलेट के ऊपर क्लिक करेंगे।

अब आप देख सकते हैं। कि हमारा Video-KYC कंप्लीट हो चुका है। और यहां पर आपको बताया जा रहा है। कि वेरिफिकेशन में 3 दिन का टाइम लग सकता है। तो आपको 3 दिन तक वेट करना होगा। और वापस हम फ प वॉलेट के ऊपर क्लिक करेंगे। और देखिएगा एक घंटे के अंदर-अंदर हमारा जो है।

Video-KYC यहां पर कंप्लीट हो चुका है। और यहां पर हमें साथ-साथ में एक जो है। यूपीआई आईडी भी हमें वॉलेट का मिल चुका है। और आपके फोन वॉलेट का जो आपको यूपीआई आईडी और क्यूआर कोड मिलता है।

उसमें आप आसानी से किसी से भी पैसा ट्रांसफर करवा सकते हैं। और आपका पैसा जो है। आपके वॉलेट में ट्रांसफर हो जाएगा। दोस्तों अगर आपको इस लेख से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो इस लेख को लाइक जरूर कर देना और आप कमेंट करके जरूर बताना कि आपको लेख पढ़ने में कैसा लगा और हो सके तो इस लेख को अपने दोस्त यारों के साथ में जरूर शेयर कीजिएगा।

WORK AND EDUCATION HISTORY

इसमें Video-KYC यदि इक्सपीरियांस नहीं किया है तो न एड करें अगर कोई बैचलर डिग्री लिया है। तो वहाँ एड कर दें। फिर नीचे आकर Next पर क्लिक कर देंना है। आगे अपना डाकूमेन्ट / रिजूम अर्थात बायोडाटा अपलोड करके नीचे आ जाना है। Add Skill में डेटा इन्ट्री करना है। जैसे Language, writing जो आती हो सेलेक्ट करके Don कर देना है।

फिर आगे अपना Gendar(Male/Female), जन्म तिथि, अपना फुल नाम आदि के साथ भर कर फार्म सम्मिट कर दीजिये। थोड़ा इन्जार के बाद फार्म कम्प्लीट का मैसेज आपके मोबाईल और मेल आईडी पर आ जाएगा। लगभग एक सप्ताह इन्तजार करने के बाद Your recent job application for Associate – Video- KYC Support-17918 वाला इन्टरफेस आ आयेगा। आगे आपका अप्लिकेशन एक्सेप्ट / रिजेक्ट लिख कर आ जाएगा।

मित्रों उपरोक्त तरीके से अभी ग्राहकों की Video-KYC कार्य अपने घर बैठे / Home Work Job कितनी अच्छी है। यदि इसको करने में कोई दिक्क़त/ कठिनाई आये तो हमें बताएं या लेख दुवारा पढ़कर करें।

भाइयों यदि ये Video-KYC की जानकारी अच्छी लगे तो अपनी राय हमें अवश्य बताएं।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

Job of Video-KYC करके मिलेंगे 25 से 30 हजार/ माँह सीधे आपके Account में

Job of Video-KYC जैसा की हम सब लोग अधिकांशत जान ही रहे हैं। की आज…

14 hours ago

Close UPI को दुबारा चालू करें इस तरीके से

Close UPI आज के समय में हर कोई अपने फोन से अपना पैसा मंगाना और…

2 days ago

Child’s Aadhaar माँ-बाप के आधार से आँनलाइन बनना शुरू देखें यहाँ से

Child's Aadhaar माँ-बाप के आधार से आँनलाइन बनना शुरू हो गया है। जनवरी 2025 से…

3 days ago

Birth Certificate सभी उम्र के लिए बनायें अपने मोबाइल से

Birth Certificate आज मोबाइल के सारे नये साँफ्टवेयरों के जानकार और तकनीकी ज्ञान के मास्टरों…

4 days ago

Chori hua Phone मिलेगा सिर्फ 10 मिनट में, केवल एक सेटिंग से

Chori hua Phone के लिए प्लेस्टोर में Find my Device (IMEI फोन ट्रैकर ऐप) को…

5 days ago

BY NPCI Closed of UPI में ये आईडी ब्लाँक कर दी जायेंगी, 2025 में बदले नये नियम

BY NPCI Closed of UPI एक बार फिर UPI से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव…

6 days ago