Yuwaon: के लिए U.P.सरकार द्वारा MSME स्वरोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक अनोखी योजना Yuwaon के लिए शुरू की गयी है। मुख्यमंत्री युआ उद्दमी विकास अभियान (सीएम युआ योजना) के तहत Yuwaon को बिना ब्याज और गारन्टी के 5 लाख तक ऋण देने के लिए कहा है।
Yuwaon की इस योजना के तहत ऋण पर 10% की छूट भी दी जायेगी। जिसमें मुख्यमंत्री U.P. ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में बैठक करके इस मिशन मोड में लागू करने के निर्देश दिए हैं।
• इस योजना का लाभ लेने के इए युवाओं की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास निर्धारित की गयी है।
• इसमें अन्य डाकूमेन्ट के साथ ही आवेदन के लिए उद्दम प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।
• किसी भी जिला और तहसील/ ब्लाकों या क्षेत्र के युआ लोग जाकर अपने सम्बन्धित डाकूमेन्ट के साथ आवेदन कर सकते हैं।
• इसके अतिरिक्त इच्छुक अभ्यार्थी/ युवक लोग किसी भी कार्यदिवस में जाकर कार्यालय अधिकारीयों से सम्पर्क कर सकते हैं।
• मुख्यमंत्री U.P. ने सभी विकास खण्ड अधिकारीयों को मार्च 2025 तक दो-दो हजार प्रशिक्षित Yuwaon को योजना का लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिए हैं।
• इसके साथ ही सम्बन्धित विभागों और बैंकों को पिछले पांच वर्षों में प्रशिक्षित युवाओं की सूंची तैयार करने को कहा है।
• योजना के तहत प्रशिक्षित Yuwaon को उनके संस्थान में ही कैम्पस इंटरव्यू और आवेदन की सुविधा दी जायेगी।
• आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए शपथ पत्र, खाता खोलने, आधार कार्ड और पैनकार्ड जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जायेंगी।
• MSME प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया की पूरी योजना को आँनलाइन किया गया है। कहीं भी पिक एन्ड चूक की व्यवस्था नहीं है।
• युवाओं को उद्दमिता से जोड़ने के लिए विभाग की तरफ से हर जिले में CA और रिटायर बैंक अधिकारीयों को तैनात किया गया है।
• जो प्रोजेक्ट के आवेदन से लेकर संचालन तक Yuwaon की मदद करेंगे। इसके आलावा उद्दमियों की मदद के लिए MSME विभाग हर जिले में 2-2 CM फेलो और कम्पूटर आपरेटर तैनात करने जा रहा है। प्रदेश में पहली बार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए एक्सपर्टस को तैनात किया जा रहा है।
• विभाग ने इस योजना को 2 फेज में लागू किया है। पहले चरण में लिए गये मूलधन/ पैनल इंटरेस्ट की पूर्ण वापसी करने वाला अभ्यार्थी दुसरे चरण के लिए पात्र होगा।
• इसके बाद वह 10 लाख रूपये तक की प्रोजेक्ट्स स्थापित करने के लिए लोन ले सकेगा।
• इसमें 7.50 लाख तक की लोन का 50 % ब्याज अनुदान 3 साल तक दिया जाएगा।
• मुख्यमंत्री उद्दमी योजना 2024-25 के आवेदन फार्म 1 जुलाई से शुरू कर दिए जायेंगे।
8. इच्छुक व्यक्ति उद्दोग विभाग की आँफीसियल वेबसाइट (http://diupmsme.upsdc.gov.in) पर अपना आवेदन कर सकेंगे। सूछ्म, लघु एवं मध्यम उद्दम मंत्रालय (MSME) से सम्बन्धित सभी मामलों के लिए भारत सरकार जिम्मेदार होगी।
• Yuwaon को इस योजना के साथ ही आवेदन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं में से किसी एक प्रशिक्षण को प्राप्त करना होगा/ होना चाहिए।
• या फिर अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल सम्बन्धित कोर्ष/ डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।• इसके आलावा आवेदन करने वाला व्यक्ति पहले से ही किसी अन्य सरकारी योजना से ऋण या पूंजी सहायता का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।
• यदि उसने पीएम स्वनिधि योजना में कोई सहायता लिया तब वह ऋण ले सकता है।
भाईयों यदि ये की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।
UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…
दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…
नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…
UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…
आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…
UPI PIN के बारे में दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…