Your toilet online में सरकार की कुछ नई स्कीमों के बारे में अवगत कराना चाहता हूँ। इनके Your toilet online के बारे में बहुत कम ही जान पाते हैं। जिसमें Your toilet online में ऐसे आवेदन करने से मिलेगा।
क्योंकि मित्रों गावँ घर के बहुत सारे लोग थोडा कम पढ़े लिखे होने के कारण ग्राम पंचायत / ब्लाक लेवेल से आयी हुयी बहुत सारी स्कीमों के लाभ क्या हैं। Your toilet online में आज सरकार की तरफ से स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत Your toilet online करके बनवाने के लिए सरकार आपको फेस 2 के अन्तर्गत अनुदान दे रही है। परन्तु जानकारी के अभाव में हम लोग बहुत सारी स्कीमों से वन्चित रह जाते हैं।
पहले लोग Your toilet online करके बनवाने के लिए ग्राम प्रधान को उससे सम्बंधित डाकूमेन्ट देते थे। और प्रधान ले जाकर ब्लाक स्तर पर जमा कर देते थे। जब कभी वहाँ के वीडियो वेरीफाई करते थे। तब जाकर आपके खाते में पैसा आता था। जब से आँनलाइन की प्रक्रिया चलने लगी है।
तब से आप सब को सरकारी आँफिस के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है। तो आइये दोस्तों जैसे मैं बताऊं आप उसी तरीके से आवेदन आँनलाइन करिये तो आपके Toilet का पैसा अवश्य ही आयेगा आज फेस1 कम्प्लीट हो चुका है। और फेस 2 स्टार्ट हो गया है।
दोस्तों सबसे पहले अपने किसी ब्राउजर (google / crome) को ओपेन कर लीजिये। फिर सेर्च आप्शन में जाकर SBM phase 2 Registration (Swachh Bharat Mission) टाईप करके क्लिक कर देंगे। तो अगले इन्टरफेस में पहले वाले लिन्क पर क्लिक कर दीजिएगा।
उसके बाद मोबाईल नम्बर डालने पर आया हुआ OTP डालकर वेरीफाई पर क्लिक कर दीजिये। अगले वाले इन्टरफेस में आपका मोबाईल नम्बार वेरीफाई हो जाएगा आधार के अनुसार अपना नाम और आगे के पोइन्ट भर दीजिएगा। आगे Citizen Registration वाले इन्टरफेस पर Mobile No. is Verified पर क्लिक कर दीजिये।
आपका मतलब है आपका मोबाईल नम्बर वेरीफाई हो चुका है। उसीके नीचे अपना नाम आधार के अनुसार व अन्य विवरण निम्मनवत तरीके से भरिये और उसमें नीचे दिया गया कैप्चा कोड डालकर सम्मिट वाले आप्शन पर क्लिक करें।
जब Your toilet online वाला रजिस्ट्रेशन सक्सेस्फुली हो जाए तो आगे लॉग इन वाले पर क्लिक कर दीजिये। फिर अगले वाले इन्टरफेस में आपका मोबाईल नम्बार माँगेने पर डालकर Get OTP पर क्लिक कर दीजिएगा।
उसके बाद OTP और नीचे दिया गया कैप्चा कोड को भरकर Sign in पर क्लिक कर दीजिये। जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपकी प्रोफाईल आपके सामने लॉग इन हो जायेगी। उसके बाद आप बायें साईट की तरफ New Aplication पर क्लिक कर देना है।
जिससे आपका Toilet Aplication फार्म खुल जाएगा। उसमें अपने Select District पर क्लिक करने पर अपने ब्लाक, ग्राम पंचायत, आदि भरेंगे। तो नीचे की तरफ आपको दिखेगा Sunction B.Toillet Onner Particular जिसमें आप अपने Toilet के लिए आधार के अनुसार नाम व आधार संख्या भरके निम्नवत वेरीफाई आधार नम्बर पर क्लिक कर देंगे।
जिसको करने पर पड़ोस में लिखकर आ जाएगा वेरीफाई सक्सेसफुल तब नाम क्लियर हो जाने पर नीचे माँगी गयी सूचना के अनुसार फार्म भर दीजिये।
बैन्क डिटेल्स में आपके रजिस्ट्रेशन के अनुसार अधिकांशतः बॉक्स अपने आप भर जायेंगे और अपना पासबुक खाता संख्या और IFSC Code अच्छे से देखकर भरें उसके बाद अपने पासबुक के पहले पेज को स्कैन करके अपलोड कर दीजिये। ध्यान रहे आपके पासबुक का साईज 200 MB से अधिक न हो या फीर pdf / jpj में अपलोड कर सकते हैं। थोड़ा नीचे आने पर शंशोधन आदि करने के लिए कहा गया है।
तो उसको भी आवश्यक्तानुसार कर सकते हैं। फिर और नीचे आकर अप्लाई वाले आप्शन पर क्लिक कर दीजिये। क्लिक करने पर आपकी अप्लीकेशन कम्प्लीट सक्सेसफुल हो जायेगी। उसके बाद बाएं आने पर Veiw Aplication पर क्लिक कर देना है। जैसे ही करेंगे वैसे ही आपका अप्लीकेशन फार्म / आवेदन कम्प्लीट होकर आपके सामने दिखने लगेगा।
फिर Toilet अप्लीकेशन फार्म / आवेदन का आप प्रिन्ट आउट निकालकर आपके गाँव में चयनित कंप्यूटर आपरेटर को अपने आधार, बैक पासबुक के साथ दे देना है। फिर आपरेटर लोग यदि सबकुछ सही है। तो उसकी जाँच करके आपके खाते में दो किस्तों / इनस्टॉलमेन्ट में पैसा आ जाएगा। तब आप अपना शौंचालय बनवा लीजिये।
Your toilet online में अगर आपको भी गवर्नमेंट की तरफ से शौचालय बनवाने के लिए ₹1 नहीं मिले हैं। तो आप लोग बहुत ही आसानी से ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन करने के बाद में जैसे ही आपका फॉर्म अप्रूव होता है। आप लोगों को गवर्नमेंट के तरफ से ₹1 दिए जाते हैं। दोस्तों इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन ही अप्लाई करने के लिए आप लोगों के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
Your toilet online में इसी के साथ में आपके पास में एक बैंक अकाउंट भी होना चाहिए जिस भी बैंक अकाउंट में आप लोग इस योजना का पैसा लेना चाहते हैं। तो किस तरह से आपको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लाई करना है। चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप के किसी भी ब्राउजर को ओपन कर लेना है। और यहां पर आपको टाइप करना है।
Your toilet online के लिए स्वच्छ भारत मिशन इतना टाइप करने के बाद में आप जैसे ही सर्च करेंगे तो पहले नंबर पर आपको जो भी वेबसाइट दिखाई देगी आपको इसी वाली वेबसाइट पर एक बार क्लिक कर देना है। और क्लिक करने के बाद में आप लोग गवर्नमेंट के ऑफिशियल पोर्टल पर आ जाएंगे यहां पर आप अभी तक देख सकते हो कितने लोगों को लाभ मिल चुका है।
Your toilet online में इसके बाद हमें एक न्यू शौचालय के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है। इसके लिए आपको एक ऑप्शन मिलेगा सीनियर सिटीजन को कॉर्नर इसके जस्ट नीचे ही आपको एप्लीकेशन फ्रॉम फॉर आईच एच एल वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद में कुछ इस तरह से पेज आ जाएगा। सबसे पहले आपको यहां पर सिटीजन रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करना है। यहां पर आप लोगों को अपने मोबाइल नंबर को एंटर कर देना है।
और गेट ओटीपी वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद में आपने जो भी मोबाइल नंबर यहां पर दिया है। इस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा उस ओटीपी को आपको यहां पर फिल करना है। इस कैप्चा कोड को सेम टू सेम यहां पर फिल कर देना है। और इसके बाद आपको साइन इन वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है।
जैसे ही क्लिक करेंगे आप लोग इस पोर्टल में सक्सेसफुली लॉग इन हो जाएंगे। इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से पेज आ जाएगा हमारा यहां पर पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया हुआ था। अगर आपका रजिस्ट्रेशन किया हुआ नहीं है। तो आपको कुछ बेसिक सी इंफॉर्मेशन को फिल करके अपने रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट कर लेना है। यहां पर आपको पेंसिल के दो आइकॉन दिखाई देंगे पहला है। न्यू एप्लीकेशन और दूसरा है।
Your toilet online के साथ व्यू एप्लीकेशन तो सबसे पहले हमें न्यू एप्लीकेशन वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद में आपके सामने साने पूरा फॉर्म कुछ इस तरह से ओपन होक आ जाएगा यहां पर आपको सबसे पहले अपनी स्टेट का नाम सेलेक्ट करना है। जिसमें कि हमारा पहले से ही सिलेक्ट है। इसके बाद आपको यहां से अपनी डिस्ट्रिक्ट का नाम सिलेक्ट कर लेना है।
Your toilet online में यहां पर आपको अपने ब्लॉक का नाम सिलेक्ट करना है। और इसके बाद दोस्तों यहां पर आप लोगों को अपने पंचायत का नाम इस लिस्ट में से सिलेक्ट कर लेना है। यहां पर आपको अपने विलेज का नाम सिलेक्ट कर लेना है। और इसके बाद दोस्तों यहां पर आपको है। बिटेशन का नाम सिलेक्ट कर लेना है। यह सभी कुछ इंफॉर्मेशन को फिल करने के बाद में कुछ नीचे की साइड में आ जायेगा।
और यहां पर आप लोगों को नेम ऑफ एप्लीकेंट्स यानी कि आप लोग जिस भी व्यक्ति के नाम से शौचालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं। उसी व्यक्ति का नाम टाइप करना है। और जो उसके आधार कार्ड में नाम है। सेम नाम आपको यहां पर टाइप करना है। इसके बाद आपको उसके आधार नंबर को यहां पर एंटर कर देना है। नाम और आधार नंबर को टाइप करने के बाद में यहां पर आपको कंसेंट देना है।
Your toilet online और वेरीफाई आधार नंबर वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है। जैसे ही क्लिक करेंगे इसके बाद यहां पर आप लोग देख सकते हो वेरीफाइड सक्सेसफुली यानी कि हमारा जो आधार कार्ड है। वह सक्सेसफुली वेरीफाई हो चुका है। अब हमें यहां पर और भी कुछ इंफॉर्मेशन को फिल करना पड़ेगा जैसे कि यहां पर आपको जिस भी व्यक्ति के नाम से आप अप्लाई कर रहे हैं। उसके फादर या फिर हस्बैंड का नाम टाइप करना है।
Your toilet online में यहां से आपको जेंडर सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद यहां पर आपको कैटेगरी को सिलेक्ट कर लेना है। एपीएल या फिर बीपीएल इसके बाद यहां पर आपको अपनी सब कैटेगरी को सिलेक्ट कर लेना है। जिसमें कि एससी एसटी जनरल अभी फिलहाल तीन ही ऑप्शन आ रहे हैं। यहां पर आपका जो टाइप है। ऑटोमेटिक ही आधार कार्ड सिलेक्ट रहेगा और साथ ही आधार नंबर भी आप का आ जाएगा इसके बाद आपका जो मोबाइल नंबर है।
वह भी ऑटोमेटिक ही आ जाएगा अगर आपके पास ईमेल आईडी है। तो यहां पर एंटर करेंगे नहीं तो आपको इसे छोड़ देना है। अब आपको यहां पर अपने कंप्लीट एड्रेस को फिल कर देना है। इसके बाद आपको कुछ नीचे की साइड में आना है। और यहां पर आप लोगों को अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल को फिल करना पड़ेगा। जिस भी बैंक अकाउंट में आप लोग इस योजना का पैसा लेना चाहते हैं।
Your toilet online के बाद सबसे पहले यहां पर आपको अपनी बैंक अकाउंट का आईएफएससी कोड एंटर करना है। और जैसे ही आईएफएससी कोड एंटर करेंगे तो आपकी जो बैंक का नाम है। ब्रांच का नाम है ब्रांच एड्रेस ब्रांच स्टेट और बैंक डिस्ट्रिक्ट ये सभी कुछ इंफॉर्मेशन आपकी ऑटोमेटिक ही फिल हो जाएगी। आपको कुछ भी फिल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां पर आपको अपने अकाउंट नंबर को फिल करना है।
जिस भी अकाउंट में आप पैसा लेना चाहते हैं। यहां पर आपको दोबारा से अपने अकाउंट नंबर को फिल कर देना है। और यह इंफॉर्मेशन आपकी गलत नहीं होनी चाहिए नहीं तो यह जो पैसा है। वो आपका गलत अकाउंट में भी जा सकता है। इसके बाद दोस्तों यहां पर आप लोगों को अपने बैंक अकाउंट की पासबुक का जो फर्स्ट पेज होता है। जिसमें आपका अकाउंट नंबर वगैरह लिखा होता है। उस पेज का फोटो खींच करके आपको यहां पर अप लोड करना है।
जिसके लिए आपको चूज फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद में आपका गैलरी में जहां कहीं पर भी फोटो रखा है। उसे सेलेक्ट करेंगे और ओपन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे यहां पर दोस्तों फोटो का साइज मैक्सिमम 200 केब होना चाहिए। अगर आपको साइज कम करना नहीं आता है। तो इससे रिलेटेड मैं ऑलरेडी लेख मैं लिख चुका हूं। लिंक आपको इस लेख के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगा सभी कुछ इंफॉर्मेशन को अच्छे से चेक कर लेना है।
और इसके बाद आपको अप्लाई वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है। जैसे ही आप अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका जो फॉर्म है वह यहां से सक्सेसफुली अप्लाई हो जाएगा और इसके बाद दोस्तों आपको यहां पर अपने फॉर्म का स्टेटस चेक करना है। स्टेटस चेक करने के लिए आपको दोबारा से यहां पर क्लिक करना है। अब आपको सेकंड नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। व्यू एप्लीकेशन और जैसे ही क्लिक करेंगे यहां पर आपका एप्लीकेशन नंबर आ जाएगा। इसके बाद जिस भी डेट को आपका एप्लीकेशन रिसीव हुआ था।
वो डेट आ जाएगी स्टेटस आपका यहां पर देखने को मिल जाएगा अगर आपका फॉर्म अप्रूव होगा तो यहां पर एप्लीकेशन अप्रूव्ड लिख के आ जाएगा अगर रिजेक्ट होगा। तो यहां पर रिजेक्ट लिख के आ जाएगा जैसे कि यहां पर हमने एक लोग का अप्लाई किया था। तो अभी फिलहाल रिजेक्ट हो चुका है। इस लिए रिजेक्टेड लिखके आ चुका है। अगर आप इसका फुल एप्लीकेशन को ट्रैक करना चाहते हैं।
Your toilet online में तो आपको ट्रैक स्टेटस वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है। जैसे ही क्लिक करेंगे तो यहां पर आप लोग देख सकते हो उसका कंप्लीट स्टेटस आपके सामने देखने को मिल जाएगा। हमने यहां पर एक फॉर्म के लिए अप्लाई किया था। तो रिजेक्ट क्यों हुआ है। उसका रीजन भी आप यहां पर देख सकते हो पूर्व से बना हुआ है। यानी कि पहले से ही शौचालय बना हुआ है। इसलिए यहां पर रिजेक्ट हो चुका है। अगर आपका पहले से ही शौचालय बना हुआ नहीं होगा तो आपका जो फॉर्म है।
वह रिजेक्ट नहीं होगा। यहां से अप्रूव हो जाएगा और जैसे ही यहां से फॉर्म आपका अप्रूव होता है। इसके बाद दोस्तों फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा वेरिफिकेशन करने के बाद में जो योजना का पैसा है। वह आपके बैंक अकाउंट में दो किस्तों में ₹ 6000 करके ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सो इस तरह से आप लोग बहुत ही आसानी से घर बैठे ही शौचालय सहायता योजना के अंतर्गत ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं।
दोस्तों ये Your toilet online की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रया अवश्य बताएं।
PF Card के बारे में PF Card दोस्तों 10 अप्रैल 2025 से सभी कर्मचारियों के…
Upi Id Se Paisa भाइयों आज कल की धोखाधड़ी / फ्रॉड के चलते हुए लोग…
Money stolen from your Savings Account में दोस्तों मिली जानकारी के अनुसार अगर हम लोग…
Post office interest rates increased में नई ब्याज दरें जुलाई 2025 से जैसा की आप…
अपने Passport Banaye में को डिजीलाकर, आधार नंबर और आधार OTP के थ्रू अपने लेपटॉप…
Phone Hang जिन्दगी भर नहीं करेगा यदि आपके फोन में मेमोरी फुल, रैम कम, वायरस…